पाइल्स बिना सर्जरी ठीक हो सकते हैं? सुरक्षित सर्जरी के ऑप्शन्स क्या हैं?
1 month ago
क्या पाइल्स बिना सर्जरी के ठीक हो सकते हैं? मैं सर्जरी से डरता हूं। अगर सर्जरी ज़रूरी हो, तो पाइल्स के लिए सबसे सेफ सर्जिकल ऑप्शन कौन-से हैं?
Answers (1)
पाइल्स का इलाज हर मरीज में अलग-अलग होता है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि पाइल्स की ग्रेडिंग क्या है, लक्षण कितने गंभीर हैं, ब्लीडिंग कितनी और कितनी बार हो रही है, दर्द है या नहीं और समस्या कितने समय से चल रही है।
अगर शुरुआती स्टेज में हल्की ब्लीडिंग, कम दर्द, लंप बाहर न आना और कभी-कभी कॉन्स्टिपेशन के बाद समस्या हो रही है, तो ऐसे मामलों में बिना सर्जरी भी इलाज संभव है, जिसमें दवाइयां, मलहम, गुनगुने पानी में बैठना, फाइबर युक्त डाइट, पानी ज़्यादा पीना और कॉन्स्टिपेशन से बचाव शामिल है।
लेकिन जिन मरीजों को लंबे समय से दिक्कत है, बार-बार या ज्यादा ब्लीडिंग होती है, दर्द बढ़ता जा रहा है, लंप बाहर आने लगा है या दवाओं से राहत नहीं मिल रही, ऐसे मामलों में सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। सर्जरी से पहले पूरी जांच, ब्लड टेस्ट, ईसीजी और एनेस्थीसिया फिटनेस की जाती है, इसलिए यह सुरक्षित होती है।
सर्जरी के विकल्पों में पारंपरिक ओपन सर्जरी होती है, जिसमें कट लगने के कारण दर्द और हीलिंग में समय लगता है, जबकि लेजर और स्टेपलर जैसी एडवांस या मिनिमली इनवेसिव सर्जरी में बाहर कोई घाव नहीं होता, दर्द कम रहता है और रिकवरी जल्दी होती है।
इसलिए पाइल्स बिना सर्जरी भी ठीक हो सकते हैं, लेकिन अगर जरूरत पड़े तो लेजर और स्टेपलर सर्जरी आज के समय में सेफ और बेहतर विकल्प माने जाते हैं।
Was this answer helpful?
Was this answer helpful?