क्या Cataract Surgery से पहले शुगर लेवल कंट्रोल होना ज़रूरी है?
2 months ago
कई बार कहा जाता है कि cataract surgery के लिए आपका शुगर लेवल एक निश्चित स्तर पर होना चाहिए। क्या यह सच है? डायबिटिक मरीजों के लिए क्या प्रोसेस होता है?
Answers (1)
हमारे अस्पताल में यह नियम है कि यदि कोई डायबिटिक मरीज आता है और उसका शुगर अनकंट्रोल्ड है तो पहले हम उसे डायबिटोलॉजिस्ट के पास ले जाकर शुगर का पूरा कंट्रोल कराते हैं, तभी सर्जरी करते हैं। ऑपरेशन से ठीक पहले भी शुगर लेवल चेक किया जाता है, और जब तक शुगर 200 से कम नहीं होता, तब तक ऑपरेशन नहीं किया जाता।
अगर अनकंट्रोल्ड डायबिटीज के साथ सर्जरी की जाए तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही, अगर मरीज की आंखों की तकलीफ (जैसे retina पर असर) पर ध्यान न दिया जाए, तो cataract सर्जरी के बाद macular edema (सीएसएमई) यानी retina में सूजन हो सकती है, जिससे नजर कम हो जाती है। इसे ठीक करने के लिए आंख में इंजेक्शन लगाए जाते हैं ताकि सूजन कम हो और नजर वापस आ सके।
इसलिए डायबिटिक मरीजों के लिए पहले शुगर कंट्रोल और retina की जांच बहुत जरूरी है, जिससे surgery से बेहतर नतीजा मिलता है।
Was this answer helpful?
Was this answer helpful?