ज्यादातर मामलों में बवासीर के मस्से दर्द भरे होते हैं और इससे भारी मात्रा में रक्त या पस स्त्रावित होता है। यदि यह अपने चरम पर है तो इसे खत्म करने के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, पुराने समय में पाइल्स के दर्द को कम करने के लिए दादी-नानी के कई घरेलू नुस्खे हैं, जिसे विज्ञान ने भी कबूल किया है।
आज हम आपको उन्हीं कुछ देसी इलाज के बारे में अवगत कराएँगे जिनसे आप मस्सों के जलन और दर्द को कम कर सकते हैं।
पढ़ें- बवासीर के सर्जरी का खर्च
बवासीर के प्रकार
बवासीर के दो प्रकार हैं:
- आंतरिक बवासीर- यह गुदा क्षेत्र के भीतर होते हैं, इन्हें आँखों से देख पाना मुश्किल होता है। लेकिन जब ये मस्से बड़े हो जाते हैं तो बाहर दिखाई देने लगते हैं।
- बाहरी बवासीर – बाहरी बवासीर में रक्त से लबालब मस्से गुदा के चारों ओर दिखाई देते हैं।
देसी उपचार या नुस्खे बाहरी बवासीर के दर्द को ठीक करने के काम आ सकते हैं, लेकिन यदि इनके इस्तेमाल के बाद आपको बवासीर के लक्षणों में कोई कमी नहीं दिखाई देती है तो डॉक्टर से निदान करवाना चाहिए।
Table of Contents
बवासीर के मस्से का देसी इलाज – bawasir ke masse ka desi ilaj
1. सिट्ज बाथ
गरम पानी से किया गया सिट्ज़ बाथ बवासीर के दर्द, जलन और सूजन को कम करता है, यह इन्फेक्शन कम करने में भी मदद करेगा। 2 चम्मच बेकिंग सोडा, एप्सम साल्ट और एप्पल साइडर विनेगर को गुनगुने पानी में मिलाकर आप घर पर ही सिट्ज़ बाथ के लिए पानी तैयार कर सकते हैं। इस पानी में 5 से 10 मिनट बैठने से इन्फेक्शन कम होगा और बवासीर के लक्षण भी कम होने लगेंगे। यह मस्सों के दर्द को तुरंत कम करने के लिए एक रामबाण देसी नुस्खा है।
2. विच हेजल
विच हेजल को सीधा बाहरी बवासीर पर लगाकर मस्सों को सिकोड़ने में मदद मिल सकती है। दरअसल, विच हेजल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी, इंफ्लेमेटरी और एस्ट्रिंजेंट (एक ऐसा गुण जो ऊतकों और सेल्स को सिकोड़ता है) गुण बवासीर के लिए बहुत फायदेमंद हैं। कॉटन कपड़े की मदद से विच हेजल की शुद्ध मात्रा को मस्सों पर लगाएं।
3. नारियल का तेल
नारियल का तेल मस्सों के जलन, दर्द और सूजन को कम करेगा और प्रभावित क्षेत्र के खुजली को भी कम करेगा, इससे मस्से धीरे-धीरे सूखने लगेंगे।
4. एलोवेरा
एलोवेरा में सूजनरोधी गुण हैं जो बवासीर का उपचार करने में एक अहम भूमिका निभाते हैं। आप इसे दो तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।
- एलोवेरा का आइस क्यूब बनाकर उसे प्रभावित क्षेत्र में सूती कपड़े की मदद से लगाएं, इससे जलन कम होगी और दर्द से राहत मिलेगा।
- एलोवेरा जेल को सीधा प्रभावित क्षेत्र पर लगाकर
5. आइस पैक
बवासीर के मस्सों पर आइस पैक लगाने से दर्द, जलन, और सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है। बर्फ को प्रभावित जगह पर सीधे तौर पर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे टिश्यू को नुकसान पहुँच सकता है। इसलिए बर्क को एक कॉटन कपड़े में लपेटकर मस्सों पर लगाकर उसकी सिंकाई करनी चाहिए।
6. पानी पीना
पानी की मात्रा में कमी होने पर शरीर में कई तरह के बदलाव देखे जा सकते हैं। कम पानी पीना कब्ज जैसे कष्टदायक बीमारी को जन्म दे सकता है, जिससे रोगी को मलत्याग के दौरान मस्सों में जलन और दर्द का सामना करना पड़ता है। इसलिए मल को कोमल बनाने के लिए और बवासीर के सूजन, दर्द और जलन से राहत पाने के लिए दिन में 7 से 8 गिलास पानी जरूर पिएं।
7. फाइबर से भरपूर खाद्य पदार्थ
फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करने से पाचन क्रिया अच्छी होती है और कब्ज नहीं होता है। कब्ज को कम करके एवं मलत्याग को आसान बनाकर यह बवासीर के मस्सों को कम करने मेंअप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुँचाता है।
8. ढीले कपड़े पहने
ढीले कपड़े पहनने से गुदा क्षेत्र में दबाव कम होगा और मस्सों को हील होने में कोई अड़चन नहीं होगी। अधिक टाइट कपड़े पहनने से गुदा क्षेत्र का रक्तप्रवाह प्रभावित होता है और जख्म बढ़ जाता है।
क्या बवासीर के देसी इलाज हमेशा उपयोगी होते हैं?
