app download
प्रिस्टिन केयर
परामर्श बुक करें
Golden Colored Star Golden Colored Star Golden Colored Star Golden Colored Star Grey Colored Star प्ले स्टोर पर रेटिंग

अपॉइंटमेंट बुक करें

Eye Views: 14,891

4 घंटे के भीतर तेजी से टॉन्सिलाइटिस का इलाज कैसे करें?

4 घंटे के भीतर टॉन्सिलाइटिस से छुटकारा

Social share:

Linkedin icon Whatsapp icon
अभी अपना परामर्श बुक करें
Arrow Icon
Arrow Icon

हर कदम पर समर्पित समर्थन!

हमारे डॉक्टर आपकी सहायता के लिए दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन उपलब्ध हैं!

Hero Action

गले में सूजन या गले में खराश टॉन्सिलाइटिस के प्रमुख लक्षण है। टॉन्सिलाइटिस कि समस्या बैक्टीरियल या वायरल इन्फेक्शन की वजह से होती है। इन्फेक्शन की वजह से टोंसिल सूज जाते हैं और दर्द देने लगते हैं।

बार-बार टॉन्सिलाइटिस का होना (recurrent tonsillitis) या क्रोनिक टॉन्सिलाइटिस से पीड़ित हैं तो आपको कई प्रकार कि समस्याओं को झेलना पड़ता है। आपको अस्वस्थ तो होते ही हैं इसके अलावा आपकी दानिक क्रियाएं भी प्रभावित होती हैं। ऐसी स्थित होने पर व्यक्ति टॉन्सिलाइटिस का तीव्र इलाज करना चाहता है।

टॉन्सिलाइटिस से पीड़ित व्यक्ति में ये लक्षण नजर आ सकते हैं-

  • बुखार
  • भूख न लगना
  • सरदर्द 
  • निगलने में कठिनाई
  • साँस की बदबू
  • बढ़े हुए टॉन्सिल्स
  • गले में दर्द और सूजन
  • कान दर्द 

टॉन्सिलाइटिस से पीड़ित व्यक्ति में ये संकेत नजर आ सकते हैं। इन्हें अनदेखा करने से इन्फेक्शन शरीर के एनी अंगो तक फ़ैल सकता है।

पढ़ें - टांसिलाइटिस के कारण

बुजुर्ग या बच्चे टॉन्सिलाइटिस से तुरंत छुटकारा कैसे पाएं?

इन्फेक्शन जो टॉन्सिलाइटिस का कारण बनते हैं, कभी-कभी अपने आप दूर हो जाते हैं। लेकिन जब इनका दर्द असहनीय हो जाए तब आप डॉक्टर के निर्देशानुसार टेबलेट्स ले सकते हैं। टॉन्सिलाइटिस होने पर नॉन स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (NSAIDs) का सेवन कर सकते हैं। ये ड्रग्स दर्द, बुखार और सूजन को कम करते हैं।

टॉन्सिलाइटिस के कारण होने वाले soreThroat  से तुरंत राहत पाने के लिए आप दर्दनिवारक या सूजन रोधी गोलियों का सेवन कर सकते हैं। हालांकि, अगर इन्फेक्शन ज्यादा है तो ये अधिक फायदेमंद नहीं होते हैं और कुछ देर बाद दोबारा से वही स्थिति बन जाती है।

बच्चों को किसी भी तरह की टेबलेट देने से पहले डॉक्टर से सही डोज की बात जरूर कर लें।

आइये कुछ घरेलू नुस्खे जानते हैं जो तुरंत ही टॉन्सिलाइटिस के लक्षण को बहुत कम कर देंगे और इनका इस्तेमाल बच्चे और बूढ़े दोनों कर सकते हैं।

भरपूर पानी पिएं

हमारे शरीर के 75 प्रतिशत तरल पदार्थ पानी से बनते हैं। पानी की कमी टॉन्सिलाइटिस के लक्षण को बढ़ा सकते हैं। इसलिए, भरपूर मात्रा में पाने का सेवन करें इससे आपका गला हमेशा गीला रहेगा जिससे टॉन्सिलाइटिस का आभास ज्यादा नहीं होगा।

कठोर आहार न लें

ऐसी किसी भी आहार का सेवन न करें जिससे आपके गले में दर्द हो। इसके लिए आप कोमल आहार का सेवन कर सकते हैं। चाय, कॉफ़ी, सूप, शहद, आइस-क्रीम, गरम पानी आदि कई गले को आराम देने वाले लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आराम करें

संक्रमित टॉन्सिल्स से रिकवर होने के किए नींद भी बहुत जरूरी है। इसके अलावा सोते समय आपको टॉन्सिलाइटिस के लक्षण से राहत मिलेगा।

पढ़ें- टॉन्सिलाइटिस में छेद कैसे होता है

साल्टवाटर से गरारा करें

टॉन्सिलाइटिस से तुरंत राहत पाने के लिए यह बहुत ही अच्छा आप्शन है। नमक वाले पानी से गरारा करने से टॉन्सिल्स के सेल्स सिकुड़ जाते हैं जिससे सूजन कम हो जाता है और दर्द से राहत मिलता है।

