this-is-why-pristyn-care-is-best-option-for-piles-treatment

प्रिस्टीन केयर एक झलक में

‘प्रिस्टीन केयर’ मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक की एक चेन है जो स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं मुहैय्या कराती है। ये दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकता, मुंबई, पुणे, जयपुर, नागपुर, लखनऊ, लुधियाना, कानपुर, ग्वालियर, चण्डीगढ़, आगरा, भोपाल, पटना, भुवनेश्वर,और इंदौर जैसे शहरों में मौजूद हैं। प्रिस्टीन केयर का उद्देश्य पूरे भारत में मरीजों की सेवा करना है। एक बेहतरीन माहौल के बीच ये बीमारियों की जांच करने के साथ साथ चिकित्सा संबंधित सेवाएं भी प्रदान करते हैं।

प्रिस्टीन केयर के पास बेस्ट लेजर, लैपोरोस्कोपिक और सर्जरी की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनके पास पाइल्स, फिशर, फिस्टुला और दूसरी अन्य बीमारियों के लिए विशेषज्ञ सर्जन हैं। इनके पास प्रॉक्टोलॉजी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है। अगर आप बवासीर की समस्या से परेशान हैं तो प्रिस्टीन केयर से संपर्क कर सकते हैं। क्योंकि ये बवासीर के इलाज के लिए सबसे बेहतर विकल्प है।

क्या है बवासीर

बवासीर एक शारीरिक बीमारी है जिसकी वजह से मरीज को उठने, बैठने और खासकर सौच करते समय बहुत दर्द और परेशानी होती है। कई बार दर्द असहनीय हो जाता है तो इस स्थिति में मरीज को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया जाता है। दर्द के अलावा कभी कभी सौच करते वक्त स्टूल के साथ खून भी आता है। 

लंबे समय तक बवासीर को नजरअंदाज करने या फिर इसका सही जांच और इलाज न कराने पर यह गंभीर रूप ले लेता है। इसके गंभीर रूप लेने के बाद मरीज को ज्यादा दर्द और परेशानियां होने लगती हैं। इस स्थिति में कई बार मरीज अपने दैनिक जीवन के काम को करने में भी असमर्थ हो जाता है। 

बवासीर की समस्या होने पर आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए और साथ ही इसका बढ़िया इलाज भी करवाना चाहिए। बवासीर के इलाज के लिए बहुत सारी दवाएं, क्रीम, घरेलु उपचार आदि मौजूद हैं लेकिन लेजर सर्जरी को इसके इलाज का सबसे बेहतरीन माध्यम माना जाता है। क्योंकि लेजर सर्जरी की मदद से बवासीर की समस्या को हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है। 

प्रिस्टीन केयर + लेजर सर्जरी = बवासीर हमेशा के लिए खत्म

ज्यादातर केसेस में बवासीर का इलाज किसी भी दवाई, क्रीम, घरेलू उपचार या दूसरे माध्यम से करने पर मरीज को बवासीर के दर्द और सूजन से तो थोड़ी देर के लिए आराम तो मिल जाता है। लेकिन कुछ समय के बाद यह बीमारी फिर से वापस आ जाती है और इससे जुडी परेशानियां जैसी की तैसी शुरू हो जाती हैं। यही कारण है की मरीज के साथ साथ डॉक्टर भी अब लेजर सर्जरी को प्राथमिकता दे रहे हैं। 

प्रिस्टीन केयर बवासीर का इलाज लेजर सर्जरी के द्वारा करते हैं। यह सर्जरी बहुत ही अनुभवी और कुशल सर्जन के द्वारा परफॉर्म किया जाता है। प्रिस्टीन केयर बवासीर का लेजर सर्जरी द्वारा बेहतरीन इलाज पूरे भारत में पहुंचा रही है। अगर आप अपने बवासीर की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपने शहर में प्रिस्टीन केयर से संपर्क कर सकते हैं।

बवासीर की लेजर सर्जरी मात्र 30 मिनट में पूरी हो जाती है। सर्जरी से पहले प्रिस्टीन केयर डॉक्टर मरीज की शारीरिक जांच करते हैं। जांच करने के बाद डॉक्टर मरीज को जेनेरल अनेस्थिसिया देते हैं और फिर उसके बाद सर्जरी को परफॉर्म करते हैं। सर्जरी के दौरान मरीज को कट, रक्तस्राव और दर्द नहीं होता है। सर्जरी के बाद टांके, जख्म और दाग भी नहीं आते हैं।  

सर्जरी के दिन ही मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाता है। सर्जरी के दौरान या बाद में किसी भी तरह की परेशानी न होने की वजह से मरीज बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं और सर्जरी के 48 घंटों के बाद वे अपने दैनिक जीवन के कामों को फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाते हैं। 

लेजर सर्जरी के फायदे

  • संक्षिप्त लेजर सर्जरी।
  • आधे घंटे की प्रक्रिया है।
  • कट और टांके नहीं लगते हैं। 
  • घाव और दाग नहीं बनते हैं।  
  • सूजन और दर्द नहीं होता है।
  • मरीज उसी दिन डिस्चार्ज हो जाता है।
  • 48 घंटे के अंदर अपने दैनिक जीवन के कामों को शुरू कर सकता है। 
  • इंफेक्शन का खतरा नहीं होता है।
  • बीमारी दोबारा होने का खतरा खत्म हो जाता है। 
  • तेज रिकवरी होती है।
  • सुरक्षित और प्रभावशाली इलाज है।

(और पढ़े:  बवासीर के इलाज के बारे में जानकारी)

प्रिस्टीन केयर मरीज के लिए फ्री सुविधाएं  

बवासीर का बेस्ट इलाज करने के अलावा, बवासीर की सर्जरी के दिन प्रिस्टीन केयर मरीज को कैब फैसिलिटी देते हैं जो सर्जरी के दिन उन्हें घर से हॉस्पिटल और सर्जरी के बाद हॉस्पिटल से घर वापस छोड़ती है। मरीज के हॉस्पिटल पहुंचने से पहले उनके लिए एक प्रिस्टीन टीम की तरफ से केयर बड्डी मौजूद रहता है जो इलाज से जुड़े सभी पेपरवर्क को पूरा करता है। साथ ही इलाज के बाद जब तक मरीज हॉस्पिटल में रूकते हैं, केयर बड्डी उनकी देखरेख और सभी जरूरी चीजों का ख्याल रखता है।

दूसरे प्राइवेट हॉस्पिटल की तुलना में प्रिस्टीन केयर के यहां बवासीर का लेजर सर्जरी द्वारा इलाज बहुत कम खर्चे में किया जाता है। साथ ही साथ यहां जीरो ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है। प्रिस्टीन केयर सभी डायग्नोस्टिक टेस्ट पर 30% तक की छूट, गोपनीय परामर्श, डीलक्स रूम की सुविधा और सर्जरी के बाद फ्री फॉलो-अप्स की सुविधा भी देते हैं। साथ ही आप 100% इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं। अगर आप बवासीर का इलाज लेजर सर्जरी के जरिए कराना चाहते हैं तो तुरंत प्रिस्टीन केयर से संपर्क करें। 

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

और पढ़े:

Pristyn Care Provides Best Piles Treatment in:
आगराचेन्नईइंदौरलुधियाना
बैंगलोरदिल्लीजयपुरमुंबई
भोपालगुड़गांवकानपुरनागपुर
भुवनेश्वरग्वालियरकोलकातापटना
चंडीगढ़हैदराबादलखनऊपुणे