बच्चों में टॉन्सिल की सर्जरी जरूरी है या यह उम्र के साथ अपने आप ठीक हो जाते हैं?
2 months ago
मेरे बेटे (10 साल) को बार-बार गले में दर्द और बुखार हो जाता है। डॉक्टर ने कहा टॉन्सिल बढ़े हुए हैं। क्या बच्चों में टॉन्सिल सर्जरी जरूरी होती है या ये उम्र के साथ अपने आप ठीक हो जाते हैं?
Answers (1)
बच्चों में टॉन्सिल अक्सर बढ़े रहते हैं, और कई बार ये उम्र के साथ धीरे-धीरे छोटे हो जाते हैं। हर बच्चे में सर्जरी की जरूरत नहीं होती। आम तौर पर डॉक्टर तब सर्जरी की सलाह देते हैं जब टॉन्सिल बार-बार संक्रमण कर रहे हों, बहुत बड़े हों जिससे खाना या सांस लेने में दिक्कत हो, या लगातार बुखार और गले में दर्द हो रहा हो।
अगर आपके बेटे के लक्षण केवल कभी-कभार आते हैं और सामान्य समय में ठीक रहते हैं, तो डॉक्टर अक्सर सिर्फ निगरानी और दवाइयों से इलाज करते हैं। नियमित चेकअप और संक्रमण के दौरान उचित इलाज से बच्चों की स्थिति को संभाला जा सकता है। सर्जरी सिर्फ तभी ज़रूरी होती है जब यह रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करने लगे।
Was this answer helpful?
Was this answer helpful?