Cataract का ऑपरेशन कितना समय लेता है और रिकवरी कितनी जल्दी होती है?
1 month ago
Cataract का ऑपरेशन कितना टाइम लेता है? क्या लोगों को अस्पताल में कई दिन ठहरना पड़ता है? और आजकल की टेक्नोलॉजी से रिकवरी कितनी जल्दी होती है?
Answers (1)
आज के समय में Cataract की सर्जरी लगभग 5 से 5½ मिनट में पूरी हो जाती है। मरीज को हम अस्पताल में करीब 2 से ढाई घंटे रखते हैं, ताकि पूरी तरह से देख सकें। रिकवरी बहुत तेज होती है, आमतौर पर अगले ही दिन मरीज बिल्कुल सामान्य महसूस करता है।
अपने रोजमर्रा के काम बिना किसी बाधा के कर सकते हैं। बस थोड़ी सावधानी बरतनी होती है जैसे साफ-सफाई का ध्यान रखना और गंदे हाथ या कपड़े से बचना।
यह ऑपरेशन बिना सिले हुए लेजर से किया जाता है, इसलिए पट्टी भी नहीं लगती। ऑपरेशन के बाद आप टीवी देख सकते हैं, मोबाइल या कंप्यूटर इस्तेमाल कर सकते हैं, ड्राइविंग कर सकते हैं, नहा भी सकते हैं। कोई खास रोक-टोक नहीं होती।
आज की टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है कि हम Cataract का इलाज बेहद आसान और प्रभावी तरीके से कर पाते हैं। इस आधुनिक सर्जरी से मरीजों को बहुत बेहतर और साफ नजर मिलती है, जो उनकी जिंदगी को आसान और खुशहाल बनाती है।
Was this answer helpful?
Was this answer helpful?