बच्चों के जन्म के बाद शुरू के कुछ सालों में Glans (पेनिस का सिरे वाला हिस्सा) और ऊपरी स्किन आपस में जुड़ी होती है। लेकिन स्किन पीछे न हटने के कारण बार-बार इंफेक्शन होने लगता है। इसके कारण लिंग के ऊपर की त्वचा सख्त हो जाती है। इन सभी के कारण फाइमोसिस नाम का रोग होता है। इसकी वजह से मरीज को पेशाब करने में परेशानी होती है और साथ ही साथ यौन संबंधित बीमारी होने का खतरा भी बना रहता है।
विशेषज्ञों के अनुसार अगर फाइमोसिस का इलाज समय पर नहीं हुआ तो यह प्रोस्टेट कैंसर का कारण बन सकता है और ऐसी स्थिति में मरीज के पास सर्जरी ही एक मात्र विकल्प बचता है। यह पुरुषों में होने वाला एक गुप्त रोग है, जिसकी वजह से मरीज इस बारे में बात करने से शर्माते और कतराते हैं।