एनोवेट क्रीम से खून क्यों नहीं रुक रहा? क्या आगे इलाज ज़रूरी है?
1 month ago
मैं एनोवेट क्रीम इस्तेमाल कर रहा हूं, लेकिन कभी-कभी ब्लीडिंग हो जाती है। क्या ये ऑइंटमेंट से ठीक हो जाएगा या मुझे कोई और ट्रीटमेंट की ज़रूरत है?
Answers (1)
मोशन के दौरान ब्लीडिंग होने के कई कारण हो सकते हैं, और यह ज़रूरी नहीं है कि हर बार ब्लीडिंग सिर्फ फिशर या पाइल्स की वजह से ही हो। एनोवेट जैसी क्रीम आमतौर पर लक्षणों से राहत देने के लिए दी जाती है और अगर ब्लीडिंग पाइल्स या हल्के फिशर की वजह से है, तो इससे कुछ आराम मिल सकता है।
लेकिन ब्लीडिंग के अन्य कारण भी हो सकते हैं, जैसे पॉलिप, रेक्टल अल्सर या कभी-कभी गंभीर समस्याएं जैसे एनल या एनोरेक्टल कैंसर। इसलिए अगर ब्लीडिंग बार-बार हो रही है, तो सिर्फ मलहम पर निर्भर रहना सही नहीं है।
ऐसे मामलों में डॉक्टर द्वारा फिजिकल एग्जामिनेशन बहुत ज़रूरी होता है, जिसमें पीआर एग्जामिनेशन और प्रोक्टोस्कोपी की जाती है ताकि ब्लीडिंग का सही कारण पता चल सके। उम्र ज़्यादा होने या परिवार में कैंसर की हिस्ट्री होने पर आगे चलकर कोलोनोस्कोपी की सलाह भी दी जा सकती है।
सही जांच के बाद ही यह तय किया जाता है कि सिर्फ दवा से इलाज होगा या किसी और ट्रीटमेंट की ज़रूरत है।
Was this answer helpful?
Was this answer helpful?