penis-inflammation-in-hindi

लिंग की चमड़ी में होने वाले सूजन को पेनाइल सूजन कहा जाता है, इसे मेडिकल की भाषा में बैलेनाइटिस के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी से पीड़ित पुरुष के लिंग के ऊपरी हिस्से में सूजन आ जाता है। आमतौर पर यह इंफेक्शन के कारण होता है। लिंग में सूजन आने के कारण आपको दर्द और तकलीफ हो सकती है। ध्यान न देने या समय पर इसका इलाज न कराने से यह गंभीर रूप भी ले सकता है और आपकी परेशानियों को तीव्र कर सकता है। Ling Ki Chamdi Me Sujan Ka Ilaj करने के लिए डॉक्टर टॉपिकल क्रीम का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। 

इसे पढ़ें: फाइमोसिस के प्रकार, लक्षण, कारण और इलाज

यह बीमारी किसी भी पुरुष को प्रभावित कर सकती है। ऐसे पुरुष जिनका खतना नहीं हुआ होता है, उनमें इस बीमारी के पनपने का खतरा बना रहता है। जिसका खतना हो चुका होता है उन्हें यह बीमारी होने की संभावना खत्म हो जाती है।

खतना एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें पुरुष के लिंग की ऊपरी हिस्से की चमड़ी को काटकर अलग कर दिया जाता है।

जिनका खतना नहीं हुआ है उन्हें इस बीमारी से बचने के लिए अपने लिंग के सामने की चमड़ी (जिसे हम फोरस्किन के नाम से जानते हैं) की देखभाल करनी चाहिए तथा समय-समय पर हल्के गर्म पानी से उसकी सफाई करनी चाहिए। 

इसे पढ़ें: पुरुषों में इनफर्टिलिटी के प्रकार, कारण और इलाज के तरीके

डॉक्टर का कहना है कि 4 साल से कम उम्र के बच्चों में यह समस्या होने की संभावना अधिक होती है, जो कुछ समय के बाद खुद ही ठीक हो जाती है, लेकिन अगर यही समस्या वयस्क में हो जाए तो इलाज की आवश्यकता पड़ती है।

जो लोग फाइमोसिस (फाईमोसिस) से पीड़ित होते हैं उन्हें यह समस्या होने का खतरा अधिक होता है। क्योंकि फाइमोसिस की स्थिति में लिंग की ऊपरी चमड़ी काफी टाइट हो जाती है जिसके कारण उसे पीछे हटाने में परेशानी होती है। चमड़ी पीछे न हटने के कारण इंफेक्शन, सूजन, दर्द और जलन होने की संभावना भी बढ़ जाती है।                  

लिंग की चमड़ी में सूजन के कारण – Causes Of Penis Inflammation In Hindi

लिंग की चमड़ी में सूजन होने के कई कारण हो सकते हैं। अगर आपको पहले से इन कारणों के बारे में पता हो तो आप कुछ सावधानियां बरतने के बाद बहुत आसानी से इस बीमारी की रोकथाम कर सकते हैं।

  • स्मेग्मा – स्मेग्मा (लिंग की चमड़ी के नीचे मौजूद मोटे सफेद पदार्थ) के कारण लिंग की चमड़ी में सूजन हो सकता है। यह एक प्राकृतिक रूप से चिकनाई प्रदान करने वाला पदार्थ है जो लिंग में नमी बनाए रखता है। जिसके कारण लिंग की सफाई नहीं हो पाती है और संक्रमण पैदा हो जाता है।
  • फंगल इन्फेक्शन – फफुन्दीय संक्रमण भी बैलेनाइटिस के कारणों में से एक है। एक बहुत ही सामान्य प्रकार का जीवाणु बैलेनाइटिस का कारण बन सकता है।
  • एलर्जी – किसी चीज के प्रति एलर्जी तथा स्किन में जलन होने के कारण लिंग में सूजन हो सकता है। आमतौर यह केमिकल वाले साबुन, शैंम्पू, क्रीम या पाउडर का इस्तेमाल करने से होता है।
  • त्वचा संबंधी बीमारी – एटॉपिक एक्जिमा या सोरिएसिस जैसी अंडरलाइंग स्किन डिजीज से पीड़ित होने की स्थिति में लिंग की चमड़ी में सूजन होने का खतरा बढ़ जाता है। लाइकेन प्लेनस शरीर को प्रभावित करने वाला एक गैर-संक्रामक और खुजलीवाला चकत्ता है जो लिंग को प्रभावित करता है। लाइकेन स्क्लेरोसस प्राइवेट पार्ट्स में होने वाली एक स्किन डिजीज है जिससे पीड़ित पुरुष को बैलेनाइटिस होने का खतरा होता है।
  • यौन संक्रमण – योनि संक्रमण से पीड़ित महिला के साथ सेक्स करने से लिंग में सूजन पैदा हो सकता है। यौन संचारित बीमारियां जैसे कि जननांग दाद, क्लैमाइडिया प्रमेह या सिफलिस आदि भी लिंग में सूजन का कारण बन सकते हैं।
  • लेटेक्स कंडोम – अगर आप सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बैलेनाइटिस होने की संभावना रहती है क्योंकि कंडोम में प्रयोग होने वाले लेटेक्स से लिंग में जलन पैदा हो सकती है। हालांकि, सेक्स के दौरान सुरक्षा के लिए कंडोम का उपयोग करना बहुत जरूरी है, इस बारे में आप अपने डॉक्टर से बात करें या हमें कॉल करें।

