पायलोनाइडल साइनस का सही इलाज क्या है? क्या सर्जरी ज़रूरी होती है?
3 weeks ago
मेरे को डॉक्टर ने पायलोनाइडल साइनस डायग्नोस किया है और उसके लिए सर्जरी सजेस्ट की है। क्या ये सही ट्रीटमेंट है?
Answers (1)
जी हां, पायलोनाइडल साइनस में सर्जरी या कोई प्रोसीजर ही सही और डेफिनिटिव ट्रीटमेंट माना जाता है। ये बीमारी पाइल्स या फिशर से अलग होती है और आमतौर पर टेल बोन यानी सैक्रल एरिया के पास होती है, जहां एक या एक से ज़्यादा छोटी ओपनिंग बन जाती हैं, जिनसे पस, ब्लडी या वॉटरी डिस्चार्ज आ सकता है और कभी-कभी दर्द व सूजन भी हो जाती है।
चूंकि इसमें अंदर एक साइनस ट्रैक और इंफेक्शन का सोर्स रहता है, इसलिए सिर्फ दवाओं से ये पूरी तरह ठीक नहीं होता। सर्जरी या लेज़र प्रोसीजर के ज़रिए उस इंफेक्टेड साइनस को खत्म किया जाता है ताकि वो सही से भर सके और दोबारा प्रॉब्लम न हो। किस तरह का प्रोसीजर करना है, ये बीमारी की सीवियरिटी और प्रेज़ेंटेशन पर डिपेंड करता है।
Was this answer helpful?
Was this answer helpful?