घुटने या कंधे की लिगामेंट चोट में पहलवान के पास जाना सही है या नहीं?
1 month ago
बहुत सारे लोग पहलवानों के पास चले जाते हैं। अगर घुटने या कंधे में लिगामेंट की चोट या मोच आ गई हो तो उनके पास जाना चाहिए या नहीं?
Answers (1)
पहलवानों के पास जाना बिल्कुल नहीं चाहिए, भले ही वे ताकतवर लगें या लोकल इलाज का दावा करें वे बिना मेडिकल डिग्री के जोर-जबरदस्ती मालिश या पैर मोड़ने जैसी चीजें करते हैं, जिससे छोटी मोच बड़ा लिगामेंट टियर, फ्रैक्चर या स्थायी डैमेज बन जाती है, और फिर अस्पताल का बिल बहुत बढ़ जाता है।
अगर घुटने या कंधे में लिगामेंट चोट लगी है तो सीधे स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट या ऑर्थोपेडिक सर्जन के पास जाएं, जो वैलिड डिग्री (MS Ortho) और अनुभव वाले हों वे पहले X-ray/MRI से सही डायग्नोसिस करेंगे, आराम/फिजियो/ब्रेसिंग से शुरुआत करेंगे और जरूरत पड़े तो आर्थ्रोस्कोपी या रिपेयर सर्जरी करेंगे। कमर दर्द हो तो स्पाइन सर्जन या न्यूरोसर्जन, घुटना घिसाव हो तो जॉइंट रिप्लेसमेंट एक्सपर्ट सही डॉक्टर चुनें ताकि जल्दी और सस्ते में ठीक हो जाएं।
Was this answer helpful?
Was this answer helpful?