nak ki tedhi haddi ka ilaj

नाक की हड्डी टेढ़ी होने पर सबसे अधिक समस्या साँस लेते समय होती है। सर्जरी की एकमात्र ऐसा विकल्प है जो इसका जड़ से इलाज कर सकता है। अगर नाक की हड्डी टेढ़ी होने की वजह से नेजल कैविटी में कोई रुकावट पैदा हो रही है तो इससे सांस लेने में बहुत परेशानी हो सकती है। इसके साथ अगर कोई इन्फेक्शन या वायरस का साथ मिल जाए तो और भी परेशानी हो सकती है। इस तरह से नाक की टेढ़ी हड्डी का घरेलू इलाज उन इन्फेक्शन को दूर करता है और साँस लेने में मदद करता है। इन नुस्खों की मदद से आप टेढ़ी हड्डी को सीधा तो नहीं कर सकते हैं परन्तु, साँस लेने में आसानी हो सकती है।

नेजल स्‍टेराईड (nasal steroid)

डेविएटेड सेप्‍टम से परेशान ज्‍यादातर लोगों को साँस लेने में परेशानी होती है। यह समस्‍या एलर्जी से पीड़ित लोगों में ज्‍यादा देखने को मिलती है, नेजल स्‍टेराइड इन्‍फेक्‍शन दूर करता है और एलर्जी को खत्‍म करके सांस लेने में मदद करता है।

नेजल स्‍टेराइड को क‍िसी भी केमिस्‍ट के यहाँ के खरीदा जा सकता है। हालांकि, गले में दर्द, सूखापन, खट्टापन आदि इसके कुछ सामान्‍य साइड-इफेक्‍टस देखने को मिल सकते हैं। कई बार नाक से खून बहने की समस्‍या हो सकती है। अगर आप नाक की टेढ़ी हड्डी के कारण होने वाले सांस लेने की परेशानी को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा अगर कोई भी व्‍यक्‍ति किसी गंभीर बीमारी से पीड़ति है तो नेजल स्‍टेराइड का इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्‍टर से सलाह जरूर ले।

एलर्जिक दवाइयाँ (allergic medicines)

अगर एलर्जी के कारण नेजल कैविटी में सूजन आ जाता है और नाक की हड्डी टेढ़र है तो सांस लेने में और अधिक परेशानी होती है। ऐसे में एण्‍टी हिस्‍टामाइन टेबलेट या नेजल स्‍प्रे फायदेमंद हो सकते हैं। एंटी हिस्‍टामाइन टेबलेट को खाने से पहले यह जरूर सुनिश्‍चित कर लें क‍ि टेबलेट में किसी प्रकार का ऐसा कंपाउंड न मिला हो जिससे नींद आए। क्‍योंकि, गाड़ी चलाते समय इससे दुर्घटना हो सकती है।

पढ़ें- सेप्टोप्लास्टी क्या है?

नेजल स्‍ट्रिप्‍स (nasal strips)

यह एक बैंड एड हैं जिसमें स्‍प्रिंग की तरह बैंड होता है। इसे लगाने से नाक के दोनों हिस्‍से सेप्‍टम से ऊपर उठ जाते हैं और सांस लेने में कोई परेशानी नहीं होती है। अगर आप इसका इस्‍तेमाल रात में सोते समय करते हैं तो आपको खर्राटे भी बन्‍द हो जाएंगे। नेजल स्‍ट्रिप्‍स को किसी भी फारमेसी से खरीदा जा सकता है।

नेजल वाल्‍व सर्पोट (nasal valve support)

नेजल वाल्‍व सर्पोट को नाक के भीतर रखा जाता है। इससे नाक में हवा जाने के लिए पर्याप्‍त जगह बन जाती है जिससे  नाक की हड्डी टेढ़ी होने की वजह से सांस लेने में होने वाली परेशानी दूर हो जाती है। नेजल वाल्‍व सर्पोट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि‍ यह बाहर से नही द‍िखाई देता है।

नेजल इर‍िगेशन या नेटीपोट (nasal irrigation or neti pot)

नेटी पोट एक तरह का छोटा सा बर्तन है जो नेजल कैविटी तक क‍िसी प्रकार के लिक्‍व‍िड को पहुँचाने का काम करता है। नाक की टेढ़ी हड्डी से पीड़ित लोग इसकी मदद से सैलाइन सॉल्‍यूशन नाक में डालते हैं। यह म्‍यूकस को साफ कर देता है जिससे साइनस पर होने वाला प्रेशर कम हो जाता है और सांस लेने में सरलता होती है। इस प्रकार के सॉल्‍यूशन किसी भी फॉरमेसी में आसानी से मिल जाता है। नेटी पॉट का इस्‍तेमाल करने के बाद उसे गरम पानी से अच्‍छी तरह धो दें।

भाप लें (steaming)

नाक में नमीं न हो और हड्डी टेढ़ी हो तब सांस लेना दुश्‍वार हो जाता है। ऐसे में भाप लेना मददगार हो सकता है। इसके लिए आप एक गंजा में पानी गरम करें और भाप लें। इसके अलावा सर्दियों में सूखी हवा भी सांस लेने में मुसीबत बन सकती है। इसके लिए वेपोराइजर का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। वैपोराइजर हवा में नमीं लाने का काम करता है। इसलिए अगर आप वेपोराइजर या ह्यूमिडिफायर का इस्‍तेमाल करते हैं तो आपके रूम में हवा बाहर निकलने के लिए ख‍िड़कियाँ होना बहुत जरूरी है। क्‍योंकि अगर नमीं बाहर नहीं जएगी तो एलर्जी के चांसेस बढ़ जाएंगे।

