ayurvedic-treatment-of-gynecomastia-in-hindi

लाइफस्टाइल खराब तथा हार्मोनल असंतुलन होने के कारण आज पुरुष कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं। गाइनेकोमैस्टिया भी उन्हीं में से एक है। गाइनेकोमैस्टिया को मैन बूब्स के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी से पीड़ित पुरुष के स्तन का साइज बढ़ जाता है, जिसके कारण वे महिलाओं के स्तन की तरह दिखाई देते हैं।

गाइनेकोमैस्टिया कोई गंभीर या जानलेवा बीमारी नहीं है, लेकिन इसके कारण पुरुष को कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। वे अक्सर अपने दोस्तों के बीच मजाक का पात्र बन जाते हैं। गाइनेकोमैस्टिया के कारण उनके स्तन में सूजन और दर्द होता है।

गाइनेकोमैस्टिया का उपचार करने के लिए इलाज के ढेरों माध्यम जैसे कि दवा, हार्मोन थेरेपी, घरेलू नुस्खे आदि मौजूद हैं। लेकिन लिपोसक्शन सर्जरी को इसका बेस्ट इलाज माना जाता है। अगर यह समस्या अपनी शुरूआती स्टेज में है तो आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से भी इसका इलाज संभव है।

इस ब्लॉग में हम आपको उन सभी खास आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप घर बैठे गाइनेकोमैस्टिया का घरेलू इलाज कर सकते हैं। अपनी समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।

रेड क्लोवर से गाइनेकोमैस्टिया को ठीक  किया जा सकता है

रेड क्लोवर को लाल तिपतिया घास के नाम से भी जाना जाता है। यह एक खास प्रकार की जड़ी बूटी है जो पुरुष के शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन को कम करने का काम करती है। 

अगर आप गाइनेकोमैस्टिया से पीड़ित हैं तो इस जड़ी बूटी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अंदर जेनिस्टीन नामक एक एजेंट पाया जाता है जो आपकी समस्या को दूर करने में मदद करता है। आप इस जड़ी बूटी का इस्तेमाल चाय के रूप में कर सकते हैं।

डेविल्स क्लॉ गाइनेकोमैस्टिया का बेहतर इलाज है

इसे शैतान का पंजा के नाम से भी जाना जाता है। यह एक औषधीय जड़ी बूटी है जिसका इस्तेमाल प्रभावशाली रूप से गाइनेकोमैस्टिया का उपचार करने के लिए किया जाता है। पुरुषों में पौरुष शक्ति बढ़ाने के लिए इस आयुर्वेदिक जड़ी बूटी का उपयोग सालों से किया जाता रहा है।

इसकी मदद से टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के स्तर को बढ़ाया जा सकता है। अगर आप गाइनेकोमैस्टिया को दूर करना चाहते हैं तो इस जड़ी का चाय बनाकर उसका सेवन कर सकते हैं। कहा जाता है कि नियमित रूप से कुछ सप्ताह तक दिन में दो बार इसका सेवन करने से गाइनेकोमैस्टिया से छुटकारा मिल सकता है।

मिल्क थीस्ल से गाइनेकोमैस्टिया ठीक हो सकता है

यह आयुर्वेदिक औषधी गाइनेकोमैस्टिया के इलाज में फायदेमंद साबित होता है। सिलिमेरिन मिल्क थीस्ल का एक एक्टिव घटक है जो इस समस्या के इलाज में बड़ी भूमिका निभाता है।

इसका सेवन करने से गाइनेकोमैस्टिया ठीक होने के साथ-साथ एल्कोहोलिक लिवर और लिवर की पुरानी बीमारी के इलाज में भी काफी फायदा होता है।

यह जड़ी लिवर की बीमारी होने के कारण स्तन के आकार में आई वृद्धि को कम करता है। आप इसका इस्तेमाल चाय के रूप में किया जा सकता है।

कुछ सप्ताह तक रोजाना दिन में दो बार मिल्क थीस्ल से बनी चाय का सेवन करने से गाइनेकोमैस्टिया के लक्षण तथा खुद यह बीमारी भी धीरे-धीरे खत्म हो सकती है।

गुग्गल से गाइनेकोमैस्टिया में राहत मिलती है

गाइनेकोमैस्टिया के लक्षणों को दूर करने के लिए गुग्गल का इस्तेमाल बहुत प्रभावशाली होता है। यह आयुर्वेदिक जड़ी बूटी आपकी समस्या को काफी कम समय में दूर कर सकता है।

गुग्गल का सेवन करने से एस्ट्रोजन का स्तर घटता और पुरुष हार्मोन का स्तर बढ़ता है, जिसकी वजह से गाइनेकोमैस्टिया धीरे-धीरे गायब हो जाता है और स्तन पहले की तरह बिलकुल सपाट हो जाता है। 

