Views: 23,821
गंजेपन का सबसे बेहतरीन इलाज — Hair Loss Treatment in Hindi
गंजापन यानी कि बाल झड़ना आज बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। पहले बाल झड़ने को बुढ़ापा कि निशानी समझा जाता था। क्योंकि तब केवल बूढ़े लोगों के बाल ही झड़ा करते थे। लेकिन अभी समय और समस्या दोनों बदल गया है। Hair Loss Treatment in Hindi बाल झड़ने कि समस्या से अब बच्चे और जवान दोनों ही परेशान हैं। इतना ही नहीं, अब तो महिलाओं में भी यह समस्या देखने को मिल रही है। जिसके कारण इन्हे कई बार शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ जाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि बाल झड़ने कि समस्या शरीर में पोषक तत्वों कि कमी, तनाव, खराब खान पान और अनहेल्दी लाइस्टाइल होने के कारण होती है।
हर कदम पर समर्पित समर्थन!
हमारे डॉक्टर आपकी सहायता के लिए दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन उपलब्ध हैं!
आगे पढ़ें: हेयर ट्रांसप्लांट के फायदे और नुकसान
गंजापन को दूर करने के लिए इलाज के ढेरों माध्यम उपलब्ध हैं। इसमें आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और एलोपैथिक दवा तथा तेल, घरेलू नुस्खे और हेयर ट्रांसप्लांट शामिल हैं। Hair Loss Treatment in Hindi इस ब्लॉग के जरिए हम आपको उन खास इलाज के माध्यमों के बारें में बतांएगे जिसकी मदद से आप अपने बाल झड़ने कि समस्या को बहुत ही आसानी से रोक सकते हैं।
Table of Contents
नारियल तेल के जरिए — Coconut Oil Is Best For Hair Loss Treatment In Hindi
नारियल शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। इसका इस्तेमाल खान पान से लेकर बाल मजबूत करने तक के लिए किया जाता है। नारियल तेल में कुछ खास औषधीय गुण पाए जाते हैं जो गंजेपन तथा बाल झड़ने कि समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। Hair Loss Treatment in Hindi शायद यही कारण है कि डॉक्टर भी कई बार इस परेशानी से बचने के लिए मरीज को नारियल तेल का इस्तेमाल करने कि सलाह देते हैं। रात को सोने से पहले सिर में अच्छे से नारियल तेल कि मालिश करें और फिर सुबह उसे पानी के साथ अच्छे से धो लें। नारियल के तेल में नींबू की कुछ बूंदों को मिलाकर बालों में लगाने से और अधिक फायदा होता है।
आगे पढ़ें: हेयर ट्रांसप्लांट से जुडी आवश्यक बातें
के साथ अपनी सर्जरी करवाएं
काली मिर्च के जरिए — Kali Mirch Hair Loss Ka Best Ilaj Hai
ऐसा माना जाता है कि काली मिर्च और नींबू के बीज के इस्तेमाल से भी गंजापन से मुक्ति पाई जा सकती है। काली मिर्च और नींबू के बीज को बारीक पीसकर पाउडर तैयार करें। फिर उस पाउडर का पेस्ट बनाने के बाद रात में स्कैल्प पर उसकी हल्की मालिश करें तथा रातभर उसे वैसे ही छोड़ दें। सुबह नींद से जागने के बाद अपने सिर को अच्छी तरह से धोएं। Hair Loss Treatment in Hindi कुछ सप्ताह तक लगातार ऐसा करने से बालों के झड़ने कि समस्या खत्म हो जाती है तथा नए बाल उगने और बालों को मजबूत होने में भी मदद मिलती है।
प्याज के जरिए — Onion Is Good For Treating Hair Loss in Hindi
जैसे प्याज खाने का जायका बदल देता है वैसे ही यह बालों के झड़ने कि समस्या को भी दूर करता है। इसके अंदर कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो गंजेपन को दूर कर बालों को मजबूत बनाने का काम करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपनी जरूरत मुताबिक प्याज को पीसने के बाद उसमें शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। फिर उस पेस्ट को अपने सिर पर अच्छी तरह से लगाएं। Hair Loss Treatment in Hindi कुछ घंटों के बाद जब वह पूरी तरह से सुख जाए तब उसे पानी कि मदद से धोएं। कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से आपको पॉजिटिव रिज़ल्ट देखने को मिलेगा।
एलोवेरा के जरिए — Alo Vera Is Best For Treating Hair Loss In Hindi
