pregnancy-mein-doxinate-ke-fayde-nuksan-in-hindi

प्रेगनेंसी के दौरान हार्मोनल असंतुलन होने के कारण आपके शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं। इन बदलावों को प्रेगनेंसी के लक्षण के रूप में भी जाना जाता है। इन लक्षणों से बचने के लिए डॉक्टर आपको कुछ दवाओं का सेवन करने की सलाह देते हैं। डॉक्सीनेट भी इन्ही दवाओं में से एक है। Use of Doxinate Tablet in Pregnancy in Hindi इस दवा का इस्तेमाल प्रेगनेंसी के दौरान होने लक्षणों को दूर एवं कम करने के लिए किया जाता है।   

01. डॉक्सीनेट क्या है — Doxinate in Hindi

02. प्रेगनेंसी में डॉक्सीनेट का इस्तेमाल — Uses of Doxinate During Pregnancy in Hindi

03. प्रेगनेंसी में डॉक्सीनेट की खुराक — Doses of Doxinate During Pregnancy in Hindi

04. डॉक्सीनेट के साइड इफेक्ट्स — Side Effects of Doxinate in Hindi

05. डॉक्सीनेट से संबंधित कुछ सावधानियां — Precautions of Doxinate in Hindi

डॉक्सीनेट क्या है — Doxinate in Hindi

डॉक्सीनेट एक तरह की हिस्टमिन दवा है जिसका इस्तेमाल प्रेगनेंसी के दौरान उत्पन्न होने वाली ढेरों समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है। Use of Doxinate Tablet in Pregnancy in Hindi इस दवा का इस्तेमाल मतली, उलटी और नींद नहीं आने की समस्या को दूर करने के लिए भी किया जाता है। डॉक्सीनेट के कुछ साइड इफेक्ट्स भी है जिसमें कब्ज, सिरदर्द, चक्कर आना, नाक और मुंह सुखना, पेशाब करने में परेशानी होना, तेजी से दिल धड़कना, खुजली और बेचैनी होना आदि शामिल हैं। (और पढ़ें: प्रेगनेंसी में अपना ख्याल कैसे रखें)

बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आपको पहले से ही कोई बीमारी, एलर्जी या दूसरी कोई भी परेशानी या समस्या है तो इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर को उसके बारे में विशिष्ट रूप से बताएं। इस दवा का सुझाव देने से पहले डॉक्टर को आपके स्वास्थ्य संबंधित चीजों के बारे में अच्छे से पता होना आवश्यक है। ऐसा नहीं होने से आप पर इस दवा का गलत प्रभाव पड़ सकता है और आपके सामने ढेरों जटिलताएं पैदा हो सकती हैं। 

प्रेगनेंसी में डॉक्सीनेट का इस्तेमाल — Uses of Doxinate During Pregnancy in Hindi

विशेषज्ञों का मानना है की प्रेगनेंसी के दौरान डॉक्सीनेट का इस्तेमाल करना सफल और सुरक्षित है। यह दवा प्रेगनेंसी की कैटेगरी में आती है जिसका मतलब यह हुआ की प्रेगनेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल करने से कोई समस्या नहीं होती है। Use of Doxinate Tablet in Pregnancy in Hindi प्रेगनेंसी के दौरान डॉक्टर की सलाह पर आप इसका सेवन कर सकती हैं। आप या आपके गर्भ में पल रहे शिशु पर इसका कोई भी गलत प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन अगर इसके सेवन के बाद आपको किसी तरह की कोई परेशानी या बेचैनी महसूस हो तो इसके सेवन को तुरंत बंद कर कर देना चाहिए। फिर डॉक्टर से मिलकर इस समस्या के बारे में उन्हें बताना चाहिए। (और पढ़ें: प्रेगनेंसी में क्या खाएं और किस से करें परहेज)

आमतौर पर, इस दवा का इस्तेमाल मॉर्निंग सिकनेस के लक्षणों को दूर या कम करने के लिए किया जाता है। आपके गर्भधारण करते ही हार्मोन में असंतुलन शुरू हो जाते हैं जिसके रिजल्ट के तौर पर आप अपने अंदर बदलाव महसूस करती हैं। इस बदलाव को हम प्रेगनेंसी के लक्षण के नाम से भी जानते हैं। Use of Doxinate Tablet in Pregnancy in Hindi प्रेगनेंसी के पहले या दूसरे सप्ताह में ये लक्षण शुरू हो जाते हैं। मॉर्निंग सिकनेस के लक्षणों में जी मिचलाना, उलटी या उबकाई आना शामिल है। अगर आप प्रेगनेंसी की पहली तिमाही में हैं तो डॉक्टर से परामर्श करने के बाद इस दवा का इस्तेमाल कर मॉर्निंग सिकनेस की समस्या को दूर या काफी हद तक कम कर सकती हैं।  