जुंस बैलेनाइटिस एक असामान्य बीमारी है जो मध्यम आयु वर्ग के पुरुषों को सबसे अधिक प्रभावित करती है। इससे पीड़ित होने की स्थिति में लिंग का सिर लाल हो जाता है तथा उसमें सूजन, जलन और खुजली होती है।    

कुंडलाकार बैलेनाइटिस एक तरह का सोरिएसिस है जो प्रतिक्रियाशील गठिया से पीड़ित पुरुषों को प्रभावित करता है। इसके कारण लिंग की चमड़ी और सिर पर लाली, जलन, सूजन, दर्द और खुजली होता है। जिसकी वजह से पेशाब करने में परेशानी होती है। इन सबके अलावा भी बहुत से ऐसे कारण हैं जिसकी वजह से एक पुरुष के लिंग की चमड़ी में सूजन हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: हाइड्रोसील के प्रकार, कारण, लक्षण और इलाज

लिंग की चमड़ी में सूजन के लक्षण — Symptoms Of Penis Inflammation In Hindi

लिंग की चमड़ी में सूजन होते ही आप अपने लिंग में लक्षण के रूप में कई तरह के बदलाव देख सकते हैं। अगर आप इन लक्षणों पर ध्यान देने के बाद तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें तो आपकी बीमारी की रोकथाम इसके शुरूआती स्टेज में ही की जा सकती है।

इसके लक्षणों में लिंग के सिर के चारों तरफ लालिमा छाना, सूजन होना, जलन और दर्द की शिकायत होना, लिंग की ऊपरी चमड़ी के नीचे से गाढ़ा स्राव होना, चकत्ते और अल्सर की शिकायत होना, लिंग और उसके आसपास तेज खुजली होना, कभी कभी लिंग से बदबू आना, लिंग की स्किन का टाइट होना, लिंग के स्किन को पीछे की तरफ करने में परेशानी होना, पेशाब करते समय दर्द और जलन होना आदि शामिल हैं।   

इसे पढ़ें: लेजर खतना

अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी लक्षण को खुद में अनुभव करते हैं तो बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर से मिलें। वे आपके लिंग की जांच करने के बाद आपको सबसे बेहतरीन और स्थायी इलाज का सुझाव देंगे। जिसकी मदद से आप अपनी परेशानी से काफी कम समय में हमेशा के लिए छुटकारा पा लेंगे।

लिंग की चमड़ी में सूजन से बचाव – Prevention From Penis Inflammation In Hindi

कई नुस्खें हैं जिन्हें आजमाकर आप लिंग की चमड़ी में सूजन से बचाव कर सकते हैं-

  • समय-समय पर अपने लिंग की गुनगुने पानी से सफाई करते रहें।
  • लिंग में केमिकल युक्त किसी भी पदार्थ जैसे- साबुन, पाउडर, क्रीम, लोशन, परफ्यूम, स्प्रे या दूसरी उन सभी चीजों का इस्तेमाल करने से।
  • यौन संचारित रोगों से बचने के लिए सेक्स के दौरान कंडोम का उपयोग करें।

लिंग की चमड़ी में सूजन का घरेलू उपचार – Ling Me Sujan Ke Gharelu Upay

  • दही में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टी पाई जाती है जो शरीर में बैक्टीरियल इन्फेक्शन को कम करता है, आप इसे खा सकते हैं और प्रभावित चमड़ी पर भी लगा सकते हैं।
  • नारियल के तेल को स्किन एलर्जी और इन्फेक्शन को कंट्रोल करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। आप इसे लिंग में सूजन वाली जगह पर लगा सकते हैं, आपको इससे आराम मिलेगा।
  • टी ट्री आयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होने के कारण यह लिंग की चमड़ी में सूजन होने की स्थिति में लगाया जा सकता है। इससे आराम मिलेगा।
  • बैलेनाइटिस का उपचार करने के लिए एलोवेरा जेल बहुत ही फायदेमंद औषधि है। आप इसे सीधे तौर पर लिंग की चमड़ी में बिना किसी नुकसान के लगा सकते हैं।  (इसे भी पढ़ें: लिंग की चमड़ी में सूजन का इलाज)