ह्यूमिडिफायर 

शुष्क वायु (dry air) गले में खराश को बढ़ा सकती है। इसलिए, अगर आप ठंड इलाके में रहते हैं या आपके रूम में मौजूद हवा सूखी है तो ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें। इससे हवा के साथ नमी भी रहेगी। लेकिन, ध्यान रखें कि हवा बाहर निकलने के लिए खिड़की जरूर हो अन्यथा, नमी में कई तरह के जीवाणु और रोगाणु उत्पन्न हो सकते हैं जिससे इन्फेक्शन के चांसेस बढ़ जाएंगे।

स्ट्रेप्सिल्स लें

गले की खराश को कम करने के लिए और 4 घंटे के भीतर टॉन्सिलाइटिस के लक्षण को कम करने के लिए स्ट्रेप्सिल्स एक अच्छी टेबलेट है। इसके अलावा भी आप अन्य प्रकार के मेडिकेटेड लोजेंजेस (medicated lozenges) ले सकते हैं।

एलर्जी से दूर रहें

आपको जिन चीजों से एलर्जी है उनसे दूरी बनाए रखें। एलर्जी कि वजह से भी टॉन्सिलाइटिस के चांसेस बढ़ जाते हैं इसके अलावा गले में खाराश हो सकता है जिससे स्थिति और भी बदतर हो जाती है।

थ्रोट स्प्रे का इस्तेमाल करें

थ्रोट स्प्रे टॉन्सिलाइटिस के कारण गले में होने वाले सूजन और जलन को कम कर सकते हैं। आप किसी भी मेडिकल स्टोर में थ्रोट स्प्रे आसानी से खरीद सकते हैं। लेकिन, इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

पढ़ें- टॉन्सिलेक्‍टोमी क्या है- प्रकार, प्रक्रिया और खर्च

आवाज में ज्यादा खिंचाव न लाएं

टॉन्सिलाइटिस से पीड़ित किसी भी व्यक्ति को अपने आवाज की पिच के साथ छेड़-छाड़ नहीं करना चाहिए। आवाज को ज्यादा भारी बनाना या ज्यादा पतला बनाना लक्षण को तीव्र कर सकता है और दर्द कि शिकायत ज्यादा हो जाती है। अपने गले को आराम दे।

हम आपकी देखभाल करते हैं
नो कॉस्ट ईएमआई, परेशानी मुक्त बीमा स्वीकृति
के साथ अपनी सर्जरी करवाएं
प्रिस्टिनकेयर ऐप
अधिक सुविधाएं मुफ्त में प्राप्त करने के लिए ऐप डाउनलोड करें
लक्षणों की जाँच करें
काउइन सर्टिफिकेट
अवधि ट्रैकर
दंत संरेखक
Google Play App Store

4 घंटे के भीतर हमेशा के लिए टॉन्सिलाइटिस से छुटकारा कैसे पाएं? How To Get Rid of Tonsillitis in 4 hours?

अगर आप 4 घंटे के भीतर टॉन्सिलाइटिस का हमेशा के लिए इलाज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टॉन्सिलेक्टमी की प्रक्र‍िया से गुजरना पड़ेगा। टॉन्सिलेक्टमी में टॉन्सिल्स को गले से अलग कर देते हैं और आपको  टॉन्सिलाइटिस के दोबारा होने का भी टेंशन नहीं होता है।

अगर आप टॉन्सिलेक्टमी करवाना चाहते हैं तो Pristyn Care आपके लिए मददगार हो सकता है। Pristyn Care से इलाज करवाने पर आपको कई लाभ हो सकते हैं। जैसे-

  • सभी सर्जन को टॉन्सिलेक्टमी का कई वर्षों का अनुभव होता है
  • प्रक्रिया पूरी करने के लिए एडवांस उपकरण इस्तेमाल होते हैं जिससे दर्द नहीं होता है।
  • पेशेंट को लाने और घर पहुंचाने कि मुफ्त सुविधा
  • खाने-पीने और सोने के लिए कोई खर्च नहीं
  • आरामदायक कमरे में इलाज और प्राधान्य फॉलो-अप

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

अन्य लेख
जीरोडॉल एसपी टैबलेट: इस्तेमाल, फायदे और नुकसान — Zerodol SP Tablet

जीरोडॉल एसपी टैबलेट: इस्तेमाल, फायदे और नुकसान — Zerodol SP Tablet

27 days ago

लैट्रिन (मल) में खून आना – कारण, लक्षण और इलाज । latrine me blood aana in hindi

लैट्रिन (मल) में खून आना – कारण, लक्षण और इलाज । latrine me blood aana in hindi

27 days ago

लेवोसेटिरिजिन क्या है — इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स

लेवोसेटिरिजिन क्या है — इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स

27 days ago

ऐप खोलें