घरेलू नुस्खे और देसी उपचार सदियों से ही प्रचलन में रहे हैं, लेकिन कई बार ये बवासीर को ठीक कर पाने में सक्षम नहीं होते हैं। जब बवासीर का स्तर तीन या तीन से अधिक होता है तो इसे घरेलू नुस्खे से ठीक कर पाना मुश्किल होता है और ऐसी परिस्थिति में सर्जरी की जाती है।
बवासीर की सर्जरी करने के दो तरीके हैं-
- ओपन सर्जरी
- लेजर सर्जरी
ओपन सर्जरी बवासीर का उपचार करने की बहुत पुरानी विधि है जिसमें भारी मात्रा में रक्तस्त्राव होता है और रोगी को ठीक होने में 4 से 5 सप्ताह का समय लगता है, जबकि लेजर सर्जरी इसका ठीक उल्टा होता है। दो दिन बाद रोगी ऑफिस में काम करने जा सकता है।
इन दोनों के बीच में फर्क जानने के लिए और एक अच्छी प्रक्रिया का चयन करने के लिए पढ़ें – बवासीर की लेजर सर्जरी या ओपन सर्जरी में कौन बेहतर है
यदि आप बवासीर की लेजर सर्जरी करवाना चाहते हैं तो Pristyn Care आपकी मदद कर सकता है। हमारे पास अनुभवी सर्जन की टीम है जो पाइल्स का इलाज बड़ी ही सतर्कता से एवं एडवांस और लेटेस्ट उपकरण से करते हैं। इलाज के दौरान रोगी को किसी भी चीज की असुविधा न हो इसलिए Pristyn Care निम्न सुविधाएँ देता है-
- इलाज वाले दिन रोगी को अस्पताल से घर लाना और उपचार के बाद दोबारा उसे घर छोड़ना
- एडमिशन और डिस्चार्ज की पूरी प्रक्रिया
- इंश्योरेंस का पेपरवर्क और आधा घंटा में इंश्योरेंस अप्रूवल
- रहने और खाने के की मुफ्त व्यवस्था
- रोगी को किसी भी चरण में कोई परेशानी न हो, इसलिए इलाज के दौरान हमारा एक केयरबडी रोगी की देखभाल करने के लिए उसके साथ हमेशा मौजूद होता है
निष्कर्ष – Disclaimer
बवासीर के मस्सों का देसी इलाज के लिए ऊपर बताए गए नुस्खे आजमाने के बाद भी यदि आपकी परिस्थिति में कोई परिवर्तन नहीं दिखाई दे रहा है तो आपको तुरंत ही एक अच्छे डॉक्टर से अपना निदान करवाना चाहिए। यदि आप समय रहते निदान करवा लेंगे तो हो सकता है कि आपको सर्जरी की जरूरत न पड़े और आप कुछ दवाइयों और क्रीम के उपयोग से ही अपने बवासीर को खत्म कर सकें|
डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|