लिंग की चमड़ी में सूजन का ओटीसी दवाइयों के जरिए उपचार – OTC Treatment Of Penis Inflammation In Hindi

लिंग की चमड़ी में सूजन का इलाज कई तरह से किया जा सकता है। लेकिन डॉक्टर इसके कारणों को जानने के बाद उपचार के सही विकल्प का चयन करते हैं।

जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने तथा नियमित रूप से लिंग की साफ सफाई रखने के बाद लिंग का सूजन लगभग आधा खत्म हो जाता है। फिर इसके गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर कुछ खास क्रीम या दवा के इस्तेमाल का सुझाव देते हैं। लिंग की चमड़ी में सूजन का इलाज करने के लिए डॉक्टर एंटीफंगल क्रीम के इस्तेमाल की सलाह देते हैं। लेकिन अगर सूजन का कारण एलर्जी प्रतिक्रिया है तो डॉक्टर स्टेरॉयड क्रीम का इस्तेमाल करने की सलाह दे सकते हैं।

क्रीम के अलावा, डॉक्टर आपको कुछ एंटीफंगल या एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करने का सुझाव भी दे सकते हैं। जिसे आप किसी भी मेडिकल शॉप से खरीद कर डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके से उसका उपयोग कर सकते हैं। लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि बिना डॉक्टर के सुझाव के किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

अगर आपको किसी तरह का इंफेक्शन या एलर्जी से संबंधित प्रॉब्लम है तो लिंग के सूजन को ठीक करने कि नियत से आपको अपने मन मुताबिक किसी भी क्रीम, लोशन या दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए। 

ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है तथा आपकी समस्या और गंभीर रूप ले सकती है। आपको अपनी तरफ से पूरी कोशिश करनी चाहिए कि आप खुद को उन सभी चीजों से दूर रखें जो आपकी समस्या तथा उससे संबंधित परेशानियों को बढ़ा सकती हैं। कई बार क्रीम, लोशन और दवाओं का इस्तेमाल करने पर बैलेनाइटिस कि समस्या थोड़ी देर के लिए खत्म हो जाती है। लेकिन कई बार इन सभी दवाओं और क्रीम का असर खत्म होते ही आपकी बीमारी फिर से आपके सामने जैसी कि तैसी खड़ी हो जाती है। ऐसी स्थिति में खतना करना ही एकमात्र विकल्प बचता है। 

खतना है लिंग की चमड़ी में सूजन (बैलेनईटिस) का स्थायी उपचार

जैसा कि हम आपको ब्लॉग के शुरुआत में ही बता चुके हैं कि लिंग की चमड़ी का सूजन लंबे समय तक रहने के बाद वह दूसरी गंभीर परेशानियों का कारण बन सकता है और आपको दूसरी ढेरों समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

इसलिए क्रीम, लोशन, दवा या दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करने के बाद भी आपकी समस्या खत्म नहीं होने पर डॉक्टर खतना करने का सुझाव देते हैं। खतना की मदद से लिंग की चमड़ी के सूजन यानी की बैलेनाइटिस को हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: खतना क्या है?

खतना कई तरीकों से किया जाता है, एक ओपन सर्जरी और दूसरा लेजर सर्जरी के जरिए। ओपन सर्जरी की तुलना में लेजर सर्जरी को अधिक प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि यह कम समय में पूरा हो जाता है। ओपन सर्जरी करने में लगभग आधे घंटे का समय लगता है। इसके दौरान बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होती है। इतना ही नहीं, ओपन सर्जरी से खतना करने के बाद जख्म बनने, इंफेक्शन और दाग होने का खतरा भी अधिक होता है। ओपन सर्जरी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मरीज को ठीक होने में काफी लंबा समय लगता है।

पढ़ें – खतना करने की विधियां, सबसे अच्छी विधि क्या है?

