ayurvedic-treatment-of-piles-in-hindi

बवासीर से पीड़ित होने पर गुदा के अंदर या बाहरी हिस्से में मस्से बन जाते हैं और नसों में सूजन आ जाता है। कभी -कभी इन मस्सों से खून भी निकलता है जिसकी वजह से आपको तेज दर्द का सामना करना पड़ता है। इस बीमारी के कारण आपको उठने-बैठने, चलने-फिरने, अपने दैनिक जीवन के कामों को करने तथा खासकर मलत्याग करते समय दर्द सहन करना पड़ता है।

यह कोई बड़ी या गंभीर बीमारी नहीं है। अगर शुरूआती स्टेज में ही इसके लक्षणों को पहचानकर सही इलाज कराया जाए तो बहुत ही कम समय में इससे छुटकारा पाया जा सकता है। लेकिन ज्यादातर लोग शुरुआत में ही इसे नजरअंदाज कर देते हैं जिसके कारण यह बीमारी गंभीर रूप धारण कर लेती है। इसकी गंभीरता के साथ मरीज की परेशानियां भी कई गुना बढ़ जाती हैं। यह बीमारी किसी भी इंसान को प्रभावित कर सकती है। इस लेख में हम बवासीर की आयुर्वेदिक दवा का जिक्र करेंगे, ये दवाइयाँ अपने वैद्य से संपर्क करने के बाद उनके सलाहानुसार लेना चाहिए।

बवासीर की 7 आयुर्वेदिक दवाएं – Bawaseer Ki Ayurvedic Dawa

साइड-इफेक्ट्स नहीं होने के कारण आयुर्वेदिक दवाइयाँ बहुत किफायती होती हैं। लेकिन इनके अधिक डोज से मरीज को प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है, इसलिए इनका सेवन करने से पहले अपने वैद्य से इसका डोज तय करवाना न भूलें।

कांकायन वटी

कांकायन वटी अदरक, पिप्पली जड़ी बूटियों और हरीतकी को मिलाकर बनाया जाता है। बवासीर से पीड़ित होने पर गुदा के आस-पास की नसों में खून जमने लगता है। नियमित रूप से इस दवा का सेवन करने से गुदा की नसों में खून का जमाव ठीक होने के साथ साथ बवासीर के कारण उत्पन्न दर्द और सूजन भी दूर हो जाता है। यह भूख बढ़ाने तथा तथा कब्ज को दूर करने का काम करता है, जिससे बवासीर के लक्षण कम होने लगते हैं।

इसे पढ़ें:  खूनी बवासीर का इलाज

त्रिफला गुग्गुल

बवासीर के लक्षणों को दूर करने वाली खास आयुर्वेदिक दवाओं में त्रिफला गुग्गल का नाम भी शामिल है। यह दवा पिप्पली, हरीतकी, गुग्गल, विभूतकी और आंवला जैसी जड़ी बूटियों से मिलकर निर्मित होती है। इसका सेवन करने से बवासीर के कारण गुदा में जन्म दर्द और सूजन खत्म हो जाता है, साथ ही साथ इंफेक्शन की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं। अगर आप बवासीर (Piles) से पीड़ित हैं और उपचार के लिए अच्छी आयुर्वेदिक दवा की तलाश में हैं तो आपको डॉक्टर से परामर्श करने के बाद त्रिफला गुग्गल का उपयोग करना चाहिए। यह आपकी परेशानी को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से कम कर सकता है। 

इसे पढ़ें: लम्बे समय तक बवासीर का इलाज न करवाने से हो सकती है ये गंभीर समस्याएं

अंजीर (Fig)

 अंजीर पेट से जुड़े विकारों को नष्ट करके बवासीर के लक्षणों को खत्म करता है। इसके सेवन से पाइल्स के कारण उत्पन्न दर्द, जलन और खुजली काफी हद तक खत्म हो जाती है। इतना ही नहीं, अंजीर खाने से पाचन तंत्र ठीक होता हैं एवं पाचन से संबंधित समस्याएं जैसे की पेट में गैस बनना, खाना हजम नहीं होना, समय पर शौंच नहीं आना आदि भी दूर हो जाते हैं। आप अंजीर को पानी में भिगोकर खा सकते हैं।

मंजिष्ठा

रक्त की गंदगी साफ करने के लिए यह सबसे बेहतरीन आयुर्वेदिक औषधि है। इसका उपयोग बवासीर के अलावा कैंसर, किडनी स्टोन, दस्त और पेचिश की समस्या को दूर करने के लिए भी किया जाता है। मंजिष्ठा में ट्यूमर नष्ट करने वाले तथा ऊतकों को सिकोड़ने के गुण मौजूद होते हैं। बड़े से बड़े घाव को मंजिष्ठा आसानी से भर देती है। बवासीर में खून के थक्के गांठ के रूप में देखने को मिलते हैं। मंजिष्ठा के सेवन से यह जल्द ही नष्ट हो जाते हैं, इसके अलावा यह ब्लड प्रेशर भी सामान्य रखने में मदद करती है। आप मंजिष्ठा का पाउडर, काढ़ा या पेस्ट का सेवन कर सकते हैं।

हरीतकी

हरीतकी को आयुर्वेदिक औषधियों में सबसे गुणकारी औषधि माना जाता है। यह पाचन संबंधी बीमारियों को ठीक करने के लिए सदियों से उपयोगी है। कब्ज पर लगाम लगाकर यह मलत्याग के दौरान होने वाले दर्द को कम करता है और अप्रत्यक्ष रूप से मस्सों को कम करने में सहायक होता है। बवासीर को ठीक करने के अलावा हरीतकी का इस्तेमाल दूसरी बीमारियों में भी किया जाता है, जिसमें शरीर की कमजोरी को दूर करना, डायरिया को ठीक करना, गैस और कब्ज से राहत दिलाना आदि शामिल हैं।

पढ़ें- बवासीर के ऑपरेशन में कितना खर्चा आता है?

