निर्देश (Instruction)
- टाइट-फिटिंग कपड़े पहनने से बचें।
- रोज अंडरगार्मेंट्स बदलें।
- कॉटन के अंडरगार्मेंट्स पहनें।
- केमिकल और परफ्यूम्ड साबुन और दूसरी चीजों का इस्तेमाल प्राइवेट पार्ट्स पर न करें।
- योनि के अंदर कोई चीज सफाई के लिए नहीं डालें। (Douching)
- डॉक्टर की सलाह पर ही टैम्पोन का इस्तेमाल करें।
हावड़ा में सेक्स के दौरान दर्द का इलाज
कई महिलाएं जानकारी की कमी से सेक्स के दौरान दर्द को पहचान नहीं पाती जिससे इलाज के लिए सेक्स के दौरान दर्द के इलाज के लिए क्लीनिक नहीं जा पाती। सेक्स के दौरान दर्द होने पर कई तरह की प्रॉब्लम्स आती हैं जैसे कि बार-बार पेशाब आना। महिलाओं के लिए इस बारे में खुल कर बात करना मुश्किल होता हैं। महिलाएं ये सोचती हैं कि सेक्स में दर्द होता ही है। लेकिन ये एक भ्रम है, हमेशा सेक्स के दौरान दर्द हो ये जरूरी नहीं है। अगर आप सेक्स के दौरान असहनीय दर्द महसूस कर रही हैं तो डॉक्टर से इस बारे में बात जरूर करें। हो सकता है, ये किसी बीमारी का लक्षण हो। ऐसा हो तो जरा भी लापरवाही न करें। अगर आपको सेक्स के दौरान दर्द होने का कोई भी लक्षण दिखाई दें तो हावड़ा में सेक्स के दौरान दर्द का इलाज करवाया जा सकता है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हावड़ा में सेक्स के दौरान दर्द के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ली जा सकती है। Pristyn Care से जुड़े हावड़ा में सेक्स के दौरान दर्द के इलाज के लिए बेस्ट सर्जन मौजूद हैं। इनसे सलाह लेकर हावड़ा में सेक्स के दौरान दर्द का इलाज करवाया जा सकता हैं। प्रिस्टीन केयर हावड़ा सेक्स के दौरान दर्द के इलाज के लिए बेहतर अस्पताल है, जहां जाकर आप सेक्स के दौरान दर्द होने से जुड़ी जानकारी ले सकती हैं। हावड़ा में सेक्स के दौरान दर्द के इलाज का खर्च ज्यादा नहीं है बल्कि अनुमानित कीमतों से कम है। इस परेशानी को फालतू खर्च समझ कर महिलाओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। Pristyn Care हावड़ा सेक्स के दौरान दर्द के इलाज के लिए बेहतर क्लीनिक है, जहां Patient के नाम और पहचान से जुड़े मामलों में गोपनीयता (Confidential) रखी जाती है। बेस्ट ट्रीटमेंट के लिए आप प्रिस्टीन केयर हावड़ा में सेक्स के दौरान दर्द का इलाज करवा सकती हैं। प्रिस्टीन केयर Patient के नाम और उनसे जुड़ी जानकारी के बारे में गोपनीयता और इलाज में सावधानियां बरतता है।
में सेक्स के दौरान दर्द का इलाज
प्रिस्टीन केयर हावड़ा में सेक्स के दौरान दर्द के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर एंटीबायोटिक और लाइफस्टाइल में बदलाव कर सेक्स के दौरान दर्द का इलाज करते हैं। इससे रूटीन लाइफ में छोटी-छोटी दिक्कतों का सामना करने वाली महिलाओं को फायदा होता हैं। प्रिस्टीन केयर में कई तरह की समस्याओं के लिए सर्जरी की जाती है। प्रिस्टीन केयर हावड़ा में सेक्स के दौरान दर्द का इलाज किया जाता है। प्रिस्टीन केयर में सिर्फ दवाइयां और सर्जरी ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर मानसिक रूप से काउंसलिंग की जाती है। प्रिस्टीन केयर हावड़ा में डॉक्टर महिला को अपने पार्टनर के साथ सहज होने में मदद करते हैं। हावड़ा में सेक्स के दौरान दर्द के इलाज के लिए क्लीनिक में इलाज के बाद डाइट में किसी चीज को लेने से मना नहीं किया जाता है लेकिन जितना हो सके, healthy डाइट लेना चाहिए ताकि मन शांत और पॉजिटिव रहे।
List of Pain During Intercourse Doctors in Howrah
| 1 | Dr. Seema Surana | 61267 | 4.5 | 20 + Years | LB 10, EM Bypass, Sec III, Bidhannagar Kolkata | अपॉइंटमेंट बुक करें |
| 2 | Dr Amrita Chaudhuri | 68092 | 4.5 | 14 + Years | LB 10, EM Bypass, Sec III, Bidhannagar Kolkata | अपॉइंटमेंट बुक करें |
| 3 | Dr. Priya Tiwari | 74875 | 4.5 | 9 + Years | 55B/1, Dilkhusa St, Park Circus, Kolkata | अपॉइंटमेंट बुक करें |