हाइड्रोसील एक आम समस्या है जिससे पीड़ित पुरुष के एक या दोनों अंडकोष में पानी जमा हो जाता है। पानी जमा होने के कारण अंडकोष का आकार बढ़ने लगता है जिससे मरीज को अंडकोष में भारीपन, सूजन और दर्द महसूस हो सकता है। हाइड्रोसील नवजात शिशुओं में सामान्य समस्या है जो कुछ समय के बाद अपने आप ही ठीक हो जाता है। वयस्कों में हाइड्रोसील कई कारणों से हो सकता जैसे कि अंडकोष में चोट लगना, अनुवांशिक कारण, इनगुइनल हर्निया या प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित होना, भारी सामान उठाना, खड़े होकर पानी पीना और ऐसे इंफेक्शन से पीड़ित होना जो हाइड्रोसील का कारण बन सकता है आदि।
इसे पढ़ें: हाइड्रोसील के प्रकार, कारण, लक्षण और इलाज
हाइड्रोसील कोई गंभीर बीमारी नहीं है लेकिन समय पर इसका सटीक इलाज आवश्यक है। विशेषज्ञ का मानना है कि हाइड्रोसील उन फंक्शन को प्रभावित करता है जो आगे जाकर पुरुष में बांझपन (Infertility) का कारण बन सकते हैं। अगर आपको हाइड्रोसील है तो जल्द से जल्द इसका जांच और इलाज कराना चाहिए। हाइड्रोसील का इलाज करने के ढेरों माध्यम उपलब्ध हैं। हाइड्रोसील होने पर लोग अक्सर घबरा जाते हैं और जल्दी-जल्दी सर्जरी का फैसला कर लेते हैं। बेशक सर्जरी हाइड्रोसील का सबसे बेहतरीन इलाज है। लेकिन डॉक्टर सर्जरी का सुझाव तब देते हैं जब दवाओं या इलाज के दूसरे माध्यम से कोई लाभ नहीं होता है। अगर आपका हाइड्रोसील अपनी शुरुआती स्टेज में है तो उसे दवाओं, घरेलू उपायों, योग की मदद और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाकर ठीक किया जा सकता है।
Table of Contents
हाइड्रोसील का घरेलू इलाज
अगर हाइड्रोसील के लक्षण चिंताजनक यानी गंभीर नहीं हैं तो कुछ खास घरेलू इलाज की मदद से हाइड्रोसील को ठीक किया जा सकता है। हाइड्रोसील होने पर अंडकोष में सूजन होता है तथा इसका आकार बढ़ता है। ऐसे में आकार को बढ़ने से रोकने के लिए आपको अंडकोष को बांधकर रखना चाहिए। इसके अलावा, आपको दो रत्ती फुले हुए सुहागा को रोजाना गुड़ के साथ कुछ सप्ताह तक खाना चाहिए। इससे अंडकोष का सूजन कम होता है। सूजन कम होने से अंडकोष में दर्द भी कम होता है जिससे आपको काफी राहत मिल सकती है। हल्दी के लेप को अंडकोष पर लगाने से हाइड्रोसील के कारण उत्पन्न दर्द और सूजन कम होते हैं। अंडकोष के आकार को बढ़ने से रोकने के लिए आपको वचा और सरसो के पानी का भी इस्तेमाल करना चाहिए। इन सबके अलावा, हाइड्रोसील के घरेलू इलाज में तंम्बाकू का पत्ता, छोटी अरनी का पत्ता, बागान का जड़, काटेरी का जड़ तथा काली मिर्च और जीरा भी शामिल हैं।
इसे पढ़ें: हाइड्रोसील के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज
हाइड्रोसील की दवाएं
जब घरेलू नुस्खों से कोई फायदा नहीं होता है तो दवाओं की मदद लेनी चाहिए। ध्यान रहे कि लंबे समय तक घरेलू इलाज पर निर्भर रहना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए यह आवश्यक है कि घरेलू उपायों का उपयोग करने से पहले आप डॉक्टर से परामर्श करें। डॉक्टर आपके हाइड्रोसील की गंभीरता एवं दूसरी महत्वपूर्ण चीजों को ध्यान में रखते हुए इलाज के माध्यम का चुनाव करते हैं। हाइड्रोसील के शुरुआती स्टेज का इलाज करने के लिए डॉक्टर जांच के बाद आपको कुछ दवाओं का सेवन करने का सुझाव दे सकते हैं। हाइड्रोसील का इलाज करने के लिए एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेदिक और पतंजलि की दवाएं मौजूद हैं। इन दवाओं के सेवन तथा परहेज करके हाइड्रोसील को दूर किया जा सकता है। इतना ही नहीं, हाइड्रोसील का इलाज करने के लिए आप योग का अभ्यास भी कर सकते हैं। योग की मदद से भी हाइड्रोसील के लक्षणों को खत्म कर हाइड्रोसील को ठीक किया जा सकता है।
