app download
प्रिस्टिन केयर
परामर्श बुक करें
Golden Colored Star Golden Colored Star Golden Colored Star Golden Colored Star Grey Colored Star प्ले स्टोर पर रेटिंग

अपॉइंटमेंट बुक करें

Eye Views: 3,935

सेप्टोप्लास्टी सर्जरी के क्या फायदे हैं?

सेप्टोप्लास्टी एक सर्जिकल प्रक्रिया है जिसके दौरान ईएनटी सर्जन नाक की टेढ़ी हड्डी को ठीक करते हैं। यह सर्जरी नाक के माध्यम से बेहतर वायु प्रवाह में सुधार करती है, जिसके बाद सांस लेने में मरीज को कोई दिक्कत नहीं होती है। नेसल सेप्टम हड्डी और कार्टिलेज से बनी एक दीवार है जो नाक को दो भागों में बांटती है। जब नाक के बीच की हड्डी चोट या दूसरे किसी कारण से टेढ़ी हो जाती है तो उसे मेडिकल की भाषा में नाक की हड्डी का टेढ़ा होना यानी डेविएटेड नेसल सेप्टम कहा जाता है।

benefits-of-septoplasty-in-hindi

Social share:

Linkedin icon Whatsapp icon
अभी अपना परामर्श बुक करें
Arrow Icon
Arrow Icon

हर कदम पर समर्पित समर्थन!

हमारे डॉक्टर आपकी सहायता के लिए दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन उपलब्ध हैं!

Hero Action

 

नाक की हड्डी किसी प्रकार की चोट के कारण टेढ़ी हो सकती है या यह समय के साथ आपमें विकसित हो सकता है। इस स्थिति के इलाज के लिए उपचार के कई विकल्प हैं। लेकिन सेप्टोप्लास्टी सर्जरी को इसका सबसे प्रभावी उपचार माना जाता है।

 

सेप्टोप्लास्टी के फायदे

सेप्टोप्लास्टी नाक की टेढ़ी हड्डी के इलाज का एक आधुनिक और उन्नत तरीका है। इस प्रक्रिया को सेप्टम से संबंधित समस्याओं के लिए सबसे प्रभावी उपचार माना जाता है। सेप्टोप्लास्टी के निम्नलिखित लाभ हैं:-

 

 

सेप्टोप्लास्टी की सफलता दर 90-95 प्रतिशत और साइड इफेक्ट एवं जटिलताओं का खतरा 5 प्रतिशत होता है। यह नेसल ऑब्स्ट्रक्शन के लक्षणों को दूर करने के लिए सबसे अधिक की जाने वाली प्रक्रियाओं में से एक है। यदि आप जटिलताओं की न्यूनतम संभावना के साथ सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करना चाहते हैं तो सेप्टोप्लास्टी आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है।

 

  • सांस लेने की क्रिया बेहतर होती है

 

सेप्टोप्लास्टी के दौरान सर्जन नाक के मार्ग को खोल देते हैं, जिसके कारण समग्र श्वास क्रिया बेहतर हो जाती है। इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद मरीज को अपने दैनिक जीवन की गतिविधियों को करते समय सांस लेने में किसी तरह की कोई कठिनाई महसूस नहीं होती है। सेप्टोप्लास्टी के बाद मरीज आराम से अपने दैनिक जीवन के कामों को शुरू सकते हैं।

 

इसे पढ़ें: सेप्टोप्लास्टी सर्जरी में कितना खर्च आता है?

 

 

  • खर्राटे और स्लिप एपनिया का बेहतर इलाज है

 

नाक की हड्डी टेढ़ी होने पर आपको खर्राटे और स्लिप एपनिया की समस्या पैदा हो जाती है, जिसके कारण आपका रात में चैन से नींद सोना मुश्किल हो सकता है। लेकिन सेप्टोप्लास्टी की मदद से जब डॉक्टर नाक की टेढ़ी हड्डी को सीधा कर देते हैं तो यह केवल हवा के आदान-प्रदान को बेहतर ही नहीं बनाता बल्कि खर्राटे और स्लिप एपनिया को भी दूर करता है। इन सबसे आपके नींद की क्वालिटी बेहतर होती है और आप चैन से नींद सो पाते हैं।

 

  • साइनस इंफेक्शन नहीं होता है

 

सेप्टोप्लास्टी के बाद, नाक के खुलने से बलगम सामान्य रूप से उन साइनस के जरिए बाहर निकल जाता है जो पहले संकुचित या आंशिक रूप से अवरुद्ध थे। इसकी वजह से साइनस इंफेक्शन होने का खतरा खत्म हो जाता है।

 

  • सूंघने की क्षमता बढ़ती है

 

अगर नाक की टेढ़ी हड्डी के कारण आपके सूंघने की क्षमता कम हो गयी है तो सेप्टोप्लास्टी के बाद आपके सूंघने की क्षमता वापस आ जाएगी। यह प्रक्रिया सूंघने के साथ-साथ जबान के भी खोए हुए टेस्ट को वापस लाने में मदद कर सकती है।

 

  • छोटा सा कट लगता है

 

चूंकि प्रत्येक मामला अलग हो सकता है, डॉक्टर आपके स्वास्थ्य और स्थिति की गंभीरता के आधार पर किसी विशेष तकनीक का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, सेप्टोप्लास्टी को नोस्ट्रिल्स के जरिए पूरा किया जाता है। इसलिए इस प्रक्रिया के दौरान कट नहीं लगता है। लेकिन कुछ मामलों में छोटा सा कट लग सकता है।

 

इसे भी पढ़ें: नाक की टेढ़ी हड्डी की सर्जरी कैसे की जाती है?

