varicose-veins-treatment-in-patanjali-in-hindi

अस्वस्थ लाइफस्टाइल होने के कारण आज इंसान कई तरह कि बीमारियां से जूझ रहा है। वैरिकोज वेन्स भी उन्ही में से एक है। इस बीमारी से पीड़ित होने पर नसों में सूजन आ जाती है तथा वे फूलकर त्वचा से बाहर साफ दिखाई पड़ती हैं। वैरिकोज वेन्स नीला या गहरा बैंगनी रंग के दिखाई पड़ते हैं। ये शरीर के किसी भी अंग की नसों को प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में यह समस्या पैरों की नसों में ही देखने को मिलते हैं। क्योंकि पैरों पर ही शरीर का सबसे अधिक भार होता है। पुरुषों की तुलना में यह बीमारी महिलाओं को सबसे अधिक प्रभावित करती है और खासकर गर्भावस्था के समय।

वैरिकोज वेन्स क्या है?

वैरिकोज वेन्स एक सामान्य समस्या है जिससे पीड़ित होने कि स्थिति में नसों का आकार बढ़ जाता हैं, वे टेढ़ी हो जाती हैं तथा उनमें सूजन आ जाता है, जिसके कारण प्रभावित क्षेत्र में दर्द हो सकता है। नसों में वॉल्व मौजूद होते हैं जिनका काम शरीर के एक हिस्से से खून को दिल तक ले जाना होता है। लेकिन उनके खराब होने, उनमें किसी तरह कि परेशानी होने या उनके सही से काम नहीं करने पर खून दिल की तरफ जाने के बजाय पीछे आने लगता है और नसों में एक ही जगह जमा होने लगता है, जिसके कारण नसों पर प्रेशर पड़ता है और वे फूल जाती हैं। 

इसे पढ़ें: साइनोसाइटिस के लिए पतंजलि दवा

यह बीमारी उन लोगों को सबसे अधिक होने की संभावना होती है जो बूढ़े होते हैं, व्यायाम नहीं करते हैं, लंबे समय तक एक ही जगह खड़े या बैठे रहते हैं, एक इनेक्टिव जीवन जीते हैं या फिर जिनके परिवार में पहले किसी को यह बीमारी हो चुकी होती है। इस बीमारी से पीड़ित होने पर आप खुद में ढेरों लक्षणों को महसूस कर सकते हैं। इसके लक्षणों में अल्सर होना, नसों का टेढ़ा और मोटा होना, कुछ मामलों में प्रभावित नसों से रक्तस्राव होना, प्रभावित क्षेत्र में भारीपन, सूजन, जलन, खुजली, ऐंठन, असहजता और देर तक बैठने या खड़े होने पर तेज दर्द होना आदि शामिल हैं। अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी लक्षण को खुद में अनुभव करते हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलकर इसकी जांच और इलाज करानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: फिशर के लिए टॉप 5 पतंजली दवा

वैरिकोज वेन्स कोई गंभीर या जानलेवा बीमारी नहीं है लेकिन समय पर इसका उचित जांच और इलाज आवश्यक है। इसके इलाज में देरी या इसके लक्षणों को नजरअंदाज करने पर आपको ढेरों समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इलाज नहीं कराने पर वैरिकोज वेन्स ब्लड क्लॉट और डीप विन थ्रोम्बोसिस का कारण बन सकता है जो आगे जाकर गंभीर रूप ले सकते हैं। इसलिए समय पर इसका सटीक इलाज आवश्यक है।

पतंजलि दवाओं से वैरिकोज वेन्स का इलाज

वैरिकोज वेन्स का इलाज करने के ढेरों उपाय मौजूद हैं। पतंजलि दवाओं से भी इसका इलाज संभव है। अगर वैरिकोज वेन्स अपनी शुरुआती स्टेज में हैं तो पतंजलि में कुछ ऐसी दवाएं हैं जो इस बीमारी से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकती हैं। वैरिकोज वेन्स की पतंजलि दवाओं में शिवालिक हर्बल्स वरिकॉस्टोप, फ्यूचर बायोटिक्स विन फैक्टर और पतंजलि वृद्धिवाधिका वटी टैबलेट आदि शामिल हैं। इसके अलावा भी पतंजलि में ढेरों ऐसी दवाएं हैं जिनकी मदद से वैरिकोज वेन्स की समस्या को दूर किया जा सकता है। ध्यान रहे कि इन दवाओं का सेवन पतंजलि डॉक्टर के साथ परामर्श करने के बाद ही करना चाहिए। डॉक्टर आपकी बीमारी की स्थिति और आपकी सेहत से संबंधित कुछ खास चीजों को ध्यान में रखते हुए दवा और उसकी खुराक को तय करते हैं। अपने मन मुताबिक किसी भी दवा का सेवन आपको फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान पहुंचा सकता है। 

