why-you-should-not-ignore-pain-of-piles

बवासीर क्या है 

आजकल हर कोई मसालेदार और तैलीय पदार्थ की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहा है। घर से स्कूल या ऑफिस के बीच रास्तों पर हजारों दुकाने दिखाई देती हैं और इनकी बिक्री भी बहुत ज्यादा है। ये सभी दुकाने मसालेदार और तीखी चीजें बेचते हैं जो स्वास्थ के लिए हानिकारक होती हैं। इनकी वजह से आपको बहुत सारी बीमारियां होती हैं जिसमें बवासीर और फिशर का नाम भी शामिल है।  बवासीर आज एक कॉमन बीमारी बन चुका है जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है। बवासीर से पीड़ित मरीज को सौच और अपने रोजमर्रा के कामों को करते समय काफी दर्द का सामना करना पड़ता है। यह ऐसी बीमारी है जिसका पता इसके लक्षणों को देखकर अपने आप ही लगाया जा सकता है। बवासीर से पीड़ित मरीज इसके बारे में अपने परिवार, दोस्त या डॉक्टर के साथ बात करने में शर्माते और कतराते हैं। 

बवासीर कैसे होता है  

बवासीर होने के बहुत सारे कारण होते हैं जैसे की प्रेगनेंसी, ज्यादा भारी सामान उठाना, ज्यादा तीखा और मसालेदार सामान खाना आदि। ज्यादातर मामलों में डॉक्टर तरह तरह की दवाओं का सुझाव देते हैं जिससे बवासीर के दर्द और जलन से थोड़ी देर के लिए तो आराम मिल जाता है। लेकिन इसका परमानेंट उपाय नहीं हो पाता है और कुछ समय के बस यह बीमारी फिर से मरीज को परेशान करना शुरू कर देती है।   पढ़े – बवासीर के इलाज के बारे में जानकारी

बवासीर के दर्द को नजरअंदाज करने से क्या होगा 

समय पर बवासीर का इलाज न कराने की वजह से इसका दर्द बढ़ता है। कई बार इस बीमारी के बारे में सही इन्फॉर्मेशन न होने के कारण भी मरीज इसका सही से जांच या इलाज कराने में असमर्थ होते हैं। जिसकी वजह से उन्हें लंबे समय तक बवासीर के दर्द को झेलना पड़ता है।  रेक्टम की नसों में सूजन होने पर बवासीर की समस्या सामने आती है। बवासीर की स्थिति में एनस में सूजन और मस्से आ जाते हैं जिसकी वजह से मरीज को सौच करने समय बहुत तेज दर्द का सामना करना पड़ता है। साथ ही साथ कई बार स्टूल के साथ साथ खून भी एनस से बाहर आता है।  जैसे जैसे बवासीर की समस्या पुरानी होती है वैसे वैसे इसका दर्द और सूजन बढ़ता है। लंबे समय तक बवासीर के दर्द को नजरअंदाज करना बहुत सारे खतरों की निशानी है। अगर समय पर बवासीर का इलाज नहीं किया गया तो रेक्टल कैंसर, रेक्टल प्रोलैप्स, मोटापा, एनल में जख्म और इंफ्लेमेटरी बोवेल डिजीज (IBD) जैसी खतरनाक और गंभीर बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। इससे पहले की बवासीर एक गंभीर रूप ले, इसका सही इलाज कराना चाहिए।

बवासीर के दर्द का परमानेंट इलाज 

प्रिस्टीन केयर आपके शहर में लेजर सर्जरी द्वारा बवासीर के दर्द और बीमारी को हमेशा के लिए ठीक कर देते हैं। प्रिस्टीन केयर के पास मॉडर्न मेडिकल इंस्ट्रूमेंट हैं जिनकी मदद से बवासीर की सर्जरी की जाती है।  बवासीर की सर्जरी प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग 30 मिनट का समय लगता है। सर्जरी के दौरान या उसके बाद मरीज को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। साथ ही इस सर्जरी में कट, टांकें, जख्म और दाग नहीं आते हैं और 48 घंटों के अंदर मरीज पूरी तरह ठीक हो जाता है। डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें| और पढ़े:

Pristyn Care Provides Best Piles Treatment in:
आगराचेन्नईइंदौरलुधियाना
बैंगलोरदिल्लीजयपुरमुंबई
भोपालगुड़गांवकानपुरनागपुर
भुवनेश्वरग्वालियरकोलकातापटना
चंडीगढ़हैदराबादलखनऊपुणे