 

  • दर्द नहीं होता है 

 

सेप्टोप्लास्टी को लोकल या जनरल एनेस्थीसिया के प्रभाव में पूरा किया जाता है। इसलिए इस सर्जरी के दौरान मरीज को जरा भी दर्द नहीं होता है।

 

  • ब्लीडिंग नहीं होती है

 

इस प्रक्रिया के दौरान कट नहीं लगने या छोटा कट लगने के कारण ब्लीडिंग का खतरा भी खत्म हो जाता है। सेप्टोप्लास्टी के दौरान मरीज को ब्लीडिंग का सामना नहीं करना पड़ता है। अगर आप दर्द या ब्लीडिंग का सामना किए बिना अपनी समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो सेप्टोप्लास्टी आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है।

 

 

  • एक दिन की प्रक्रिया है

 

सेप्टोप्लास्टी एक दिन की सर्जिकल प्रक्रिया है जिसे पूरा होने में लगभग 60-90 मिनट का समय लगता है। सर्जरी के बाद आपको हॉस्पिटलाइजेशन की आवश्यकता नहीं होती है। सर्जरी खत्म होने के बाद डॉक्टर आपको रिकवरी रूम में ले जाते हैं, जहां आपके ओवरऑल हेल्थ को मॉनिटर किया जाता है। फिर कुछ ही घंटों के बाद डॉक्टर आवश्यक दवाएं निर्धारित करने के बाद आपको हॉस्पिटल से फ्री कर देते हैं।

 

  • रिकवरी जल्दी होती है

 

सेप्टोप्लास्टी के बाद मरीज की रिकवरी काफी तेजी से होती है। इस सर्जरी में कट नहीं लगने, ब्लीडिंग नहीं होने और जख्म या दाग नहीं होने के कारण मरीज काफी जल्दी ठीक हो जाते हैं। सेप्टोप्लास्टी के मात्र 2-3 दिनों के बाद से आप अपने दैनिक जीवन के कामों को फिर से शुरू कर सकते हैं। हालांकि, इस सर्जरी के बाद पूरी तरह से ठीक होने में लगभग 1-2 सप्ताह का समय लग सकता है।

 

इसे पढ़ें: नाक की सर्जरी के फायदे, नुकसान और साइड इफेक्ट्स

 

  • साइड इफेक्ट्स और जटिलताओं का खतरा कम होता है

 

सेप्टोप्लास्टी के बाद साइड इफेक्ट्स या जटिलताओं का खतरा कम से कम होता है। इस प्रक्रिया के बाद जख्म या दाग का खतरा लगभग न के बराबर होता है। इसलिए आपको किसी भी चीज के बारे में  ज्यादा सोंचने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन इतना ध्यान रखें कि आप सेप्टोप्लास्टी सर्जरी के लिए एक अनुभवी और विश्वसनीय ईएनटी डॉक्टर का ही चयन करें।

 

  • बीमारी दोबारा होने का कोई खतरा नहीं

 

सेप्टोप्लास्टी को नाक की टेढ़ी हड्डी का बेस्ट और परमानेंट इलाज माना जाता है। इस सर्जरी के बाद समस्या दोबारा होने की संभावना लगभग शून्य हो जाती है।

 

ऊपर दिए हुए बिंदु सेप्टोप्लास्टी की यूएसपी हैं जो इसे नाक की टेढ़ी हड्डी के लिए सबसे पसंदीदा और प्रभावी उपचार बनाती हैं। नाक की टेढ़ी हड्डी आपके लिए नाक या मुंह से सांस लेना मुश्किल बना सकती है। 

 

मुंह से सांस लेने से मुंह सूख सकता है और नाक से सांस लेने में असमर्थता रात में और भी बड़ी समस्या पैदा कर सकती है। इन सभी समस्याओं से एक बार में छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर सेप्टोप्लास्टी की सलाह देते हैं।

 

सेप्टोप्लास्टी नाक की टेढ़ी हड्डी के इलाज का एकमात्र और सबसे अच्छा तरीका है। कभी-कभी यह प्रक्रिया दूसरे भी मेडिकल प्रक्रियाएं जैसे कि साइनस सर्जरी, रिमूवल ऑफ नेसल ट्यूमर और राइनोप्लास्टी का भी हिस्सा बन सकती है। 

 

अगर आपके नाक की हड्डी टेढ़ी है और आप दर्द या दूसरी किसी भी परेशानी का सामना किए बिना इससे हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो एक अनुभवी और विश्वसनीय ईएनटी डॉक्टर से परामर्श करने के बाद सेप्टोप्लास्टी सर्जरी का चुनाव कर सकते हैं।

और पढ़ें

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

अन्य लेख
जीरोडॉल एसपी टैबलेट: इस्तेमाल, फायदे और नुकसान — Zerodol SP Tablet

जीरोडॉल एसपी टैबलेट: इस्तेमाल, फायदे और नुकसान — Zerodol SP Tablet

27 days ago

लैट्रिन (मल) में खून आना – कारण, लक्षण और इलाज । latrine me blood aana in hindi

लैट्रिन (मल) में खून आना – कारण, लक्षण और इलाज । latrine me blood aana in hindi

27 days ago

लेवोसेटिरिजिन क्या है — इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स

लेवोसेटिरिजिन क्या है — इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स

27 days ago

ऐप खोलें