phone icon in white color

Call Us

Book Appointment

H

हायलूरोनिक एसिड, नियासिनामाइड और रेटिनॉल : कब, कैसे और किसके लिए उपयोगी?

3 months ago

आजकल स्किनकेयर इंडस्ट्री एक बूमिंग मार्केट बन चुकी है, और हमें हर जगह ऐसे प्रोडक्ट्स देखने को मिलते हैं जिनमें हायलूरोनिक एसिड, नियासिनामाइड, रेटिनॉल जैसे कंपोनेंट्स होते हैं। आपकी राय में ये कितने प्रभावी होते हैं और किसके लिए उपयुक्त रहते हैं?

Asked By Himanshi | Female | Age 30

5 Views

Like

Share

3 months ago

Answers (1)

Dr. Chandni Jain

MBBS, MD-Dermatology, Venereology | 9 Years Experience Overall

Answered 04/11/2025

आजकल स्किनकेयर इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ रही है और हमें ऐसे कई प्रोडक्ट्स देखने को मिलते हैं जिनमें हायलूरोनिक एसिड, नियासिनामाइड, रेटिनॉल, सैलिसिलिक एसिड और ग्लाइकोलिक एसिड जैसे एक्टिव इंग्रीडिएंट्स शामिल होते हैं।

ये कंपोनेंट्स वास्तव में प्रभावी होते हैं, लेकिन इनका असर पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी स्किन टाइप क्या है और आप उन्हें कैसे इस्तेमाल करते हैं। जिन लोगों की त्वचा ऑयली होती है, उनके लिए नियासिनामाइड, रेटिनॉल और सैलिसिलिक एसिड ज्यादा फायदेमंद होते हैं क्योंकि ये ऑयल कंट्रोल, एक्ने और ओपन पोर्स में मदद करते हैं।

वहीं जिनकी त्वचा ड्राई होती है, उनके लिए हायलूरोनिक एसिड और ग्लाइकोलिक एसिड उपयुक्त रहते हैं क्योंकि ये त्वचा को हाइड्रेशन देते हैं और टेक्सचर में सुधार करते हैं।

इसलिए कोई भी एक्टिव इंग्रीडिएंट इस्तेमाल करने से पहले एक योग्य स्किन एक्सपर्ट या डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेना जरूरी है ताकि आपके स्किन टाइप के अनुसार सही और सुरक्षित स्किनकेयर रूटीन बनाया जा सके।

Early consultation prevents surgery in many cases!

Early consultation prevents surgery in many cases!