रात वाला घुटने का दर्द : कारण, सावधानियां और सही उपाय
1 month ago
अगर मुझे रात में घुटने में दर्द होता है और दर्द की वजह से मेरी नींद खुल जाती है, तो मुझे क्या करना चाहिए?
Answers (1)
अगर घुटने के दर्द से आपकी नींद बार‑बार खुल रही है, तो यह सिर्फ हल्का घिसाव नहीं, बल्कि घुटने का ज़्यादा घिस जाना, इन्फेक्शन, गाउट या रूमेटॉइड आर्थराइटिस जैसी किसी सीरियस प्रॉब्लम का संकेत हो सकता है।
ऐसे में सिर्फ दर्द की गोली लेने के बजाय आपको घुटने का एक्स‑रे, ज़रूरत हो तो एमआरआई और कुछ बेसिक ब्लड टेस्ट (CBC, ESR, CRP, यूरिक एसिड, रूमेटॉइड फैक्टर, Anti‑CCP आदि) जरूर कराने चाहिए, ताकि असली कारण पकड़ में आए और उसी हिसाब से इलाज किया जा सके।
अगर रिपोर्ट में बहुत ज़्यादा घिसाव दिखे और आप नी रिप्लेसमेंट से बचना चाहें, तो रीजेनरेटिव मेडिसिन (जैसे PRP या स्टेम‑सेल इंजेक्शन) और नियमित एक्सरसाइज़ की मदद से कई मामलों में दर्द काफी हद तक कम किया जा सकता है, हालांकि हर केस में इसका असर अलग‑अलग होता है।
Was this answer helpful?
Was this answer helpful?