प्रेगनेंसी में डॉक्सीनेट की खुराक — Doses of Doxinate During Pregnancy in Hindi

इस दवा को उतनी ही मात्रा में लेनी चाहिए जितनी मात्रा में आपके डॉक्टर ने इसका सुझाव दिया है। अपने मन से इसकी खुराक में फेर बदल करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। Use of Doxinate Tablet in Pregnancy in Hindi आमतौर पर डॉक्टर इस दवा की खुराक मरीज की उम्र, उसकी बीमारी, बीमारी की स्थिति, मरीज के स्वस्थ्य की स्थिति और उसके मेडिकल इतिहास के आधार पर तय करते हैं। इसकी खुराक में बदलाव करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। (और पढ़ें: प्रेगनेंसी के दौरान इन चीजों को अपने डाइट में अवश्य शामिल करें)

अगर आप खुराक लेना भूल गई हैं और कुछ ही समय के अंदर आपको याद आ जाए तो आप इसे ले सकती हैं। लेकिन अगर खुराक भूले काफी समय हो गया है और अब लगभग दूसरी खुराक लेने का समय आ गया है तो आप आपको भूली हुई खुराक नहीं लेनी चाहिए। क्योंकि इस स्थिति में आप दो खुराक लगभग एक ही समय ले लेती हैं जिससे आपको दवा का ओवरडोज या कोई दूसरी परेशानी हो सकती है। दो खुराक के बीच में घंटों का अंतराल होना चाहिए। 

डॉक्सीनेट के साइड इफेक्ट्स — Side Effects of Doxinate in Hindi

डॉक्सीनेट एक सफल और सुरक्षित दवा है जिसके सैकड़ों फायदे हैं। लेकिन इन सब के साथ साथ इसके कुछ नुकसान यानी की दुष्प्रभाव भी हैं। Use of Doxinate Tablet in Pregnancy in Hindi इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और इसका सेवन बिलकुल वैसे ही करना चाहिए जैसा आपके डॉक्टर ने कहा है। नीचे हम इसके दुष्प्रभावों के बारे में बता रहे हैं।   

  • दस्त होना 
  • पेट में दर्द 
  • दौरे आना 
  • बेचैनी होना 
  • मोतियाबिंद 
  • ब्रोंकाइटिस 
  • सुस्ती आना 
  • बुखार आना 
  • सिरदर्द होना 
  • उलझन होना 
  • चक्कर आना 
  • नींद नहीं आना 
  • एंग्जाइटी होना 
  • लाल चकत्ते आना 
  • दिल तेज धड़कना 
  • धुंधला दिखाई देना 
  • कब्ज की शिकायत 
  • जलन महसूस करना 
  • जकड़न की अनुभूति 
  • ब्लड फ्लो धीमा होना 
  • मांसपेशियों में दर्द होना 
  • टिंगलिंग सेनजेशन होना 
  • मतली की शिकायत होना 
  • सांस लेने में दिक्कत आना 

कई बार इस दवा का सेवन करने से आप पर इसका दुष्प्रभाव हो सकता है और रिजल्ट के तौर पर ऊपर बताई गई चीजों को आप खुद में अनुभव कर सकती हैं। दुष्प्रभाव होने की स्थिति में आपको इस दवा के सेवन को तुरंत रोक कर अपने डॉक्टर से इसके बारे में बात करनी चाहिए।  

डॉक्सीनेट से संबंधित कुछ सावधानियां — Precautions of Doxinate in Hindi

इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपनी वर्तमान दवाओं, पहले से मौजूद बीमारियों, स्थितियों और एलर्जी के बारे अपने डॉक्टर को स्पष्ट रूप से बताएं। बहुत सी ऐसी शारीरिक परिस्थितियां और बीमारियां हैं जो आपको इस दवा से होने वाले नुकसान के प्रति ज्यादा संवेदनशील बना सकती हैं। इसलिए यह आवश्यक है की आप डॉक्टर के निर्देशों का पालन करने के साथ साथ दवा पर लिखे हुए दिशा निर्देश का भी पालन करें। हम नीचे कुछ बिंदुओं के बारे में बता रहे हैं, इस दवा का सेवन करने से पहले आपको डॉक्टर से इन सभी चीजों के बारे में अवश्य बताएं।

  • अगर आप प्रेगनेंट हैं 
  • अगर फेफड़ों की समस्या है 
  • अगर आपको ब्रोंकाइटिस है 
  • स्तनपान करने की सोच रही हैं 
  • पेशाब करने में परेशानी आती है 
  • अगर आपको दमा की समस्या है 
  • प्रेगनेंट होने की योजना बना रही हैं 
  • अगर प्रोस्टेट से संबंधित समस्याएं है  

इन सब के अलावा, जैसा की हमने ऊपर बताया है। किसी भी तरह की बीमारी से पीड़ित होने की स्थिति में सबसे पहले इसके बारे में अपने डॉक्टर को सूचना दें और फिर उनके सुझाव पर ही इस दवा का सेवन करें।   

आगे पढ़ें

गर्भवती महिलाओं के लिए बेस्ट प्रेगनेंसी एप्स
इकोस्प्रिन 75 टैबलेट के फायदे, नुकसान और प्रेगनेंसी में इसका उपयोग
आर्जीप्रेग पाउच (Argipreg Sachet) का प्रेगनेंसी में उपयोग, फायदे और नुकसान

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|