वैरिकोज वेन्स की समस्या आज सामान्य रूप ले चुकी है। अच्छी खासी आबादी इस बीमारी से पीड़ित है। नसों में वॉल्व मौजूद होते हैं जिनका काम खून को दिल तक ले जाना है लेकिन कुछ कारणों की वजह से जब वॉल्व कमजोर हो जाते हैं और ठीक से काम करना बंद कर देते हैं। Varicose Veins Home Treatment in Hindi इनके ठीक से काम नहीं करने के कारण खून दिल तक न जाकर एक ही जगह इकठ्ठा होने लगता है जिसके परिणामस्वरूप नसें फूलकर स्किन के बाहर साफ दिखाई देने लगती हैं। वैरिकोज वेन्स के कारण पैरों में दर्द, सूजन, जलन, झनझनाहट, भारीपन और बेचैनी होती है।
इसे पढ़ें: वैरिकोज वेन्स के कारण, लक्षण और बेस्ट इलाज
वैसे तो वैरिकोज वेन्स की समस्या शरीर के किसी भी हिस्से की नसों को प्रभावित कर सकती है। लेकिन ज्यादातर यह मामला पैरों की नसों में ही देखने को मिलता है। क्योंकि पैरों पर शरीर का लगभग सारा भार टिका होता है। वैरिकोज वेन्स से पीड़ित मरीज के पैरों की नसें मोटी एवं टेढ़ी होकर एक जगह जमा हो जाती हैं। एक शोध ने इस बात की पुष्टि कि है की लगभग 25% महिलाएं और 10% पुरुष इस बीमारी से पीड़ित होते हैं।
आगे पढ़ें: वैरीकोसेल का आयुर्वेदिक इलाज
वैरिकोज वेन्स होने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन ज्यादातर मामलों में यह लंबे समय तक खड़े होने, लंबे समय तक खड़े होकर काम करने के कारण होता है। इसके अलावा, यह अनुवांशिकी के कारण, कब्ज की शिकायत होने के कारण, महिला के प्रेगनेंट होने, वजन ज्यादा होने यानी की मोटापा, गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने, मेनोपॉज के दौरान शरीर में हार्मोनल परिवर्तन होने आदि के कारण भी हो सकता है। Varicose Veins Home Treatment in Hindi अगर आप इसके कारणों का पहले ही पता लगाकर कुछ सावधानियां बरतें तो आप खुद को इस परेशानी से सुरक्षित रख सकते हैं।
Table of Contents
वैरिकोज वेन्स के घरेलू उपाय — Home Remedies For Varicose Veins in Hindi — Varicose Veins Ke Gharelu Upay
वैरिकोज का इलाज करने के लिए एलोपैथी, आयुर्वेदिक और होम्योपैथी दवाएं, सर्जरी और घरेलू नुस्खे उपलब्ध हैं। इनकी मदद से वैरिकोज वेन्स को आसानी से ठीक किया जा सकता है। आमतौर पर वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी को इसके इलाज का सबसे बेहतर उपाय माना जाता है। क्योंकि इस प्रक्रिया के जरिए वैरिकोज वेन्स को हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है। Varicose Veins Home Treatment in Hindi वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी बहुत ही कुशल और अनुभवी सर्जन के द्वारा परफॉर्म की जाती है। इसके दौरान मरीज को जरा भी दर्द, ब्लीडिंग या दूसरी किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।
आगे पढ़ें: फाइमोसिस का आयुर्वेदिक इलाज
डॉक्टर वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी का सुझाव इस बीमारी के आखिरी स्टेज में देते हैं जब सर्जरी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता है। अगर आपकी बीमारी अपने शुरूआती स्टेज में है तो इसका इलाज दवा या घरेलू नुस्खों की मदद से किया जा सकता है। नीचे हम आपको उन सभी खास घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने वैरिकोज वेन्स की समस्या से बड़ी आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।
सेब का सिरका वैरिकोज वेन्स को ठीक कर सकता है — Seb Ka Sirka Varicose Veins Ko Thik Kar Sakta Hai
