phone icon in white color

कॉल करें

अपॉइंटमेंट बुक करें

Our Iui Doctors

USFDA Approved Procedures - Pristyn CareUSFDA
Approved Procedures
Minimal cuts and pain - Pristyn CareMinimal cuts and pain
Insurance Paperwork Support - Pristyn CareInsurance
Paperwork Support
1 Day Procedure - Pristyn Care1 Day
Procedure

IUI ट्रीटमेंट क्या है?

आईयूआई ट्रीटमेंट (Intrauterine insemination) एक प्रकार का फर्टिलिटी ट्रीटमेंट है जिसमें स्पर्म को आर्टिफिशियल रूप से महिला के गर्भाशय तक पहुंचाया जाता है। जब महिला प्राकृतिक तरीके से गर्भ धारण करने की कोशिश करती है तो स्पर्म योनि से गुजरते हुए गर्भाशय ग्रीवा और फिर गर्भाशय में जाता है। इसके बाद यह फैलोपियन ट्यूब में जाता है। जब महिला या पुरुष में किसी प्रकार का प्रजनन विकार रहता है तो महिला प्राकृतिक रूप से गर्भवती नहीं हो पाती है। ऐसे में IUI ट्रीटमेंट के माध्यम से स्पर्म को सीधा गर्भाशय तक पहुंचा दिया जाता है जिससे यह अण्डों तक आसानी से पहुंच पाता है। अगर प्राकृतिक रूप से महिला गर्भ धारण नहीं कर पा रही है तो IUI ट्रीटमेंट से यह संभव हो सकता है।

अपॉइंटमेंट बुक करें
i
i
i
i
i

To confirm your details, please enter OTP sent to you on *

i

ओवरव्यू

TAGS

जरुरत

फैलोपियन ट्यूब में किसी प्रकार का ब्लॉकेज

सर्वाइकल कैनाल में असामान्यता

PCOS

ओवुलेशन में दिक्कत

महिला या पुरुष का बाँझ होना

एंडोमेट्रियोसिस का एडवांस स्टेज

पुरुष के स्पर्म की गतिशीलता में कमी

Pristyn Care ही क्यों?

सर्वश्रेष्ठ इन-क्लास सुविधाएं

अनुभवी सर्जन

ब्याज मुक्त आसान ईएमआई

इंटरेस्ट फ्री EMI

फुल केयर ट्रीटमेंट

IUI ट्रीटमेंट की पात्रता

सिंगल महिलाएं जो गर्भवती होना पसंद करती हैं

प्रजनन अंगों की सामान्य स्थिति के बाद भी गर्भ धारण करने में विफलता

एक या दो साल से सेक्स करते आने के बावजूद गर्भधारण में दिक्कत

उपचार

Curing infertility with IUI treatment

undefinedप्रक्रिया

IUI की प्रक्रिया फर्टिलिटी क्लीनिक में की जाती है। अगर आप किसी स्पर्म डोनर के स्पर्म से गर्भ धारण करना चाहती हैं तो डोनर के स्पर्म को फ्रीज करके उसे इन्सेमिनेशन के लिए तैयार किया जाएगा। अगर आप अपने पार्टनर के स्पर्म से गर्भवती होना चाहती है तो आपके पार्टनर के स्पर्म का मूल्यांकन किया जाएगा।इस प्रक्रिया के लिए पुरुष घर से ही एक किट में स्पर्म भरकर क्लीनिक ला सकता है, लेकिन स्पर्म एक घंटे से पहले क्लीनिक पहुंच जाना चाहिए। जब तक स्पर्म क्लीनिक नहीं पहुंच जाता तब तक उसे रूम टेंपरेचर में रखना चाहिए। क्लीनिक में स्पर्म की धुलाई होती है और उसमें मौजूद सभी अशुद्धियों को निकाल दिया जाता है। केवल वही गुण छोड़े जाते हैं जो महिला के गर्भधारण के लिए जरूरी होते हैं।इसके बाद डॉक्टर महिला के ग्रीवा (Cervix) की जांच करेंगे। महिला को सीधा लेटना होता है और डॉक्टर एक उपकरण (स्पेकुलम) के माध्यम से महिला के योनि को धीरे-धीरे खोलते हैं। इसके बाद कैथिटर (catheter) की मदद से स्पर्म को गर्भाशय के अन्दर डाल दिया जाता है। स्पर्म को सीधा गर्भाशय के भीतर डाला जाता है इसलिए इसके बाहर गिरने की कोई संभावना नहीं होती है।

Pristyn Care क्यों चुनें?

Delivering Seamless Surgical Experience in India

01.

Pristyn Care कोविड-फ्री है

हमारी क्लीनिक में मरीज की सेहत और सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए हमारी सभी क्लिनिक और हॉस्पिटल को नियमित रूप से सैनेटाइज किया जाता है।

02.

सर्जरी के दौरान सहायता

हम हर मरीज को एक केयर बड्डी उपलब्ध कराते हैं जो एडमिशन से लेकर डिस्चार्ज की प्रक्रिया तक हॉस्पिटल से जुड़े सभी पेपरवर्क को पूरा करता है। साथ ही, मरीज की जरूरतों का खास ध्यान रखता है।

03.

