phone icon in white color

Call Us

Book Appointment

S

ACL सर्जरी की कीमत हर जगह अलग क्यों होती है?

2 months ago

मेरा ACL टुटा हुआ है और इसकी सर्जरी की कीमत अलग‑अलग जगह बहुत अलग क्यों है? कोई आयुष्मान कार्ड से सस्ता कर रहा है, आप इतनी महंगी क्यों करते हो?

Asked By Sambhav | Male | Age 46

1 View

Like

Share

2 months ago

Answers (1)

Dr. Manu Bora

MBBS, MS-Orthopedics | 20 Years Experience Overall

Answered 15/11/2025

सर्जरी एक नाम है, पर उसके अंदर क्या‑क्या यूज़ होता है, उससे क्वालिटी और कीमत दोनों बदल जाते हैं। सस्ती सर्जरी में आमतौर पर कमजोर या मीडियम स्ट्रेंथ ग्राफ्ट (अक्सर हैमस्ट्रिंग), हड्डी में बड़े छेद, साधारण ड्रिल और सस्ते स्क्रू/फिक्स‑लूप बटन लगाए जाते हैं  इनसे शुरुआती खर्च कम होता है, लेकिन हड्डी ज्यादा कटती है, दर्द और रिकवरी टाइम बढ़ सकता है और फेलियर (दोबारा ढीला होना) का रिस्क भी तुलनात्मक रूप से ज्यादा माना जाता है।

एडवांस और महंगी सर्जरी में ज़्यादातर  ग्राफ्ट (जैसे क्वाड्रिसेप्स टेंडन), छोटे चीरे के लिए स्पेशल हार्वेस्टर, हड्डी कम काटने वाले टूल, एडजस्टेबल हाई‑क्वालिटी बटन और साथ में इंटरनल ब्रेस जैसी टेक्निक यूज़ होती है, जिससे ग्राफ्ट को अंदर से सपोर्ट मिलता है, बाहर भारी ब्रेस की कम जरूरत पड़ती है, दर्द कम, जल्दी घुटना मुड़ता है, जल्दी वॉक/जॉग शुरू हो पाती है और फेलियर रेट काफी कम हो जाता है  लेकिन ये सब इम्प्लांट्स और इंस्ट्रूमेंट्स सिंगल‑यूज, इम्पोर्टेड और पेटेंटेड होते हैं, इसलिए कॉस्ट बढ़ती है।

कम कीमत वाली ACL सर्जरी बेसिक काम चलाऊ लेवल की हो सकती है, जबकि महंगी सर्जरी में बेहतर ग्राफ्ट, बेहतर फिक्सेशन, कम बोन डैमेज और तेज़/सेफ रिकवरी के लिए पैसा लग रहा होता है। आपके लिए क्या सही है, ये आपकी उम्र, एक्टिविटी (सिर्फ चलना या स्पोर्ट्स में वापसी), बजट और एक्सपेक्टेशन पर निर्भर करता है अपने डॉक्टर से साफ‑साफ पूछिए कौन‑सा ग्राफ्ट, कौन‑सा इम्प्लांट, कौन‑सी टेक्निक और रिहैब प्लान यूज़ होगा तभी दाम नहीं, पूरी क्वालिटी को देखकर फैसला ले पाएंगे।

Was this answer helpful?

Was this answer helpful?