सेब का सिरका एक प्राकृतिक औषधि है जिसके अंदर ढेरों गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल कई तरह की परेशानियों, लक्षणों और बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है। इन्ही में से एक है वैरिकोज वेन्स की समस्या। अगर आपको वैरिकोज वेन्स है तो आप सेब के सिरके से इसे ठीक कर सकते हैं। यह ब्लड फ्लो और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने के साथ साथ आपके शरीर को मजबूत बनाने में भी मदद करता है। Varicose Veins Home Treatment in Hindi वैरिकोज वेन्स की समस्या को दूर करने के लिए आप सेब के सिरके से अपने पैरों की मालिश कर सकते हैं या फिर आप रोजाना सुबह नाश्ता के बाद और रात में सोने से पहले एक गिलास पानी में दो चम्मच सेब के सिरके को मिलाकर दिन में दो बार उसका सेवन कर सकते हैं। नियमित रूप से ऐसा करने से आपकी परेशानी खत्म हो जाएगी।
आगे पढ़ें: इरेक्टाइल डिसफंक्शन का आयुर्वेदिक इलाज
जैतून का तेल वैरिकोज वेन्स में फायदेमंद होता है — Jaitun Ka Tel Varicose Veins Me Faaydemand Hota Hai
जैतून के तेल में कुछ खास तरह के गुण पाए जाते हैं जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करते हैं। ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने के बाद पैरों की नसों में जमा खून ऊपर की तरफ जाने लगते हैं। जिसके कारण मोटी नसें फिर से धीरे धीरे अपने असली रूप में आ जाती हैं और वैरिकोज वेन्स की समस्या खत्म हो जाती है। इतना ही नहीं, जैतून के तेल का इस्तेमाल करने से वैरिकोज वेन्स के कारण उत्पन्न दर्द, सूजन और जलन भी काफी हद तक कम हो जाते हैं। Varicose Veins Home Treatment in Hindi इसका इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले जैतून के तेल की मात्रा इतना ही इसमें विटामिन ई तेल को मिलकर हल्का गर्म करें और फिर प्रभावित नसों पर कुछ मिनट के लिए उस मिश्रण वाले तेल से हल्की मालिश करें। कुछ सप्ताह तक लगातार ऐसा करने से आपको पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिलेगा।
इसे पढ़ें:
लहसुन वैरिकोज वेन्स को ठीक करने का सबसे बेहतर घरेलू उपाय है — Lahsun Varicose Veins Ko Thik Karne Ka Sabse Behtar Ghrelu Upay Hai
जैसे लहसुन का इस्तेमाल किसी भी खाने को स्वादिष्ट बना देता है, वैसे ही लहसुन के उपयोग से आप वैरिकोज वेन्स की समस्या को दूर कर अपने जीवन में खुशियां ला सकते हैं। लहसुन एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसके अंदर वो सभी तत्व पाए जाते हैं जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने का काम करते हैं। लहसुन का इस्तेमाल करने के लिए आप पहले लहसुन की कुछ कली को कूटकर एक साफ बर्तन में रखें। फिर थोड़े संतरे के रास को लहसुन की कली के साथ मिलाएं और अब इस मिश्रण में जरूरत मुताबिक जैतून तेल को डालकर एक मिश्रण तैयार करें।
आगे पढ़ें: खतना क्या है — करने का तरीका, फायदे और नुकसान
मिश्रण तैयार करने के बाद उसे लगभग बारह घंटे के लिए किसी सुरक्षित जगह पर रख दें। उसके बाद उस मिश्रण से कुछ बून्द तेल को निकालकर प्रभावित नसों पर लगभग 10-15 मिनट तक हल्की मालिश करें। Varicose Veins Home Treatment in Hindi मालिश करने के बाद उस जगह पर सूती कपड़ा लपेट कर रात भर वैसे ही छोड़ दें। नियमित रूप से कुछ दिनों तक ऐसे ही मालिश करने से आपकी नसों में ब्लड फ्लो और ब्लड सर्कुलेशन सही से काम करने लगेंगे जिसकी वजह से वैरिकोज वेन्स की समस्या धीरे धीरे दूर हो जाएगी।
अजवायन से वैरिकोज वेन्स को ठीक किया जा सकता है — Ajwain (Parsley) Se Varicose Veins Ko Thik Kiya Ja Sakta Hai
ऐसा कहा जाता है की अजवायन के जूस का सेवन करने से वैरिकोज वेन्स की समस्या से छुटकारा मिल जाता है। अगर आप भी अपने वैरिकोज वेन्स की समस्या से परेशान हो चुके हैं तो इसके जूस का सेवन कर अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं। अजवायन में कुछ औषधीय गुण मौजूद होते हैं जो नसों के दर्द और सूजन को कम करने का काम करते हैं। इसके अलावा, Varicose Veins Home Treatment in Hindi आप और भी दूसरे घरेलू उपायों का इस्तेमाल वैरिकोज वेन्स को ठीक करने के लिए कर सकते हैं। जिसमें लाल शिमला मिर्च का पाउडर, अखरोट का तेल, अजमोद, बुचर ब्रूम आदि शामिल हैं।
वैरिकोज वेन्स का बेस्ट इलाज क्या है?