इसे पढ़ें: हर्निया के कारण, लक्षण और होम्योपैथिक इलाज

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि दवाओं से वैरिकोज वेन्स को उनकी शुरुआती स्टेज में ही ठीक किया जा सकता है। अगर वैरिकोज वेन्स गंभीर रूप ले चुके हैं तो फिर आपको सर्जरी का सहारा लेना पड़ेगा। लेजर सर्जरी द्वारा वैरिकोज वेन्स के इलाज को सबसे बेहतरीन माना जाता है। यह इलाज का सबसे मॉडर्न और एडवांस तरीका है। लेजर सर्जरी के दौरान वैस्कुलर सर्जन लेजर बीम की मदद से खराब नसों को काटकर बाहर निकाल देते हैं या फिर उनके द्वारा खून के प्रभाव को बंद कर देते हैं। दोनों ही स्थितियों में आपके शरीर में खून के प्रवाह में किसी भी प्रकार कि कोई दिक्कत या परेशानी नहीं आती है। क्योंकि सर्जरी के दौरान सर्जन खून के प्रवाह को दूसरी स्वस्थ यानि अप्रभावित नसों से जोड़ देते हैं।

इसे पढ़ें: सर्जरी के बिना गाइनेकोमैस्टिया का इलाज

अगर आप लेजर सर्जरी की मदद से अपनी समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो अभी प्रिस्टीन केयर से संपर्क करें। प्रिस्टीन केयर के पास देश के सबसे बेहतरीन वैस्कुलर सर्जन हैं जिन्हे नसों से संबंधित बीमारियों की गहरी समझ और इसका इलाज करने वाली मॉडर्न और एडवांस सर्जिकल प्रक्रियाओं में महारत हासिल है। ये आपकी समस्या को हमेशा के लिए मात्र कुछ मिनटों में दूर कर सकते हैं। वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी के दौरान आपको जरा भी दर्द या किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। 

यह सर्जरी पूर्ण रूप से दर्दरहित है। लेजर सर्जरी के बाद वैरिकोज वेन्स के दोबारा होने की संभावना लगभग न के बराबर होती है। साथ ही, इस सर्जरी के दौरान आपको कट या टांके भी नहीं आते हैं। कट या टांके नहीं लगने के कारण आपकी रिकवरी बहुत ही तेजी से होती है। यह एक दिन की सर्जिकल प्रक्रिया है। सर्जरी वाले दिन ही आप सर्जरी के बाद कुछ घंटों तक हॉस्पिटल में आराम करने के बाद अपने घर जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। अगर आप हर तरह की दवाओं और इलाज के दूसरे माध्यमों का इस्तेमाल करके थक चुके हैं, लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ है तो फिर आपको बगैर दोबारा सोचे एक अनुभवी वैस्कुलर सर्जन से परामर्श करने के बाद लेजर सर्जरी का चुनाव करना चाहिए। यह आपकी बीमारी का बेस्ट और परमानेंट इलाज है। 

पतंजलि दवाओं से फायदा नहीं होने पर क्या करें?

