10 सेंटीमीटर का फाइब्रॉइड : क्या दवाइयों से ठीक होगा या सर्जरी ज़रूरी है?
4 weeks ago
मेरी उम्र 36 साल है। मुझे बहुत दर्द हो रहा था इसलिए डॉक्टर के पास गई। उन्होंने कहा कि मुझे 10 सेंटीमीटर का फाइब्रॉइड है। फिर MRI कराया तो पता चला कि एडेनोमायोसिस भी है। मेरे पहले से तीन बच्चे हैं और मैं और बच्चे नहीं चाहती। इसका क्या इलाज है?
Answers (1)
फाइब्रॉइड और एडेनोमायोसिस आजकल बहुत आम हो गए हैं, दोनों अक्सर साथ आते हैं। फाइब्रॉइड गर्भाशय की मांसपेशियों में एक गांठ होती है जो ज्यादातर कैंसर रहित होती है। यह बढ़ने पर अंदर की तरफ जाए तो भारी ब्लीडिंग, बाहर की तरफ जाए तो दर्द और पेशाब-मल में परेशानी पैदा करती है। कभी-कभी किडनी पर भी दबाव पड़ जाता है।
एडेनोमायोसिस इससे भी जटिल है। इसमें गर्भाशय की अंदरूनी परत मांसपेशियों में घुस जाती है और पूरा गर्भाशय फैल जाता है। फाइब्रॉइड को तो निकाल सकते हैं, लेकिन एडेनोमायोसिस बार-बार लौट आती है। चूंकि आपके बच्चे हो चुके हैं और आप और नहीं चाहतीं, तो कई अच्छे विकल्प हैं।
सबसे पहले मिरेना (एक छोटा डिवाइस) गर्भाशय में डाल सकते हैं, जो ब्लीडिंग कम करता है। अगर दर्द ज्यादा है तो ‘ग्रॉस वेजिंग’ नाम का विशेष ऑपरेशन कर सकते हैं इसमें लैप्रोस्कोपी से गर्भाशय को छोटा करके अंदरूनी परत साफ कर दी जाती है, दर्द और पीरियड्स लगभग खत्म हो जाते हैं। उम्र 36 होने से गर्भाशय निकालना आखिरी विकल्प रखें।
अपने डॉक्टर से सारी रिपोर्ट लेकर चर्चा करें। इलाज चुनते समय खुद को शामिल रखें जानें कि आपके शरीर में क्या हो रहा है और विकल्प क्या हैं। यह आपका शरीर है, सही जानकारी से सही फैसला लें। चिंता न करें, राहत जरूर मिलेगी।
Was this answer helpful?
Was this answer helpful?