सूरन

बवासीर में गुदा में फोड़े हो जाते हैं जिसके कारण मलत्याग करने में असहजता होती है। विशेषज्ञ के अनुसार सूरन खूनी बवासीर में बहुत फायदेमंद होता है। यह कब्ज की शिकायत दूर करता है जिससे बवासीर के बढ़ने का खतरा कम हो जाता है। पेट में कीड़े होने पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। मल द्वार से खून निकलने और गुदा क्षेत्र में खुजली होने पर सूरन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अर्शकल्प

बवासीर के लिए अर्शकल्प बहुत ही अच्छी आयुर्वेदिक दवा है। बाजार में आप पतंजलि या फिर वेदऋषि की अर्शक्ल्प वटी नामक टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों ही कंपनी की दवाइयां अपनी-अपनी जगह बेहतर कार्य करती हैं। इनमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं जो बवासीर का इलाज करने के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होते हैं।

पढ़ें- लेजर खतना

और पढ़ें

निष्कर्ष — Conclusion 

पाइल्स कब्ज के कारण होता है। अगर आप अपने खान पान और लाइफस्टाइल में सकारात्मक बदलाव लाते हैं तो इसके लक्षण कम होने लगते हैं। इसके लिए आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए, अपने डाइट में फाइबर से भरपूर चीजों को शामिल करना चाहिए तथा रोजाना सुबह और शाम में हल्का फूलका व्ययायाम करना चाहिए।

लेकिन अगर ऐसा करने के बाद आपकी बीमारी में कोई बदलाव नहीं आता है तो आप ऊपर बताई गई आयुर्वेदिक दवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर इन दवाओं का इस्तेमाल करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ तो फिर आपको लेजर सर्जरी से बवासीर का इलाज कराना चाहिए। लेजर सर्जरी के जरिए बवासीर को हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है। यह बवासीर के इलाज का सबसे आधुनिक और और उन्नत तरीका है। यह ओपन सर्जरी से कई गुना बेहतर होता है,

Pristyn Care करता है बवासीर की लेजर सर्जरी

यदि आपको बवासीर के उपचार से जुड़ा कोई प्रश्न है तो हमें फोन कर सकते हैं या अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

Pristyn Care Provides Best Piles Treatment in:
आगराचेन्नईइंदौरलुधियाना
बैंगलोरदिल्लीजयपुरमुंबई
भोपालगुड़गांवकानपुरनागपुर
भुवनेश्वरग्वालियरकोलकातापटना
चंडीगढ़हैदराबादलखनऊपुणे

अधिकतर पूछे गए प्रश्न

बवासीर की आयुर्वेदिक दवा का उपयोग कैसे करें?
यदि इन दवाओं का डोज अधिक हो गया तो ये कई क्षणिक विकार के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। उम्र और रोग की गंभीरता के अनुसार इनका डोज अलग-अलग होता है, इसलिए इनमें से किसी का भी सेवन करने से पहले या त्वचा में लगाने से पहले अपने वैद्य की सलाह जरूर लें।
क्या बवासीर की आयुर्वेदिक दवा का साइड-इफेक्ट्स होते हैं?
आयुर्वेदिक दवाइयों के सेवन से कभी किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। लेकिन डोज की मात्रा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। मंजिष्ठा जैसी बूटियों का प्रयोग किसी अच्छे आयुर्वेदिक डॉक्टर (वैद्य) की निगरानी में ही करना चाहिए। कई आयुर्वेदिक दवाइयों का स्वाद बहुत कड़वा होता है जिससे उल्टी की समस्या हो सकती है।
क्या बवासीर की आयुर्वेदिक दवा को एलोपैथिक दवा के साथ खा सकते हैं?
आयुर्वेदिक दवा और एलोपैथिक दवा के काम करने का तरीका अलग होता है। अपने वैद्य/डॉक्टर से संपर्क करें। आप चाहे तो हमें कॉल कर सकते हैं या अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
क्या बवासीर को सिर्फ आयुर्वेदिक दवाओं के सेवन से ठीक किया जा सकता है?
यदि बवासीर का ग्रेड 3 या 4 है तो इसका उपचार करने के लिए सर्जरी ही एक अच्छा विकल्प बचता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि आपको किस ग्रेड का बवासीर है और आपके लिए सबसे अच्छा उपचार क्या है तो हमें कॉल करें या अपॉइंटमेंट बुक करें, हमारी टीम आपको कॉल बैक करेगी।