क्या IVF ही आख़िरी विकल्प है?
1 month ago
डॉक्टर, अगर मैं या कोई कपल नैचुरली कंसीव नहीं कर पा रहे हैं, तो क्या IVF ही एकमात्र तरीका है? या फिर इसके अलावा भी कुछ और ट्रीटमेंट्स होते हैं जिनसे प्रेगनेंसी हो सकती है?
Answers (1)
नहीं, IVF अकेला ऑप्शन नहीं है। इंफर्टिलिटी के कई कारण हो सकते हैं और उसी के हिसाब से अलग-अलग ट्रीटमेंट्स उपलब्ध होते हैं। जैसे कुछ मामलों में सिर्फ ओवुलेशन इंडक्शन यानी ऐसी दवाइयाँ देकर अंडे रिलीज करवाए जाते हैं जिससे प्रेगनेंसी नैचुरली हो सकती है।
कुछ मामलों में IUI किया जाता है, खासकर तब जब पुरुष के स्पर्म की क्वालिटी या काउंट कम हो या स्पर्म्स जीरो हों और डोनर सीमन की जरूरत पड़े। ऐसे में IVF की जरूरत नहीं होती क्योंकि IUI से भी प्रेगनेंसी संभव है।
वहीं, अगर महिला की ट्यूब्स ब्लॉक्ड हैं तो पहले उन्हें ओपन किया जा सकता है और उसके बाद नैचुरल प्रेगनेंसी की कोशिश की जाती है। अगर यूटरस में फाइब्रोइड या कोई और ग्रोथ है जिसकी वजह से प्रेगनेंसी नहीं हो रही, तो उस ग्रोथ को हटाने के बाद भी बिना IVF के प्रेगनेंसी हो सकती है।
IVF इसीलिए ज़्यादा फेमस है क्योंकि इसका सक्सेस रेट अन्य तरीकों की तुलना में 70–80 प्रतिशत तक होता है, लेकिन इसे तभी किया जाता है जब बाकी सारे तरीकों से फायदा मिलने की संभावना कम हो या प्रॉब्लम ऐसी हो जिसमें IVF ही सबसे सही समाधान हो।
Was this answer helpful?
Was this answer helpful?