आमतौर पर लोग एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन और चेहरे कि खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एलोवेरा कि मदद से गंजेपन और बाल झड़ने कि समस्या को भी दूर किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इसकी मदद से बालों के रूखेपन, सूखेपन, बालों का पतला होना, बालों का कमजोर होना और बालों में डेंड्रफ होने जैसी समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है। Hair Loss Treatment in Hindi इसका इस्तेमाल करने से बाल घने, मजबूत और काले हो जाते हैं। अगर आप भी अपने गंजेपन को दूर कर घने व काले बाल चाहते हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैस्टर ऑयल के जरिए — Castor Oil Hair Loss Ka Badhiya Ilaj Hai
कैस्टर ऑयल में ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं जिनकी मदद से बाल झड़ने कि समस्या को आसानी से रोका जा सकता है। यह बहुत ही प्रभावशाली रूप से स्कैल्प और बालों को उनके आवश्यकता अनुसार पोषक तत्व प्रदान करता है। Hair Loss Treatment in Hindi जिससे बालों का झड़ना कम एंवम धीरे धीरे खत्म हो जाता है। अगर आप भी गंजेपन से परेशान हैं तो कैस्टर ऑयल कि मदद से खुद कि परेशानी को घर बैठे दूर कर सकते हैं।
आगे पढ़ें: कैस्टर ऑयल — प्रेगनेंसी में इसका इस्तेमाल, फायदे और नुकसान
मेथी के दाने के जरिए — Methi Ke Dane Se Ganjapan Dur Hota Hai
गंजेपन को दूर करने वाले घरेलू नुस्खों में मेथी के दानों को भी बहुत प्राथमिक्ता दी जाती है। इसमें कुछ औषधीय गुण पाए जाते हैं जो बाल झड़ने और गंजेपन कि समस्या को दूर करने में काफी मदद करते हैं। अगर आप भी अपने बालों के झड़ने से परेशान हो गए हैं तो मेथी के दानों को पीसकर उसका पेस्ट तैयार करें और फिर अपने सिर पर अच्छे से लगाएं। Hair Loss Treatment in Hindi नियमित रूप से कुछ दिनों तक ऐसा करने से बाल झड़ने कि समस्या कम हो जाती है।
करी पत्ते के जरिए — Kari Patte Se Ganjapan Dur Kar Sakte Hain
क्या आप जानते हैं जहां एक तरफ जो करी पत्ते खानों के स्वाद को बेहतर बनाते हैं, वही दूसरी तरफ वे आपके जीवन को खूबसूरत भी बना सकते हैं। जी हां, करी पत्तों में एंटी-ूआक्सिडेंट और बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं जो बालों को मजबूत बनाकर उनका झड़ना कम करते हैं। Hair Loss Treatment in Hindi अगर आप भी अपने बाल के झड़ने तथा गंजेपन से परेशान हो चुके हैं तो यह उपाय आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।
आगे पढ़ें: हाइड्रोसील के प्रकार, कारण, लक्षण और इलाज
इसका इस्तेमाल करने के लिए आप जिस हेयर ऑयल का इस्तेमाल करते हैं उसमें कुछ करी पत्तों को मिलाकर कुछ देर तक गर्म करें। गर्म हो जाने के बाद उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। जब यह ठंडा हो जाए तो अपने सिर पर इसका मसाज करें। Hair Loss Treatment in Hindi रोजाना एक महीने तक ऐसा करने से आपके बाल मजबूत और मोटे हो जाएंगे तथा इनका झड़ना खत्म हो जाएगा।
ग्रीन टी के जरिए — Green Tea Is Best Home Remedy To Treat Hair Loss in Hindi
आपने यह अवश्य सूना होगा कि ग्रीन टी पीने से शरीर को काफी फायदा होता है। यह शरीर के फैट को कम करता है, शुगर और कोलेस्ट्रॉल लेवल को संतुलित रखता है आदि। लेकिन आपने शायद ही यह बात नहीं सुनी होगी कि ग्रीन टी कि मदद से गंजेपन से भी छुटकारा पाया जा सकता है। जी हां, ग्रीन टी में कुछ ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं Hair Loss Treatment in Hindi जो बालों को मजबूत बनाने तथा इसे झड़ने से रोकने का काम करते हैं। अपने बाल गिरने कि परेशानी से निजाद पाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। (आगे पढ़ें:
सबसे पहले दो या तीन टी बैग्स को तीन से चार गिलास पानी में डालकर कुछ समय तक गर्म करें। जब यह अच्छी तरह से गर्म हो जाए तब इसे ठंडा होने दें। फिर उस पानी से अपने बालों को धोएं। Hair Loss Treatment in Hindi अपने बालों को टी बैग्स वाले पानी से धोने के बाद नॉर्मल पानी से साफ तरीके से धोएं। कुछ हफ़्तों तक इसे नियमित रूप से करने पर आपको काफी फायदा होगा। ग्रीन टी आपके बालों को महबूत, मोटा और खूबसूरत बनाने का काम करता है।
