IVF कब करना चाहिए और इसका प्रोसेस क्या है?
1 month ago
मैं और मेरे पार्टनर काफी कन्फ्यूज़ हैं क्योंकि हमने सुना है कि IVF करवाना थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड होता है। क्या आप हमें सिंपल तरीके से समझा सकते हैं कि IVF प्रोसेस क्या होता है और इसे कब करना चाहिए?
Answers (1)
बिल्कुल। अगर कोई कपल एक साल तक शादी के बाद बिना प्रोटेक्शन के रेगुलर इंटरकोर्स करता है और फिर भी प्रेगनेंसी नहीं होती, तो उसे इंफर्टिलिटी माना जाता है। ऐसे में सबसे पहले ये जानना ज़रूरी है कि वजह क्या है, क्योंकि लगभग 50% मामलों में प्रॉब्लम महिला की तरफ से होती है और 50% मामलों में पुरुष की तरफ से।
कुछ बेसिक टेस्ट जैसे अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट और पुरुषों के लिए सीमन एनालिसिस से इसका कारण पता चल जाता है। IVF इंफर्टिलिटी का एकमात्र इलाज नहीं है बल्कि एक ऑप्शन है जो तब अपनाया जाता है जब कॉमन या सिंपल ट्रीटमेंट से प्रेगनेंसी नहीं होती। महिलाओं में इंफर्टिलिटी के कारण हो सकते हैं जैसे कि ट्यूब्स ब्लॉक होना, PCOD, एंडोमेट्रियोसिस या यूटरस में फाइब्रॉइड होना।
पुरुषों में स्पर्म काउंट कम होना, स्पर्म की क्वालिटी या मोटिलिटी कम होना या स्पर्म पास होने वाली नली में ब्लॉकेज होना आम कारण हैं। भारत में कई लोगों को लगता है कि IVF बहुत दर्दनाक और लंबा प्रोसीजर होता है लेकिन असल में ये एक एडवांस्ड, सिंपल और लगभग पेन-फ्री प्रोसेस है जिसमें शरीर के बाहर एक नेचुरल प्रेगनेंसी की प्रक्रिया को साइंटिफिकली किया जाता है।
सही गाइडेंस, सही डायग्नोसिस और सही टाइम पर IVF करना कपल को पैरेंटहुड की तरफ एक सफल कदम दे सकता है।
Was this answer helpful?
Was this answer helpful?