एर्लजी वाले तत्‍वों से दूर रहें

नाक की हड्डी टेढ़ी होने के साथ अ्रगर क‍िसी व्‍यक्‍ति को एर्लजी हो जाती है तो सांस लेना और भी मुश्किल हो जाता है। इसलिए जितना अध‍िक हो सके आप उन तत्‍वों से दूरी बनाए जिनकी वजह से आपको एर्लजी की समस्‍या हो। कुछ लोगों को धुंआ, धूल, पेन्‍ट, घर में रखे कुछ खास केमिकल आदि से एर्लजी होती है। इसके अलावा कुछ खाद्य पदार्थ भी हैं जिनसे एर्लजी हो सकती है और उनका सेवन करने से परहेज करना चाह‍िए।

पढ़ें- नाक की सर्जरी

नेजल डि‍लेएटर्स (nasal dilators)

नेजल डिलेटर्स एक प्रकार की मशीन है जो नेजल पैसेज को फैला देती है जिससे हवा आसानी से अंदर जा पाती है और सांस लेने में कोई तकलीफ नहीं होती है। यह दो प्रकार के होते हैं: पहला- आंतरिक नेजल डिलेटर्स और दूसरा बाहरी नेजल डिलेटर्स।

निष्‍कर्ष – Conclusion

ऊपर बताए गए सभी तरीके नाक की टेढ़ी हड्डी को सीधा नहीं करेंगे बल्‍क‍ि, टेढ़ी हड्डी के साथ सांस लेने में आपकी मदद करेंगे। नाक की टेढ़ी हड्डी को पूरी तरह से ठीक करने के लिए सेप्‍टोप्‍लास्‍टी नामक सर्जरी ही सबसे अच्‍छा उपाय है।

पढ़ें- साइनोसाइटिस का इलाज

सेप्‍टोप्‍लास्‍टी के लिए ‘Pristyn Care’ एक बहुत बढि़या विकल्‍प है। Pristyn Care से इलाज करवाने पर आप नीचे दी गई सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।

  • डायग्नोसिस टेस्ट में 30% तक की छूट
  • सभी प्रकार के इंश्योरेंस का 100% लाभ
  • सर्जन की अनुभवी टीम
  • एडवांस टेक्नोलॉजी से इलाज
  • आरामदायक कमरे में इलाज
  • गुप्त परामर्श

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

Top Doctors
All Doctors
online dot green डॉक्टर उपलब्ध
Dr. Kiran Dua (f99T3BwhIM)

Dr. Kiran Dua

MBBS, MD-Obs & Gynae

₹3000₹1500परामर्श शुल्क

star icon

5.0/5

medikit icon

48 Years Experience Overall

online dot green डॉक्टर उपलब्ध
Dr. Pradeep Dutta (iG42qSEAJL)

Dr. Pradeep Dutta

MBBS, Diploma in Radio Diagnosis & MD-TB & Respiratory Diseases

₹1200₹600परामर्श शुल्क

star icon

4.5/5

medikit icon

47 Years Experience Overall

online dot green डॉक्टर उपलब्ध
Dr. Bhagat Singh Rajput (2tBWrJPbYX)

Dr. Bhagat Singh Rajput

MBBS, D.Ortho

₹8000₹4000परामर्श शुल्क

star icon

4.5/5

medikit icon

45 Years Experience Overall

online dot green डॉक्टर उपलब्ध
Dr. Khushwant Singh  (Fr0tBMgrvN)

Dr. Khushwant Singh

MBBS - Family Physician

₹1200₹600परामर्श शुल्क

star icon

5.0/5

medikit icon

44 Years Experience Overall

online dot green डॉक्टर उपलब्ध
Dr. Uma Challa (O3RA9o3QVo)

Dr. Uma Challa

MBBS, MD-Obs & Gynae

₹1500₹750परामर्श शुल्क

star icon

5.0/5

medikit icon

42 Years Experience Overall

online dot green डॉक्टर उपलब्ध
Dr. Mallavalli Surendranath (uWxdbb3vgA)

Dr. Mallavalli Surendranath

MBBS, MD-Pediatrics

₹1200₹600परामर्श शुल्क

star icon

4.5/5

medikit icon

41 Years Experience Overall

online dot green डॉक्टर उपलब्ध
Dr. Krishna Mothukuri (ivz0C93SIb)

Dr. Krishna Mothukuri

MBBS, Diploma in Child Health

₹2000₹1000परामर्श शुल्क

star icon

4.5/5

medikit icon

41 Years Experience Overall

online dot green डॉक्टर उपलब्ध
Dr. Sunil Sobti (xB7DYO7QZ3)

Dr. Sunil Sobti

MBBS, MD-General Medicine

₹3000₹1500परामर्श शुल्क

star icon

4.5/5

medikit icon

40 Years Experience Overall

online dot green डॉक्टर उपलब्ध
Dr. Neeta Mishra (XvSf5FS9jd)

Dr. Neeta Mishra

MBBS, MD-Obs & Gynae

₹3000₹1500परामर्श शुल्क

star icon

5.0/5

medikit icon

40 Years Experience Overall

online dot green डॉक्टर उपलब्ध
Dr. Uday Ashok Gadgil (Epk1RbbyEE)

Dr. Uday Ashok Gadgil

MBBS, DOMS, DNB-Ophthalmology

₹1200₹600परामर्श शुल्क

star icon

4.5/5

medikit icon

40 Years Experience Overall