IUI ट्रीटमेंट क्या है?
आईयूआई ट्रीटमेंट (Intrauterine insemination) एक प्रकार का फर्टिलिटी ट्रीटमेंट है जिसमें स्पर्म को आर्टिफिशियल रूप से महिला के गर्भाशय तक पहुंचाया जाता है। जब महिला प्राकृतिक तरीके से गर्भ धारण करने की कोशिश करती है तो स्पर्म योनि से गुजरते हुए गर्भाशय ग्रीवा और फिर गर्भाशय में जाता है। इसके बाद यह फैलोपियन ट्यूब में जाता है। जब महिला या पुरुष में किसी प्रकार का प्रजनन विकार रहता है तो महिला प्राकृतिक रूप से गर्भवती नहीं हो पाती है। ऐसे में IUI ट्रीटमेंट के माध्यम से स्पर्म को सीधा गर्भाशय तक पहुंचा दिया जाता है जिससे यह अण्डों तक आसानी से पहुंच पाता है। अगर प्राकृतिक रूप से महिला गर्भ धारण नहीं कर पा रही है तो IUI ट्रीटमेंट से यह संभव हो सकता है।