क्या लेजर ट्रीटमेंट से कैंसर का खतरा बढ़ता है?
1 month ago
मैंने सुना है कि किसी भी लेजर ट्रीटमेंट से कैंसर का रिस्क बढ़ जाता है। मैंने तीन महीने पहले अपनी सिस्टर की वेडिंग के लिए कार्बन लेजर ट्रीटमेंट कराया था। अब मुझे डर है कि इससे मुझे इंटरनली कोई प्रॉब्लम तो नहीं होगी या मुझे कोई कैंसर का खतरा तो नहीं है।
Answers (1)
नहीं, बिल्कुल भी ऐसा नहीं है। मेरी और अन्य डॉक्टरों की 25 साल की एक्सपीरियंस के आधार पर, लेजर ट्रीटमेंट्स कभी भी किसी प्रकार के कैंसर से सीधे जुड़े नहीं पाए गए हैं।
लेजर का उपयोग अक्सर प्रीकैंसर कंडीशंस या स्किन ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है और इसका डीप टिश्यू या ऑर्गन्स तक कोई असर नहीं होता।
सभी लेजर एक स्पेसिफिक वेवलेंथ और फ्रिक्वेंसी पर काम करते हैं और ये त्वचा की सतह या थोड़े गहराई तक ही सीमित रहते हैं, जिससे डीएनए डैमेज या कैंसर बनने का कोई रिस्क नहीं रहता। इसलिए मैं नहीं मानती कि लेजर ट्रीटमेंट किसी भी तरह का कैंसर पैदा कर सकता है।
Was this answer helpful?
Was this answer helpful?