facelift-meaning-in-hindi

कॉस्मेटिक सर्जरी आज पूरी दुनिया में मशहूर हो चुका है। यह एक प्रकार की प्लास्टिक सर्जरी है जिसकी मदद से प्लास्टिक सर्जन आपके चेहरे या शरीर के हिस्सों को खूबसूरत बना सकते हैं। अगर आप अपने चेहरे या अपनी पर्सनैलिटी में किसी प्रकार का बदलाव चाहते हैं तो इस सर्जिकल प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं। आमतौर पर कॉस्मेटिक सर्जरी का इस्तेमाल अपने लुक (Look / Appearance) में बदलाव लाने के लिए किया जाता है। अगर आप अपने शरीर के किसी हिस्से से संतुष्ट नहीं हैं तो कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से उस हिस्से में अपने मन मुताबिक बदलाव ला सकते हैं। कॉस्मेटिक सर्जरी का इस्तेमाल एस्थेटिक अपील (Aesthetic Appeal) को बढ़ाने, शरीर के अंसतुलित हिस्सों को ठीक करने या फिर किसी प्रकार के निशान को हटाने के लिए भी किया जाता है। 

इसे पढ़ें: पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज — निदान और उपचार

कॉस्मेटिक सर्जरी के ढेरों प्रकार हैं। इसमें ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन (Breast Augmentation), फेशियल कौन्टोरिंग (Facial Contouring), बॉडी कौन्टोरिंग (Body Contouring), टमी टक सर्जरी (Tummy Tuck Surgery), स्किन को दोबारा जगह पर लाना (Skin Resurfacing), और फेस लिफ्ट (Facelift) आदि शामिल हैं। कॉस्मेटिक सर्जरी सबसे अधिक सेलिब्रिटी के कारण आज पूरी दुनिया में पॉपुलर हो पाया है। हर क्षेत्र और खासकर फिल्म और फैशन क्षेत्र के सेलिब्रिटी अक्सर अपने शरीर और खासकर चेहरे की कॉस्मेटिक सर्जरी कराते हैं। अक्सर खबरों सेलिब्रिटी के प्लास्टिक सर्जरी कराने की खबर आती रहती है। बॉलीवुड में ही ऐसे ढेरों सितारे हैं जिन्होंने ने इस सर्जिकल प्रक्रिया की मदद से अपने चेहरे और शरीर को एक नया, खूबसूसरत और आकर्षक रूप दिया है। इसमें प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, आएशा टाकिया, राखी सावंत, श्रुति हासन और अनुष्का शर्मा जैसे बड़े कलाकारों का नाम शामिल है।

इसे पढ़ें: लेसिक सर्जरी क्या है — प्रक्रिया, फायदे और नुकसान

उम्र बढ़ने पर चेहरे की मांसपेशियां ढीली हो जाती हैं जिसके कारण चेहरे पर झुर्रियां आ जाती हैं। यह आमतौर पर 40-50 वर्ष की उम्र के बाद होता है। हालांकि, कई बार कुछ बीमारियों के कारण कम उम्र के लोगों में भी यह समस्या देखी जा सकती है। फेस लिफ्ट सर्जरी का इस्तेमाल चेहरे की मांसपेशियों को स्थिर रखने, झुर्रियों को खत्म करने और टिशूज को टाइट रखने के लिए किया जाता है। इस सर्जरी के बाद चेहरे की त्वचा लंबे समय तक टाइट और जवान रहती है। कई बार चेहरे की झुर्रियां पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ पर भी बुरा असर डालती हैं, ऐसे में फेस लिफ्ट सर्जरी एक वरदान के रूप में सामने आता है। 

