किडनी स्टोन घोलने के लिए कुलथी की दाल

अगर आप भी किडनी में पथरी होने के कारण परेशान हैं और आपको भयंकर दर्द होता है तो अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। कुलथी दाल के सेवन से गुर्दे की पथरी धीरे-धीरे घुल जाती है और आपको दर्द से छुटकारा मिलता है। आप इसे कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।

किडनी स्टोन में कुलथी की दाल कैसे इस्तेमाल करें?- How to use horse gram for kidney stone in hindi

कुलथी की दाल मूत्रवर्धक का काम करती है और पथरी घोलने में मदद करती है। Horse gram को उपयोग करने के कई तरीके हैं-

कुलथी की दाल का पानी

किडनी स्टोन को खत्म करने के लिए कुलथी दाल का पानी पिया जा सकता है। इसके लिए रात में एक लोटा पानी में एक मुठ्ठी दाल भिगो दें और सुबह खाली पेट छानकर इसका सेवन करें। यह नुस्खा आप नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं।

पढ़ें- किडनी स्टोन के लिए योगासन

इसके अलावा आप 25 ग्राम कुलथी की दाल को 200 ग्राम पानी में डालकर पानी को अच्छी तरह से उबालें, जब पानी 50 ग्राम बचे तब इसे गैस से उतारकर गुनगुना होने का इंतज़ार करें| गुनगुना हो जाने पर इसका सेवन करें|

सामान्‍य दाल

किडनी स्टोन का इलाज करने के लिए आप अपने आहार में तुअर की दाल की जगह कुलथी की दाल का सेवन कर सकते हैं। यद्यपि स्वाद अच्छा नहीं होगा किन्तु आपके स्वास्थ्य में सुधार जरूर आयेगा। यदि आप अपने आहार में कुलथी की दाल शामिल नहीं करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं, आप सिर्फ इसके पानी का सेवन करके लाभ उठा सकते हैं।

पढ़ें- प्रेगनेंसी में किडनी स्टोन का इलाज

Kidney Stone Removal Surgery

कुलथी के दाल के अन्य फायदे – Other benefits of using horse gram in hindi

गुर्दे की पथरी को घोलने के अलावा कुलथी की दाल के और भी कई फायदे होते हैं।

  • यह ब्लड में शुगर का स्तर कम करता है और मधुमेह से राहत दिलाता है।
  • इसमें मौजूद फाइबर कब्ज दूर करने और वजन कम करने में कारगर है।
  • कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करती है।
  • पेट से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करती है|
  • कुलथी की दाल में फ्लेवोनॉयड होता है जो अल्सर के खतरे को कम करता है|
  •  इसे पीसकर त्वचा में लगाने से फोड़े-फुंसी आदि से राहत मिलती है।
  •  कुलथी की दाल का सूप पीने से जुकाम दूर होता है।
  • पीरियड्स नियमित करती है।
  •  इसका पानी न सिर्फ किडनी स्टोन बल्कि, बवासीर से भी राहत दिलाता है।

किडनी स्टोन में कुलथी दाल के नुकसान – Side effects of using horse gram for kidney stone in hindi

यदि आप पथरी के इलाज के लिए किसी प्रकार की दवा ले रहे हैं तो कुलथी दाल का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से पूछ लें। इसके अलावा कुलथी की दाल के और भी कई नुकसान होते हैं आइए उसके बारे में जानते हैं।

पढ़ें- किडनी स्टोन का आयुर्वेदिक इलाज

  •  यदि आप रक्‍त स्‍त्राव से संबंधित बीमारी को कम करने के लिए किसी दवा का सेवन कर रहे हैं तो कुलथी की दाल का सेवन न करें।
  • अधिक सेवन से पित्त बढ़ सकता है।
  • प्रेग्नेंट महिला को कुलथी दाल के सेवन से परहेज करना चाहिए।
  • टीबी और हाई ब्लड प्रेशर के रोगी को कुलथी दाल नहीं खाना चाहिए| इसके सेवन से समस्या बढ़ सकती है|
  • ऐसी महिलाएं जो बांझपन का इलाज करवा रही हैं वे इसका सेवन बिलकुल न करें|
  •  जहाँ एक ओर इसका सेवन करने से सामान्‍य अल्सर से निजात मिलता है वहीं दूसरी ओर गैस्ट्रिक अल्सर से पीड़ित व्यक्ति की परेशानी बढ़ सकती है।

क्या कुलथी की दाल किडनी स्टोन का 100 प्रतिशत इलाज करती है?

नहीं, अगर किडनी स्टोन का आकार एक सेंटीमीटर से कम है तो वह धीरे-धीरे घुल जाएगा, लेकिन पूरी तरह से घुल जाएगा यह निश्चित नहीं है। वहीं अगर स्टोन का आकार बड़ा है तो शायद ही घुले।

अगर आप किडनी स्टोन का परमानेंट इलाज चाहते हैं तो सर्जरी ही एकमात्र इलाज है।

पढ़ें- किडनी स्टोन की सर्जरी

अन्य उपाय:

  • खानपान में अनुशासन लाएं। तेल युक्त खाद्य पदा‍र्थों का सेवन न करें।
  • भरपूर मात्रा में पानी पीने से पथरी घुल जाती है और पेशाब के जरिए बाहर आ जाती है।
  • नींबू पानी पीने से भी पथरी का इलाज किया जा सकता है।
  • तरबूज का सेवन छोटे आकार के स्टोन को आसानी से घोल सकता है।
  •  किडनी स्टोन को खत्म करने के लिए नियमित रूप से एक गिलास लौकी जूस का सेवन करें।
  • नारियल का पानी पीने से एक सेंटीमीटर से कम आकार की पथरी को घोला जा सकता है।

पढ़ें- किडनी स्टोन में क्या खाए

निष्कर्ष – Conclusion

कुलथी की दाल का सेवन करके एक सेंटीमीटर से कम आकार की पथरी को घोला जा सकता है। लेकिन, अगर इस नुस्खे को महीने भर आजमाने के बाद भी आपको आराम नहीं होता है तो डॉक्टर के पास जाकर जांच करवानी चाहिए और डॉक्टर के सलाह अनुसार इलाज कराने में देरी नहीं करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|