गले की लगातार खराश: क्या यह टॉन्सिल या थायरॉयड की वजह से हो सकती है?
2 months ago
मेरे गले में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार खराश बनी हुई है। मैंने कई सिरप और घरेलू नुस्खे ट्राई किए लेकिन आराम नहीं मिला। क्या ये टॉन्सिल या थायरॉयड की वजह से हो सकता है?
Answers (1)
आपके गले में लगातार खराश का होना कई कारणों से हो सकता है। आमतौर पर यह टॉन्सिल (tonsils) की सूजन या संक्रमण की वजह से होता है, जैसे टॉन्सिलाइटिस, लेकिन कभी-कभी थायरॉयड (thyroid) की समस्या भी गले में असुविधा या खराश का कारण बन सकती है, खासकर अगर थायरॉयड में गांठ या सूजन हो।
कुछ बातें ध्यान देने योग्य हैं:
-
अगर गले में दर्द, लालिमा, सर्दी या बुखार है – ज़्यादातर यह टॉन्सिल की समस्या हो सकती है।
-
अगर गले में गांठ, आवाज में बदलाव, या निगलने में दिक्कत है – थायरॉयड या किसी अन्य गर्दन की समस्या भी हो सकती है।
-
लगातार लक्षण होने पर घर के सिरप या नुस्खे पर्याप्त नहीं होते।
Was this answer helpful?
Was this answer helpful?