इसे पढ़ें: बोटोक्स इंजेक्शन का इस्तेमाल, फायदे और नुकसान

क्या आपने कभी यह सोचा है कि सेलिब्रिटी और खासकर फिल्मी सितारे 40-50 वर्ष की उम्र के बाद भी कैसे जवान दिखते हैं? आखिर वो लोग क्या खाते-पीते हैं, अपना जीवन कैसे व्यतीत करते हैं, आखिर उनकी डेली रूटीन क्या होती है? तो हम आपको बता दें कि हेल्दी खान-पान का सेवन करने के साथ-साथ वे अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी भी कराते रहते हैं। सर्जरी के कारण उनके चेहरे की मांसपेशियां टाइट होती हैं जिसके कारण उन्हें झुर्रियों का सामना नहीं करना पड़ता है। आज प्लास्टिक सर्जरी बहुत ही प्रचलित हो गया है। साथ ही, इसको कराने में भी काफी कम खर्च आता है। शायद यही कारण है कि आजकल हर कोई इस सर्जरी की मदद से अपने चेहरे में निखार पाने की होड़ में लगा हुआ है। अगर आप भी अपने चेहरे में किसी प्रकार का बदलाव चाहते हैं तो अनुभवी प्लास्टिक सर्जन से परामर्श करने के बाद फेस लिफ्ट सर्जरी करा सकते हैं। 

इसे पढ़ें: प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल, फायदे और नुकसान

प्रिस्टीन केयर के पास देश के सबसे बेहतरीन और अनुभवी प्लास्टिक सर्जन हैं जिन्होंने हजारों लोगों की फेस लिफ्ट सर्जरी कर उनके चेहरे की कमियों को दूर कर उन्हें खूबसूरत और आकर्षक बनाया है। हमारे प्लास्टिक सर्जन को फेस लिफ्ट की गहरी समझ और इसको करने वाली प्रक्रियाओं में महारत हासिल है। वे आपकी समस्या को मात्र एक दिन के अंदर दूर कर सकते हैं। हमारे क्लिनिक में सभी मॉडर्न और एडवांस मेडिकल टेक्नोलॉजी मौजूद हैं। हमारे प्लास्टिक सर्जन अपने सालों के अनुभव और एडवांस मेडिकल तकनीक की मदद से आपको 100% सफल रिजल्ट दे सकते हैं। अगर आप फेस लिफ्ट की मदद से अपने चेहरे को अधिक खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो अभी हमसे संपर्क कर सकते हैं। 

इसे पढ़ें: पीआरपी थेरेपी — प्रक्रिया, फायदे और नुकसान

अगर आपके गले या चेहरे की त्वचा ढीली हो रही जिसे छुपाने के लिए आप स्कार्फ या दूसरी चीजों का सहारा लेते हैं, अगर आप खुद को शीशे में देखने के बाद अपनी उम्र से अधिक बूढ़ा महसूस करते हैं या किसी घटना के कारण आपके चेहरे में किसी प्रकार का कोई दाग आ गया है तो फेस लिफ्ट सर्जरी की मदद से उसे ठीक और आपके चेहरे को पहले से जवान और आकर्षक बनाया जा सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि फेस लिफ्ट सर्जरी एक अनुभवी और कुशल प्लास्टिक सर्जन के द्वारा ही करवाना चाहिए। अनुभव में कमी होने के कारण सर्जरी के दौरान किसी प्रकार की गलती होने पर आपकी सर्जरी का रिजल्ट गलत भी हो सकता है तथा आपको ढेरों साइड इफेक्ट्स का सामना करने की नौबत भी आ सकती है। 

फेस लिफ्ट सर्जरी का रिजल्ट सर्जन के अनुभव और विश्वसनीयता के साथ-साथ सर्जरी के माध्यम पर भी निर्भर करता है। इसलिए यह आवश्यक है कि आप एक अनुभवी और कुशल प्लास्टिक सर्जन का ही चयन करें। प्रिस्टीन केयर के सर्जन के पास सालों का अनुभव प्राप्त है। हमारे सर्जन आपके चेहरे की सभी प्रकार की झुर्रियों, लटकी  हुई त्वचा और डबल चिन से अतिरिक्त चर्बी को हटाकर आपके चेहरे की मांसपेशियों में कसाव (Tightness) ला सकते हैं, जिससे आपका चेहरा पहले की तुलना में अधिक खिल जाएगा। इतना ही नहीं, हम फेस लिफ्ट सर्जरी करने के साथ-साथ अपने मरीजों को ढेरों फ्री सुविधाएं भी देते हैं। 

और पढ़ें

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|