app download
प्रिस्टिन केयर
नि: शुल्क परामर्श बुक करें
Golden Colored Star Golden Colored Star Golden Colored Star Golden Colored Star Grey Colored Star प्ले स्टोर पर रेटिंग

Eye Views: 5,072

बवासीर का अचूक इलाज (Piles Best Treatment)

बवासीर एक गुदा रोग है जो आमतौर पर अस्वस्थ्य लाइफस्टाइल के कारण होता है। बवासीर में मरीज के गुदा में सूजन और मस्से आ जाते हैं। ये सब रेक्टम की नसों में सूजन होने की वजह से होता है। बवासीर से पीड़ित व्यक्ति को काफी दर्द का सामना करना पड़ता है। 

Piles best treatment in hindi

Social share:

Linkedin icon Whatsapp icon
अभी अपना फ्री में फ्री में परामर्श बुक करें
Arrow Icon
Arrow Icon

हर कदम पर समर्पित समर्थन!

हमारे डॉक्टर आपकी सहायता के लिए दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन उपलब्ध हैं!

Hero Action

बवासीर क्या है 

बवासीर एक गुदा रोग है जो आमतौर पर अस्वस्थ्य लाइफस्टाइल के कारण होता है। बवासीर में मरीज के गुदा में सूजन और मस्से आ जाते हैं। ये सब रेक्टम की नसों में सूजन होने की वजह से होता है। बवासीर से पीड़ित व्यक्ति को काफी दर्द का सामना करना पड़ता है। 

बवासीर दो प्रकार के होते हैं, जिन्हे आंतरिक बवासीर और बाहरी बवासीर के नाम से जाना जाता है। किसी भी प्रकार के बवासीर की इलाज के लिए लेजर सर्जरी को इलाज का सबसे सर्वश्रेष्ठ विकल्प माना जाता है। यह इलाज का मॉडर्न माध्यम है जिसमें मरीज को सर्जरी के दौरान या उसके बाद किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। साथ ही सर्जरी के बाद मरीज बहुत ही कम समय में ठीक भी हो जाता है। यह बवासीर का अचूक इलाज है।

हम आपकी देखभाल करते हैं
नो कॉस्ट ईएमआई, परेशानी मुक्त बीमा स्वीकृति
के साथ अपनी सर्जरी करवाएं

बवासीर के कारण 

बवासीर के कारणों में मोटापा, लंबे समय तक एक जगह बैठना, पुरानी कब्ज होना, ज्यादा तीखा और मसालेदार सामान खाना, कम पानी पीना आदि शामिल हैं। अगर इन कारणों पर ध्यान दिया जाए और साथ अपने लाइफ स्टाइल को बेहतर और स्वस्थ बनाया जाए तो इस बीमारी से बचा जा सकता है।

बवासीर के लक्षण 

बवासीर से पीड़ित मरीज के अंदर बहुत सारे लक्षण दिखाई देते हैं जिनकी मदद से आप खुद या फिर आपके डॉक्टर इस बात का बहुत ही आसानी से अंदाजा लगा लेते हैं की आप बवासीर की समस्या से परेशान है। बवासीर की स्थिति में मरीज को एनस में खुजली, जलन और दर्द होता है।

साथ ही साथ एनस के आस पास के क्षेत्र में गांठ जैसा महसूस होता है। इसके अलावा मरीज को स्टूल पे कंट्रोल नहीं रहता है जिसकी वजह से स्टूल अपने पास (लिक) हो जाता है और कभी कभी स्टूल के साथ खून भी आता है। 

बवासीर का अचूक इलाज 

बवासीर के इलाज के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं लेकिन अभी डॉक्टर से लेकर मरीज तक हर कोई लेजर सर्जरी को प्राथमिकता देता है। क्योंकि यह सर्जरी मॉडर्न मेडिकल इंस्ट्रूमेंट के साथ की जाती है जो बवासीर के इलाज की पूरी प्रक्रिया को दर्दरहित और ब्लडलेस बना देता है।

प्रिस्टीन केयर बवासीर का इलाज लेजर सर्जरी के जरिए करते हैं। सर्जरी की यह प्रक्रिया बहुत ही अनुभवी और कुशल डॉक्टर की देखरेख में की जाती है। बवासीर की इस सर्जरी को पूरा होने में लगभग 30 मिनट का समय लगता है। इस सर्जरी के दौरान या बाद में मरीज को किसी भी तरह की कोई तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ता है।   