अगर पतंजलि दवाओं से वैरिकोज वेन्स में कोई फायदा नहीं हो तो फिर आपको अनुभवी वैस्कुलर सर्जन से परामर्श करने के बाद लेजर सर्जरी का चुनाव करना चाहिए। अगर वैरिकोज वेन्स अपनी शुरूआती स्टेज में है तो उसका इलाज पतंजलि दवाओं या इलाज के दूसरे माध्यम जैसे कि एलोपैथिक या आयुर्वेदिक दवा, योग, एक्सरसाइज तथा घरेलू नुस्खों से किया जा सकता है। लेकिन इसका रिजल्ट आने में काफी लंबा समय लग सकता है। वैरिकोज वेन्स होने पर लंबे समय तक इन सब के भरोसे रहना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए यह आवश्यक है कि पतंजलि दवाओं या इलाज के दूसरे माध्यम के इस्तेमाल से कोई फायदा नहीं होने पर आपको तुरंत लेजर सर्जरी का चुनाव करना चाहिए।

लेजर सर्जरी एक मॉडर्न और एडवांस सर्जिकल प्रक्रिया है जिससे किसी भी प्रकार के वैरिकोज वेन्स का बेस्ट इलाज कम से कम समय में बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी को एक अनुभवी और कुशल वैस्कुलर सर्जन के द्वारा पूरा किया जाता है। इस सर्जरी को शुरू करने से पहले सर्जन मरीज को एनेस्थीसिया देते हैं जिससे सर्जरी के दौरान होने वाले दर्द का खतरा खत्म हो जाता है। एनेस्थीसिया देने के बाद, सर्जन लेजर बीम की मदद से खराब नसों को काटकर बाहर निकाल देते हैं या उनसे खून के प्रवाह को बंद करके दूसरी स्वस्थ नसों से जोड़ देते हैं।

लेजर सर्जरी की इस पूरी प्रक्रिया के दौरान खून के प्रवाह में किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी नहीं आती है। वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी को पूरा होने में मात्र आधे से एक घंटे का समय लगता है। यह एक दिन की सर्जिकल प्रक्रिया है, इसलिए सर्जरी खत्म होने के बाद मरीज को हॉस्पिटल में रुकने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। लेजर सर्जरी खत्म होने के कुछ ही घंटों के बाद मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाता है। वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी के दौरान मरीज को कट या टांके नहीं आते हैं और ब्लीडिंग तथा दर्द भी नहीं होता है। इसलिए सर्जरी के बाद मरीज को ठीक होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी के मात्र दो दिन बाद से मरीज अपने दैनिक जीवन के कामों को फिर से शुरू कर सकते हैं।

प्रिस्टीन केयर में वैरिकोज वेन्स का लेजर इलाज किया जाता है

अगर आप वैरिकोज वेन्स से परेशान हैं और मात्र एक दिन में इससे हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको प्रिस्टीन केयर से संपर्क करना चाहिए। प्रिस्टीन केयर में वैरिकोज वेन्स का लेजर इलाज किया जाता है। लेजर इलाज यानी लेजर सर्जरी को वैरिकोज वेन्स का सबसे बेस्ट इलाज माना जाता है। लेजर सर्जरी एक मॉडर्न और एडवांस सर्जिकल प्रक्रिया है जिससे किसी भी प्रकार के वैरिकोज वेन्स का बेस्ट इलाज किया जा सकता है। हमारे क्लिनिक में इस सर्जरी को बहुत ही अनुभवी और कुशल वैस्कुलर सर्जन की देखरेख में पूरा किया जाता है। दूसरे क्लिनिक या हॉस्पिटल की तुलना में हमारे क्लिनिक में वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी को काफी कम खर्च में किया जाता है।

इतना ही नहीं, कम से कम खर्च में वैरिकोज वेन्स का बेस्ट इलाज करने के साथ-साथ हम अपने मरीज़ों को और भी ढेरों सुविधाएं प्रदान करते हैं जिसमें वैरिकोज वेन्स की लेजर सर्जरी वाले दिन फ्री पिकअप और ड्रॉप, सभी डायग्नोस्टिक टेस्ट पर 30% छूट और सर्जरी के बाद फ्री फॉलो-अप्स आदि शामिल हैं। अगर आप कम से कम खर्च में वैरिकोज वेन्स का बेस्ट लेजर इलाज पाना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें। हमारे विश्वसनीय वैस्कुलर सर्जन अपने सालों के अनुभव और एडवांस मेडिकल टेक्नोलॉजी की मदद से आपकी बीमारी को मात्र एक दिन में बहुत ही आसानी से हमेशा के लिए ठीक कर सकते हैं। अगर आप दर्द या दूसरी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना किए बिना वैरिकोज वेन्स से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो प्रिस्टीन केयर आपके लिए बेस्ट विकल्प है।

और पढ़ें

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|