क्या ये स्किनकेयर टूल्स वैज्ञानिक रूप से प्रभावी हैं?
1 month ago
आजकल आप जानते हैं कि ये गुआशा टूल्स और जेड रोलर्स भी स्किनकेयर इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हो गए हैं। आपके अनुसार ये टूल्स साइंटिफिकली कितने इफेक्टिव हैं और इनका प्राइमरी पर्पस क्या होता है?
Answers (1)
तो गुआशा टूल्स और जेड रोलर्स आजकल बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। ये मुख्य रूप से चेहरे की लिंफेटिक ड्रेनेज के लिए उपयोग किए जाते हैं। आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं, और ये लगभग 20–30% तक प्रभावी भी हो सकते हैं। लेकिन इन्हें एक स्पेसिफिक डायरेक्शन में मूव करना होता है।
अक्सर मरीज को ये नहीं पता होता कि इन्हें किस दिशा में चलाना है, और अगर इन्हें गलत दिशा में मूव किया जाए तो ये चेहरे के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। इससे चेहरे पर सूजन जैसी समस्या भी हो सकती है। इसलिए इन्हें हमेशा चेहरे की लिंफेटिक ड्रेनेज की दिशा में ही बाहर की तरफ मूव करना चाहिए।
इसलिए या तो आपको इनका सही तरीका समझने के लिए स्पेसिफिक वीडियो देखनी चाहिए या फिर किसी प्रैक्टिशनर से मिलकर सही तकनीक सीखनी चाहिए, ताकि आप इन्हें सुरक्षित और सही तरीके से इस्तेमाल कर सकें।
Was this answer helpful?
Was this answer helpful?