नीम के पत्तों के जरिए — Neem Ke Patto Se Ganjapan Dur Hota Hai
नीम के पत्तों में कुछ खास ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो बालों को झड़ने से रोकने के साथ साथ इसे हर तरह के इंफेक्शन से भी बचाते हैं। Hair Loss Treatment in Hindi इतना ही नहीं, नीम के पत्तों को सिर पर लगाने से ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है जिसकी वजह से बाल मजबूत होते हैं तथा गंजेपन से छुटकारा मिलता है। अगर आप भी गंजेपन यानी की बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो नीम के पत्तों का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: मर्दाना ताकत बढाने का सबसे बढ़िया उपाय
ऐसा करने के लिए सबसे पहले नीम की कुछ पत्तियों को पानी में अच्छे से उबालें और फिर उसे ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा होने के बाद उस पानी से अपने बालों को अच्छे से धोएं और फिर उसके बाद सिर की 8-10 मिनट तक मालिश करें। Hair Loss Treatment in Hindi कुछ सप्ताह तक लगाकर ऐसे ही हर दूसरे दिन यानी की एक दिन गैप देकर करने से आपके बालों के झड़ने की समस्या खत्म हो जाएगी। ध्यान रखें की पानी को उबालने के बाद उसे ठंडा होने के बाद अपने बाल धोने हैं। गर्म पानी से बाल नहीं धोना है।
अंडा के जरिए — Egg Is Best Treatment Option For Hair Loss In Hindi
अंडे का इस्तेमाल भी बालों को मजबूत करने, बालों को टूटने और झड़ने से बचाने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल दही, शहद या नारियल तेल के साथ किया जा सकता है। आप चाहें तो केवल अंडे के जर्दी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Hair Loss Treatment in Hindi बालों को झड़ने से रोकने में यह बड़ी भूमिका निभाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले एक अंडा और दो चम्मच वो हेयर ऑयल लें जो आप इस्तेमाल करते हैं।
फिर अंडे के सफ़ेद भाग को तेल में मिलाने के बाद उसे अपने बालों में अच्छे से लगाएं। जब यह अच्छी तरह से लग जाए तो आधे घंटे के लिए उसे सूखने के लिए छोड़ दें। फिर Hair Loss Treatment in Hindi लगभग आधे घंटे के बाद अपने बालों को शैंम्पू से धो लें। नियमित रूप से कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपके बाल झड़ने कि परेशानी दूर हो जाएगी। (आगे पढ़ें:
इन सब के अलावा, आप धनिया के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। धनिया के पत्तों में कुछ औषधीय गुण पाए जाते हैं जो बाल झड़ने तथा गंजेपन कि समस्या से राहत दिलाते हैं। अगर आप भी इस समस्या से पीड़ित हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ताजा धनिया के पत्तों को पीसकर एक पेस्ट तैयार करें और फिर उसे अपने सिर पर अच्छे से लगाएं। जब यह पूरी तरह से सुख जाए तब नहाते समय इसे धो लें। Hair Loss Treatment in Hindi कुछ दिनों तक इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से आपके बालों का झड़ना कम हो जाएगा तथा साथ ही नए बल आने शुरू हो जाएंगे।
निष्कर्ष — Conclusion
बाल झड़ने कि समस्या आज सामान्य हो चुकी है। हर कोई इस समस्या से परेशान है। इससे बचने के लिए Hair Loss Treatment in Hindi बाजार में ढेरों तरह के शैंम्पू, दवाएं और दूसरी मॉडर्न तकनीक जैसे कि हेयर ट्रांसप्लांट आदि मौजूद हैं। इन सबकी मदद से गंजापन को दूर किया जा सकता है। लेकिन इन सबके कुछ न कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैं, वहीं घरेलू नुस्खों के नुकसान लगभग न के बराबर हैं। अगर आप भी बाल झड़ने कि समस्या से परेशान हैं तो डॉक्टर से परामर्श करने के बाद घरेलू नुस्खों या इलाज के दूसरे माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आगे पढ़ें
- अश्वगंधा के फायदे और नुकसान
- घरेलू नुस्खों से पायें बवासीर से राहत
- जाने एवोकाडो से जुड़ी सभी जरूरी बातें
डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|