Unienzyme tablet in Hindi

यूनिएंजाइम को एक प्रकार का पूरक सप्लीमेंट कहना अनुचित नहीं होगा। इसका उपयोग अपच, पेट फूलना, आँतों की गैस को बाहर निकालने और हैंगओवर दूर करने के लिए होता है। इसमें एक्टिवेटिड चारकोल, पेपेन और फंगल डायस्टेस पाया जाता है जो पेट से सभी प्रकार के विषाक्त को बाहर निकालने में मदद करता है। आइये इसके उपयोग, कम्पोजीशन, डोज और साइड-इफेक्ट्स के बारे में जानते हैं।

यूनिएंजाइम के फायदे और  उपयोग- Benefits and Uses of Unienzyme in Hindi

यूनिएंजाइम Tablet निम्नलिखित स्थितियों के लिए एक अच्छा टेबलेट हो सकता है:

  • मुख्यतौर पर इसका उपयोग अपच, पेट की गैस, हैंगओवर और पेट फूलने की समस्या को दूर करने के लिए होता है।
  • आँतों की विषाक्तता दूर करने के लिए यूनिएंजाइम का उपयोग किया जाता है।
  • हर्पीज जोस्टर का उपचार करने के लिए कई बार डॉक्टर यूनिएंजाइम खाने की सलाह देते हैं।
  • यूनिएंजाइम गर्भावस्था के दौरान पित्त का प्रवाह, एसिडिटी, गले में सूजन, कोलेस्ट्रॉल के स्तर में कमी आदि का उपचार करने में मददगार है।

यूनिएंजाइम का सेवन कैसे करें? – How to use Unienzyme in Hindi

यूनिएंजाइम कैसे खाएं- इसका उपयोग करने से पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ें-

  • ज्यादातर डॉक्टर दिन में एक या दो बार 50 मिलीग्राम या 100 मिलीग्राम की खुराक देते हैं।
  • इसका उपयोग भोजन करने के बाद करें।
  • यूनिएंजाइम की खुराक शुरू करने और बंद करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
  • टेबलेट का सेवन डॉक्टर के सलाहानुसार करना चाहिए। डोज में कोई परिवर्तन करने के पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

यूनिएंजाइम के साइड-इफेक्ट्स – Side-Effects of Unienzyme Tablet in Hindi

  • कब्ज, काला रंग का मल, बार-बार पेशाब आना, त्वचा में जलन और मितली आना इसके आम साइड-इफेक्ट्स हैं।
  • कुछ लोगों को डायरिया और पेट में ऐंठन हो सकता है।
  • हालांकि, इस टेबलेट का शरीर के साथ कोई एलर्जिक रिएक्शन होना मुश्किल है लेकिन, अगर शरीर में दाने, त्वचा में जलन, चक्कर आना, सांस लेने में तकलीफ आदि जैसे लक्षण अनुभव होते हैं तो तुरंत ही डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।
  • कुछ लोगों को यूनिएंजाइम का सेवन से जोड़ों और पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है।

अगर यूनिएंजाइम का सेवन करने के बाद ऊपर बताए गए कोई साइड-इफ़ेक्ट दिखाई देते हैं तो तत्काल ही इसका सेवन बंद कर दें और अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

यूनिएंजाइम टेबलेट की क्या कीमत है? – Price of Unienzyme Tablet in Hindi

भारत में यूनिएंजाइम ई 15 गोलियों की कीमत INR 48.40 है।

यूनिएंजाइम का कम्पोजीशन – Composition of यूनिएंजाइम in Hindi

इसका मेन कम्पोजीशन एक्टिवेटेड चारकोल 75 mg, पेपेन 60 mg और फंगल डायस्टेस 100mg है।

दवा में पाया जाने वाला एक्टिवेटिड चारकोल, पेट के विषाक्त पदार्थों को अवशोषित करने का काम करता है और पेपेन प्रोटीन को तोड़कर पाचन दुरुस्त करता है। फंगल डायस्टेस एक प्रकार का प्रो-डाइजेस्टिव एंजाइम है जो कार्बोहाइड्रेट को तोड़ने में मदद करता है। इस तरह सेः पेट की एसिड को भी नियंत्रित रखता है।

यूनिएंजाइम टेबलेट का दूसरी दवाइयों के साथ रिएक्शन – Unienzyme Reaction with other Tablets in Hindi

अगर आप अन्य दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो यूनिएंजाइम का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें। कई दवाइयाँ ऐसी हैं जो रिएक्शन कर सकती है और शरीर में कई तरह के दुष्प्रभाव पैदा कर सकती हैं। आइये कुछ ख़ास दवाइयों के बारे में जानते हैं जिनका सेवन करने पर यूनिएंजाइम के उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बहुत आवश्यक है।

  • डायजोक्सिन
  • SilvaSorb
  • ट्राईसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट
  • थियोफिलाइन
  • Miglitol
  • एसिटामिनोफ़ेन
  • सिल्वर सल्फाडायज़ीन सामयिक
  • थिमेरोसल सामयिक
  • Acarbose

एक नजर

उपयोगयूनिएंजाइम का इस्तेमाल अपच, पेट की गैस, हैंगओवर, पेट फूलने की समस्या,  हर्पीज जोस्टर, पित्त का प्रवाह, एसिडिटी, गले में सूजन, कोलेस्ट्रॉल के स्तर में कमी, आंतों की विषाक्तता आदि के उपचार में होता है।
कीमत15 गोलियाँ – 48.40
कम्पोजीशनएक्टिवेटेड चारकोल 75 mg, पेपेन 60 mg और फंगल डायस्टेस 100mg
दुष्प्रभावपेशाब करते समय दर्द, मितली, दस्त, काला मल, कब्ज, पेट दर्द

यूनिएंजाइम इस्तेमाल करने से पहले बरतें ये सावधानियां

कुछ ख़ास सावधानियों का ध्यान रखें-

  • पेट में रक्तस्राव की शिकायत वाले रोगियों को इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से बात करनी चाहिए।
  • दिन में दो से ज्यादा खुराक न खाएं।
  • यदि खुराक मिस हो गयी है तो दूसरे दिन से सही खुराक चालू कर दें। खुराक की पूर्ति के लिए दो टेबलेट एक साथ न खाएं।
  • कोई अन्य दवा चल रही है तो इसके उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह लें।
  • कोई भी साइड-इफ़ेक्ट नजर आने पर डॉक्टर से बात करें।
  • एक्सपायर दवा का सेवन न करें।
  • कोर्स शुरू या बंद करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें।
  • यदि आप एक गर्भवती महिला या स्तनपान कराने वाली माँ हैं, तो दवा लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

अंत में- 

अगर यूनिएंजाइम का कोर्स पूरा करने के बाद भी आपको लाभ नहीं मिलता है तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें। ऑनलाइन परामर्श के लिए हमारे एप्लीकेशन पर जा सकते हैं और चिकित्सा विशेषज्ञ से बात कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|