अगर वैरिकोज वेन्स अपनी शुरूआती स्टेज में हैं तो घरेलू उपाय की मदद से इसके लक्षणों को कम या दूर किया जा सकता है। लेकिन अगर यह गंभीर रूप ले चुका है या इसके लक्षण मरीज की दैनिक जीवन में बाधाएं पैदा करने लगे हैं तो इस स्थिति में सर्जरी ही एकमात्र बेहतर इलाज बचता है। जब किसी प्रकार के इलाज से कोई फायदा नहीं होता है तब वैस्कुलर सर्जन वैरिकोज वेन्स का इलाज करने के लिए सर्जरी का सुझाव देते हैं। वैरिकोज वेन्स की सर्जरी को कई तरह से किया जा सकता है। लेकिन लेजर सर्जरी को वैरिकोज वेन्स का बेस्ट इलाज माना जाता है। लेजर सर्जरी एक मॉडर्न और एडवांस सर्जिकल प्रक्रिया है जिससे किसी भी प्रकार के वैरिकोज वेन्स का बेस्ट और परमानेंट इलाज कम से कम समय में बहुत ही आसानी से किया जा सकता है।
वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी को एक अनुभवी वैस्कुलर सर्जन की देखरेख में पूरा किया जाता है। वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी को शुरू करने से पहले वैस्कुलर सर्जन मरीज को लोकल या जनरल एनेस्थीसिया देते हैं जिससे इस सर्जरी के दौरान होने वाले दर्द का खतरा खत्म हो जाता है। मरीज को एनेस्थीसिया देने के बाद, सर्जन खराब नसों को काट बाहर निकाल देते हैं या उनसे खून के प्रवाह को बंद करके दूसरी स्वस्थ नसों से जोड़ देते हैं। वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी के दौरान मरीज को कट या टांके नहीं आते हैं और ब्लीडिंग तथा दर्द भी नहीं होता है।
इसे पढ़ें: वैरिकोज वेन्स (Varicose Veins In Hindi) क्या है? कारण, लक्षण और इलाज
वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी एक दिन की प्रक्रिया है, इसलिए सर्जरी खत्म होने के बाद मरीज को हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरत भी नहीं पड़ती है। लेजर सर्जरी खत्म होने के कुछ ही घंटों के बाद मरीज अपने घर जाने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ हो जाते हैं। इस सर्जरी के दौरान कट या टांके नहीं आने के कारण, सर्जरी के बाद मरीज की रिकवरी बहुत तेजी से होती है। इतना ही नहीं, वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी के मात्र दो दिन बाद से मरीज अपने दैनिक जीवन के कामों को फिर से शुरू भी कर सकते हैं। अगर आप वैरिकोज वेन्स के लक्षणों को खुद में अनुभव करते हैं या इस बीमारी से पीड़ित हैं तो आपको एक अनुभवी वैस्कुलर सर्जन से परामर्श करने के बाद लेजर सर्जरी का चुनाव करना चाहिए।
अगर आप देश के सबसे अनुभवी और विश्वसनीय वैसकुलर सर्जन से वैरिकोज वेन्स का बेस्ट इलाज कराना चाहते हैं तो आपको प्रिस्टीन केयर से संपर्क करना चाहिए। प्रिस्टीन केयर में वैरिकोज वेन्स का इलाज लेजर सर्जरी से किया जाता है। हमारे क्लिनिक में वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी को बहुत ही अनुभवी और कुशल वैस्कुलर सर्जन की देखरेख में पूरा किया जाता है। हमारे सर्जन को वैरिकोज वेन्स की गहरी समझ और लेजर सर्जरी में महारत हासिल है। ये सर्जन अब तक वैरिकोज वेन्स की हजारों सफल लेजर सर्जरी कर चुके हैं। अगर आप कम से कम खर्च में वैरिकोज वेन्स का बेस्ट इलाज पाना चाहते हैं तो हमसे अभी संपर्क करें।
आगे पढ़ें
डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|