इसे पढ़ें: हाइड्रोसील ठीक करने के लिए योगासन
घरेलू नुस्खों, दवाओं, योग या दूसरे माध्यमों से हाइड्रोसील को उसकी शुरुआती स्टेज में ही ठीक किया जा सकता है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि ये हमेशा आपको सकारात्मक रिजल्ट दें। ये हाइड्रोसील को ठीक करने में काफी अधिक समय लेते हैं और कुछ मामलों में ये अप्रभावशाली भी साबित हो सकते हैं या कई बार घरेलू नुस्खों या दवाओं से ठीक होने के बाद हाइड्रोसील कुछ दिनों के बाद फिर से दोबारा हो जा सकता है। ऐसे में सर्जरी ही एकमात्र सटीक और परमानेंट इलाज बचता है। सर्जरी से हाइड्रोसील को मात्र कुछ मिनटों में ही हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है।
इसे पढ़ें: हाइड्रोसील के कारण, लक्षण और होम्योपैथिक दवा
हाइड्रोसील को ठीक करने के लिए दो सर्जिकल प्रक्रियाएं हैं – एक ओपन सर्जरी और दूसरा लेजर सर्जरी। ओपन सर्जरी एक पारंपरिक सर्जिकल प्रक्रिया है जिसमें ब्लेड का इस्तेमाल होता है। ओपन सर्जरी के दौरान अधिक रक्तस्राव और दर्द होता है। इतना ही नहीं, इस सर्जरी के बाद इंफेक्शन होने का ख़तरा भी अधिक रहता है तथा इसकी रिकवरी में महीनों तक का समय लग सकता है। यही कारण है लोग ओपन सर्जरी के बजाय हाइड्रोसील की लेजर सर्जरी का चुनाव करते हैं। ‘लेजर सर्जरी’ सर्जरी का एक मॉडर्न और आधुनिक तरीका है जिसके दौरान मरीज को जरा भी रक्तस्राव या दर्द का सामना नहीं करना पड़ता है।
इसे पढ़ें: वैरीकोसेल का बेस्ट इलाज
हाइड्रोसील की लेजर सर्जरी के दौरान कट या टांके नहीं आते हैं और यह प्रक्रिया लगभग 20 मिनट के अंदर पूरी हो जाती है। कट और टांके न लगने तथा जख्म न बनने के कारण इस सर्जरी के बाद रिकवरी बहुत जल्दी होती है। हाइड्रोसील की लेजर सर्जरी खत्म होने के बाद कुछ घंटों तक आराम करने के बाद आप अपने घर जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। साथ ही, अगले दो दिन के बाद आप अपने दैनिक जीवन के सभी कामों को बहुत ही आसानी से शुरू भी कर सकते हैं। अगर आप हाइड्रोसील से परेशान हैं, आपको दवाओं, योगासन, या घरेलू नुस्खों से कोई फायदा नहीं हुआ है तो फिर आपको बिना दोबारा सोचे लेजर सर्जरी से अपना इलाज कराना चाहिए।
इसे पढ़ें: बैलेनाइटिस के कारण, लक्षण और इलाज
अगर आप लेजर सर्जरी से हाइड्रोसील से हमेशा के लिए आजाद होना चाहते हैं तो प्रिस्टीन केयर से संपर्क करें। हमारे पास देश के बेहतरीन यूरोलॉजिस्ट और सर्जन मौजूद हैं जो हाइड्रोसील की समस्या को मात्र कुछ ही मिनटों में हेमशा के लिए खत्म कर सकते हैं। इलाज की इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आपको जरा भी दर्द, तकलीफ या किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। हमारी टीम बेस्ट डॉक्टर के साथ आपका अप्वाइंटमेंट बुक करेगी और आपकी जगह हॉस्पिटल में सभी पेपरवर्क को पूरा भी करेगी। हॉस्पिटल में एडमिशन से लेकर डिस्चार्ज और फिर फॉलो-अप तक आपको किसी भी चीज के बारे में जरा भी सोचने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। हम पूरे भारत में सर्जिकल प्रक्रियाओं को आसान से आसान बना रहे हैं। हाइड्रोसील के बेस्ट सर्जन से परामर्श करने के लिए आप अभी हमसे संपर्क कर सकते हैं।
हाइड्रोसील का बेस्ट इलाज क्या है?
