डॉक्टर-से-करें-मुफ्त-परामर्श

पैसों का अभाव होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र एवं निम्न तपके के लोग स्वास्थ्य में अनबन दिखाई देने के बाद भी डॉक्टर से परामर्श नहीं ले पाते हैं. हर मामलों में तो नहीं, किन्तु कुछ मामलों में स्वास्थ्य में दिखने वाला बदलाव किसी आगामी बीमारी का लक्षण हो सकता है. तो कई बार आर्थिक तंगी के कारण बीमारी से पीड़ित होते हुए भी मरीज डॉक्टर से सलाह नहीं ले पाता है.

इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए Pristyn Care सितम्बर माह में हर किसी को मुफ्त सलाह प्रदान कर रहा है. इस ऑफर का लाभ उठाकर आप डॉक्टर से मुफ्त सलाह ले सकते है. हम 30 से अधिक शहरों में मौजूद हैं और 50 से अधिक रोगों के लिए मुफ्त परामर्श की सुविधा दे रहे हैं.

ऑनलाइन या ऑफलाइन, अपने शहर के सबसे अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें

Pristyn Care एक हाइटेक हेल्थकेयर प्रोवाइडर है जो 50 से अधिक बीमारियों का निदान एवं उपचार करता है. Pristyn Care के पास बहुत ही अनुभवी डॉक्टर हैं. हर डॉक्टर करीबन 5000 से अधिक शल्य क्रियाएं कर चुके हैं. अब हर व्यक्ति Pristyn Care में अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है और मुफ्त सलाह पा सकता है. अगर व्यक्ति क्लीनिक नहीं जा सकता है तो वह हमारे एप की मदद से भी डॉक्टर से मुफ्त में परामर्श ले सकता है. 

Doctor Consultation Banner Hindi

 

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

 

Author

Updated on 13th June 2025