अलसी और सोया गाइनेकोमैस्टिया का बढ़िया इलाज है

अलसी और सोया में कुछ ऐसे खास गुण पाए जाते हैं जिनकी मदद से गाइनेकोमैस्टिया को आसानी से दूर किया जा सकता है।

ये पुरुष के शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन के निर्माण को कम और पौरुष हार्मोन के निर्माण में वृद्धि करते हैं। नतीजतन, आपको इस बीमारी के लक्षणों से राहत मिलने के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल के स्तर कम करने में मदद मिलती है।

हल्दी से गाइनेकोमैस्टिया को ठीक किया जा सकता है

हल्दी एक शक्तिशाली आयुर्वेदिक औषधी है जिसका इस्तेमाल कई बीमारियों, परेशानीयों और लक्षणों को दूर करने तथा शरीर में ताकत, सेक्सुअल लाइफ में संतुष्टि तथा बाल और चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने से संबंधित प्रोडक्ट के निर्माण में किया जाता है।

हल्दी के अंदर कुछ खास किस्म के औषधीय गुण पाए जाते हैं जो गाइनेकोमैस्टिया को दूर करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। अगर आपको गाइनेकोमेस्टिया है तो आप इस जड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ध्यान देने वाली बात

अगर गाइनेकोमैस्टिया अपनी शुरूआती स्टेज में है तभी ऊपर बताए गए आयुर्वेदिक तरीकों से इस समस्या का इलाज किया जा सकता है। साथ ही, ऊपर दिए गए किसी भी नुस्खे का इस्तेमाल एक आयुर्वेदिक डॉक्टर के मार्गदर्शन में ही करना चाहिए।

बिना किसी डॉक्टर से परामर्श किए इन आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। एक आयुर्वेदिक डॉक्टर गाइनेकोमैस्टिया की गंभीरता, आपकी उम्र, आपकी एलर्जी, पहले से चल रही दूसरी दवाओं या इलाज आदि को ध्यान में रखते हुए आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों और उनकी खुराक का चयन करते हैं।

इसलिए यह आवश्यक है कि आप पहले एक आयुर्वेदिक डॉक्टर से परामर्श करें और फिर उसके बाद ही किसी भी प्रकार के आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल करना शुरू करें ताकि संभावित जटिलताओं के खतरों को दूर रखा जा सके।

आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से फायदा नहीं होने पर क्या करें?

आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से फायदा नहीं होने पर डॉक्टर सर्जिकल प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हैं। जिस सर्जरी से गाइनेकोमेस्टिया का इलाज किया जाता है उसे मेडिकल की भाषा में लिपोसक्शन कहते हैं।

गाइनेकोमैस्टिया की लिपोसक्शन सर्जरी को एक प्लास्टिक सर्जन के द्वारा किया जाता है। इस सर्जरी के दौरान सर्जन एक छोटा सा चीरा लगाकर स्तनों के आसपास मौजूद एक्स्ट्रा जिद्दी फैट को बहुत आसानी से बाहर निकाल निकाल देते हैं।

लिपोसक्शन सर्जरी एक दिन की प्रक्रिया है जिसे पूरा होने में लगभग आधा घंटा का समय लगता है। सर्जरी ख़त्म होने के कुछ ही घंटों बाद मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाता है। इस सर्जरी के मात्र एक दिन बाद से आप अपने दैनिक जीवन के कामों को दोबारा शुरू कर सकते हैं।

अपने शहर के बेस्ट क्लिनिक में गाइनेकोमैस्टिया की दर्द रहित लिपोसक्शन सर्जरी कराएं

अगर आप अपने शहर या उसके आसपास के बेस्ट क्लिनिक में बिना किसी प्रकार की परेशानियों का सामना किए मात्र एक दिन गाइनेकोमैस्टिया का सबसे उचित इलाज पाना चाहते हैं तो प्रिस्टीन केयर से संपर्क करें।

हमारी क्लिनिक में गाइनेकोमैस्टिया का इलाज लिपोसक्शन से किया जाता है। इस सर्जरी को एक अनुभवी और विश्वसनीय प्लास्टिक सर्जन के द्वारा पूरा किया जाता है। हमारे सर्जन को 10 से अधिक वर्षों का अनुभव और गाइनेकोमैस्टिया की सर्जरी में महारत हासिल हैं।

हमारी क्लिनिक में अब तक सैकड़ों सफल गाइनेकोमैस्टिया सर्जरी की जा चुकी है। हम गाइनेकोमैस्टिया का बेस्ट इलाज करने के साथ-साथ मरीजों को 100% गोपनीयता (Privacy) प्रदान करते हैं। हमारी क्लिनिक में गाइनेकोमैस्टिया की सर्जरी की सफलता दर लगभग 99.99 प्रतिशत है।

अपने शहर में गाइनेकोमैस्टिया का सबसे बेहतर इलाज पाने के लिए आप इस ब्लॉग के ऊपर दाहिनी तरफ दिए गए मोबाइल नंबर के जरिए हमसे डायरेक्ट संपर्क कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|