हाइड्रोसील का इलाज कई तरह से किया जा सकता है जिसमें एलोपैथिक, आयुर्वेदिक या होम्योपैथिक दवाओं का सेवन, योग, एक्सरसाइज और घरेलू नुस्खे आदि शामिल हैं। अगर हाइड्रोसील अपनी शुरुआती स्टेज में है तो इन सब की मदद से इसका प्रभावशाली इलाज किया जा सकता है। लेकिन अगर हाइड्रोसील गंभीर रूप ले चुका है या इससे बांझपन का खतरा है तो इस स्थिति में यूरोलॉजिस्ट सर्जरी का सुझाव देते हैं। हाइड्रोसील की सर्जरी को दो तरह से किया जाता है जिसमें पहला ओपन यानी पारंपरिक सर्जरी और दूसरा लेजर सर्जरी है।
लेजर सर्जरी को हाइड्रोसील का बेस्ट इलाज माना जाता है। लेजर सर्जरी एक मॉडर्न और एडवांस सर्जिकल प्रक्रिया है जिससे किसी भी प्रकार के हाइड्रोसील का बेस्ट इलाज कम से कम समय में बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। लेजर सर्जरी के बाद दोबारा हाइड्रोसील होने का खतरा लगभग शून्य हो जाता है। अगर आप इलाज के हर माध्यम का इस्तेमाल कर चुके हैं, लेकिन हाइड्रोसील में कोई फायदा नहीं हुआ है तो फिर आपको लेजर सर्जरी का चुनाव करना चाहिए। हाइड्रोसील की लेजर सर्जरी को एक अनुभवी और कुशल यूरोलॉजिस्ट की देखरेख में पूरा किया जाता है।
हाइड्रोसील की लेजर सर्जरी को शुरू करने से पहले सर्जन मरीज को एनेस्थीसिया देते हैं और फिर स्क्रोटम में एक छटा सा कट लगाने के बाद अंदर जमा हुए पानी को बहुत ही आसानी से बाहर निकाल देते हैं। हाइड्रोसील की लेजर सर्जरी के दौरान मरीज को टांके नहीं आते हैं और ब्लीडिंग तथा दर्द भी नहीं होता है। इस पूरी सर्जिकल प्रक्रिया को कंप्लीट होने में मात्र 30 मिनट का समया लगता है। यह एक दिन की सर्जिकल प्रक्रिया है, इसलिए सर्जरी के बाद मरीज को हॉस्पिटल में रुकने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। हाइड्रोसील की लेजर सर्जरी खत्म होने के कुछ ही घंटों के बाद मरीज अपने घर जाने के लिए पूरी तरह से फिट हो जाते हैं। इस सर्जरी के बाद मरीज की रिकवरी बहुत तेजी से होती है। इसलिए सर्जरी खत्म होने के मात्र दो दिन बाद से मरीज अपने दैनिक जीवन के कामों को फिर से शुरू भी कर सकते हैं।
प्रिस्टीन केयर में हाइड्रोसील का बेस्ट इलाज कराएं
अगर आप हाइड्रोसील से पीड़ित हैं और इसका बेस्ट इलाज कराना चाहते हैं तो आपको प्रिस्टीन केयर से संपर्क करना चाहिए। प्रिस्टीन केयर में मॉडर्न और एडवांस लेजर सर्जरी से हाइड्रोसील का बेस्ट इलाज किया जाता है। हमारे क्लिनिक में हाइड्रोसिल की लेजर सर्जरी को अनुभवी यूरोलॉजिस्ट की देखरेख में पूरा किया जाता है। हमारे डॉक्टर को स्क्रोटम की गहरी समझ और लेजर सर्जरी में सालों का अनुभव प्राप्त है। ये डॉक्टर अब तक हाइड्रोसील की हजारों सफल लेजर सर्जरी कर चुके हैं।
दूसरे क्लिनिक या हॉस्पिटल की तुलना में हमारे क्लिनिक में हाइड्रोसील की लेजर सर्जरी को बहुत ही कम खर्च में पूरा किया जाता है। इतना ही नहीं, कम से कम खर्च में हाइड्रोसील का बेस्ट इलाज करने के साथ-साथ हम अपने मरीजों को ढेरों सुविधाएं भी प्रदान करते हैं जिसमें हाइड्रोसील की लेजर सर्जरी वाले दिन फ्री पिकअप और ड्रॉप, सभी डायग्नोस्टिक टेस्ट पर 30% छूट और सर्जरी के बाद प्राधान्य फॉलो-अप्स आदि शामिल हैं। अगर आप कम से कम समय और खर्च में हाइड्रोसील का बेस्ट इलाज पाना चाहते हैं तो प्रिस्टीन केयर आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।
और पढ़ें
डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|