अच्छी टेक्नोलॉजी के साथ मेडिकल सहायता

सर्जरी से पहले होने वाली सभी चिकित्सीय जाँच में रोगी को मेडिकल सहायता दी जाती है। हमारी क्लीनिक में बीमारियों का उपचार के लिए लेजर एवं लेप्रोस्कोपिक प्रक्रियाओं का उपयोग होता है, जो USFDA द्वारा प्रमाणित हैं।

04.

सर्जरी के बाद देखभाल

सर्जरी के बाद फॉलो-अप मीटिंग की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही, मरीज को डाइट चार्ट और आफ्टरकेयर टिप्स दी जाती है ताकि उनकी रिकवरी जल्दी हो।

mobile in hand ABHA Pristyn Careanup soni image pointing to download pristyncare mobile app

अधिकांश पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या आईयूआई ट्रीटमेंट के जरिए किसी एक जेंडर का चुनाव किया जा सकता है?

expand icon

IUI ट्रीटमेंट के बाद क्या करना चाहिए?

expand icon

IUI ट्रीटमेंट के कितने दिन बाद इम्प्लांटेशन होता है?

expand icon

स्पर्म वाश का क्या मतलब है?

expand icon

Cities Where We Treat Iui

IUI ट्रीटमेंट सबसे बेहतरीन विकल्प कब होता है?

  • पुरुष बांझपन – यदि पुरुष पर्याप्त मात्रा में शुक्राणु का उत्पादन करने में असमर्थ है या शुक्राणु में आवश्यक गतिशीलता की कमी है, तो आईयूआई उपचार सबसे अच्छा विकल्प है।
  • अस्पष्ट बांझपन – कई बार पुरुष और महिला दोनों पूरी तरह स्वस्थ होते हैं, लेकिन फिर भी महिला गर्भधारण नहीं कर पाती है। ऐसे में जब प्रजनन दवाइयां भी असर नहीं करती तो IUI ट्रीटमेंट की सहायता लेना चाहिए।
  • दर्दनाक सेक्स – कई महिलाओं को गर्भाशय या डिम्बग्रंथि से जुड़ी समस्याएं होती हैं जिसके कारण सेक्स के दौरान उन्हें तेज दर्द होता है। हालांकि, संभोग के दौरान दर्द के और कारण हो सकते है। ऐसे में महिला IUI ट्रीटमेंट के द्वारा बिना दर्द के गर्भ धारण कर पाती है।

IUI ट्रीटमेंट की पूरी प्रक्रिया

  • डॉक्टर पुरुष और महिला के स्वास्थ्य का मूल्यांकन करेंगे।
  • आपको रक्त परीक्षण और अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराने के लिए कहा जा सकता है।
  • डॉक्टर कुछ दवाइयों का सेवन करने को कह सकते हैं। यह दवाइयां अंडों के उत्पादन को तेज कर देती हैं जिससे गर्भधारण करने में आसानी होती है।
  • कुछ दिनों बाद महिला को दोबारा से क्लीनिक बुलाया जाएगा ताकि महिला के पीरियड्स के बाद दोबारा से सभी जरूरी परीक्षण किए जा सकें।
  • डॉक्टर महिला के अंडाशय की जांच करेंगे कि, वो सही मात्रा में अंडों का उत्पादन कर रहे हैं या नहीं।
  • अब महिला के साथी या स्पर्म डोनर से स्पर्म कलेक्ट किया जाएगा।
  • शुक्राणुओं की गंदगी हटाने के लिए इन्हें वाश किया जाएगा, ताकि शुक्राणु आसानी से अंडे तक पहुंच सकें।
  • एक स्पेकुलम का उपयोग करते हुए डॉक्टर आपके गर्भाशय ग्रीवा को खोल देगा और एक लंबे स्टेराइल ट्यूब (sterile tube) के जरिए स्पर्म को गर्भाशय तक पहुंचाया जाएगा।इसके बाद महिला को लगभग 30 मिनट तक लेटने के लिए कहा जाएगा।
  • IUI उपचार प्रक्रिया इसी के साथ समाप्त होती है। आप घर जा सकते हैं और उपचार के बाद अपना नियमित काम कर सकते हैं।

Pristyn Care में कराएं IUI ट्रीटमेंट

Pristyn Care IUI ट्रीटमेंट के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। हमारे अनुभवी फर्टिलिटी डॉक्टर आपको बेस्ट आईयूआई ट्रीटमेंट देते हैं जिससे महिला आसानी से गर्भधारण कर पाती है। हमारे अनुभवी डॉक्टर आईयूआई ट्रीटमेंट के सक्सेस रेट को कई गुना बढ़ा देते हैं।ट्रीटमेंट के पहले और बाद तक हम आपका ख्याल रखते हैं और आपको उन सभी आवश्यक सावधानियों से परिचित कराते हैं जो एक स्वस्थ बच्चे के जन्म के लिए आवश्यक है। आप उपचार की लागत नो कॉस्ट EMI के जरिए आसानी से दे सकते हैं।

+ Read More