इलाज करने से पहले डॉक्टर मरीज की जांच करते हैं ताकि उसकी बीमारी और स्थिति को अच्छे समझ सकें और फिर उसके बेहतर इलाज का चुनाव कर सकें। बाहरी बवासीर का पता बहुत ही आसानी से लग जाता है क्योंकि यह एनस के बाहर होता है। लेकिन आंतरिक बवासीर एनस के अंदर होता है इसलिए इसके बारे में जानने के लिए डॉक्टर रेक्टम का डिजिटल मशीन की मदद से जांच करते हैं।  

चाहे बवासीर किसी भी प्रकार का हो, डॉक्टर का ऐसा मानना है इसके  इलाज के लिए लेजर ट्रीटमेंट परफेक्ट होता है। बवासीर की सर्जरी करने के बाद मरीज को एक दिन के अंदर ही डिस्चार्ज कर दिया जाता है। कट ना लगने और खून ना निकलने की वजह से मरीज तुरंत ठीक हो जाता है और सर्जरी के मात्र 48 घंटे के बाद ही अपनी डेली लाइफ को फिर से शुरू कर सकता है। 

अगर आप बवासीर का इलाज बहुत बार करा चुके हैं लेकिन परेशानी जैसी की तैसी है तो प्रिस्टीन केयर से संपर्क करें। यहां अनुभवी और कुशल डॉक्टर और मॉडर्न लेजर सर्जरी की मदद से बवसीर को हमेशा के लिए ठीक किया जाता है। बवासीर का सर्जरी द्वारा इलाज करवाने के बाद इसके फिर से दोबारा होने खतरा खत्म हो जाता है।

प्रिस्टिनकेयर ऐप
अधिक सुविधाएं मुफ्त में प्राप्त करने के लिए ऐप डाउनलोड करें
लक्षणों की जाँच करें
काउइन सर्टिफिकेट
अवधि ट्रैकर
दंत संरेखक
Google Play App Store

Pristyn Care करता है बवासीर का अचूक उपचार

बवासीर रोगियों के दर्द को कम करने और बवासीर से हमेशा के लिए निजात दिलाने के लिए अब Pristyn Care भारत में 22 से अधिक शहरों में कार्यरत हैं। पाइल्स का उपचार करने के लिए कई तरह की सर्जरी उपलब्ध हैं, लेकिन हम सबसे मॉडर्न और अच्छी सर्जरी ‘लेजर सर्जरी’ करते हैं। दरअसल, अन्य उपचार की तुलना में लेजर उपचार बहुत फायदेमंद होता है। पढ़ें- बवासीर का लेजर उपचार या ओपन सर्जरी, कौन है बेहतर

Pristyn Care से बवासीर की लेजर सर्जरी करवाने पर रोगी को सर्जरी की कोई चिंता नहीं रहती है, हमारे 10 साल से अधिक अनुभव वाले सर्जन बवासीर के उपचार को बड़े ही सावधानी के साथ करते हैं, उपचार के लिए अच्छे और एडवांस उपकरण का इस्तेमाल करते हैं, जिससे किसी प्रकार के जटिलता के जन्म लेने का सवाल ही नहीं पैदा होता है

 

और पढ़े

 

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

अन्य लेख
लैट्रिन (मल) में खून आना – कारण, लक्षण और इलाज । latrine me blood aana in hindi

लैट्रिन (मल) में खून आना – कारण, लक्षण और इलाज । latrine me blood aana in hindi

1 month ago

प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करने का सबसे बेहतरीन तरीका — Pregnancy Me Sex Kaise Kare

प्रेगनेंसी के दौरान सेक्स करने का सबसे बेहतरीन तरीका — Pregnancy Me Sex Kaise Kare

1 month ago

पीरियड्स के कितने दिन बाद प्रेग्नेंसी होती है? (Period Ke Kitne Din Baad Pregnancy Hoti Hai)

पीरियड्स के कितने दिन बाद प्रेग्नेंसी होती है? (Period Ke Kitne Din Baad Pregnancy Hoti Hai)

1 month ago

ऐप खोलें