लेकिन लेजर खतना के साथ ऐसी कोई बात नहीं है। लेजर सर्जरी की प्रक्रिया शुरू करने से पहले डॉक्टर मरीज से उसकी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में पूछते हैं जैसे कि पहले कभी उन्हें लिंग में किसी तरह का चोट लगा था या नहीं, इससे पहले उन्हें ऐसी कोई समस्या हुई है या नहीं आदि। फिर वे लिंग की जांच करते हैं, पेशाब की जांच करते हैं, फोरस्किन की जांच करते हैं, जरूरत पड़ने पर लिंग से स्वैब लेकर लैब में उसकी जांच करते हैं तथा मरीज से उनके लक्षणों के बारे में पूछते हैं, उनके सेक्सुअल लाइफ पर इस बीमारी का अगर कोई बुरा असर पड़ रहा है तो वह क्या है, यह समस्या उन्हें कब से है आदि।

लेजर सर्जरी की प्रक्रिया लगभग 10-15 मिनट के अंदर पूरी हो जाती है। लेजर सर्जरी द्वारा खतना की प्रक्रिया शुरू करने से पहले डॉक्टर मरीज को एनेस्थीसिया देते हैं ताकि मरीज को खतना के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो और खतना सफलतापूर्वक पूरा हो सके। सर्जरी खत्म होने के बाद मरीज के लिंग की ड्रेसिंग की जाती है तथा कुछ ही घंटों के बाद उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाता है।

लेजर खतना के बाद जख्म, इंफेक्शन या दाग होने का खतरा लगभग न के बराबर होता है।  इस प्रक्रिया के बाद मरीज बहुत ही कम समय में पूरी तरह से ठीक हो जाता है। 

इसे भी पढ़ें: पैराफिमोसिस का इलाज

खतना के लगभग 48 घंटे के बाद मरीज अपने दैनिक जीवन के कामों को फिर से करने के लिए फिट हो जाता है लेकिन पूरी तरह से स्वस्थ होने में लगभग एक से दो सप्ताह का समय लगता है। लेजर द्वारा खतना करने के बाद फोरस्किन में किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होती है।

लेजर खतना पुरुष की प्रजनन क्षमता को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं करता है तथा खतना के बाद सेक्सुअल लाइफ में भी किसी तरह की समस्या नहीं होती है। यह पूरी तरह से सफल और सुरक्षित प्रक्रिया है। खतना करने के बाद यौन संचारित बीमारियां, महिला मित्र में पेनाइल कैंसर या सर्वाइकल कैंसर तथा यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन्स होने का खतरा खत्म हो जाता है। अगर आपके लिंग की चमड़ी में सूजन है तो डॉक्टर से परामर्श करने के बाद आप लेजर सर्जरी से खतना करवाकर आप इस परेशानी को दूर कर सकते हैं।

Pristyn Care करता है एडवांस एवं दर्द रहित खतना

यदि आप अपने लिंग में सूजन का उपचार करवाना चाहते हैं तो आप हमें कॉल कर सकते हैं या अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। Pristyn Care के अनुभवी सर्जन (10 वर्ष से अधिक) 10 से 20 मिनट के भीतर रोगी का खतना बड़े ही सुरक्षित ढंग से एडवांस लेजर प्रक्रिया के साथ कर देते हैं, खतना करने के लिए उपयोग होने वाला उपकरण एडवांस और लेटेस्ट होता है जिससे रोगी को कोई दर्द नहीं होता है और कोई रक्तस्त्राव नहीं होता है। इन्फेक्शन के कोई चांस नहीं होते हैं।

दूसरे दिन से रोगी अपने ऑफिस में जा सकता है और पूरी तरह से रिकवरी के बाद वह आसानी से सेक्स कर सकता है। यदि आप एक अच्छे बजट में दर्द रहित खतना करवाना चाहते हैं तो हमें फोन करें। रोगी की आर्थिक मदद के इए डायग्नोसिस में 30% की छूट दी जाती है। (इसे पढ़ें: बैलेनाइटिस का उपचार)

निष्कर्ष — Conclusion

लिंग कि चमड़ी में सूजन होना इतनी ज्यादा गंभीर समस्या नहीं है, आपको इससे डरने या घबराने की कोई आवश्यकता है। लेकिन इसपर ध्यान देना, इसके लक्षणों को पहचानना और डॉक्टर से मिलकर इसका जांच और इलाज कराना आवश्यक है। क्योंकि लंबे समय तक इसे नजरअंदाज करने से दूसरी कई गंभीर यौन संचारित बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। यह एक सामान्य समस्या है जो किसी भी उम्र के पुरुष को प्रभावित कर सकती है।

अगर लिंग की चमड़ी का सूजन अपने शुरूआती स्टेज में है तो नियमित रूप से लिंग कि साफ सफाई करने तथा अपनी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने से यह बीमारी कुछ समय के बाद अपने आप ही खत्म हो जाती है। j साफ सफाई से आराम नहीं मिलने पर डॉक्टर दवा और क्रीम का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। दवा या क्रीम के इस्तेमाल के बाद भी कोई फायदा नहीं होना इसकी गंभीरता की तरफ इशारा करता है। इस स्थिति में खतना ही एकमात्र विकल्प बचता है। खतना की मदद से इसे हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है।

इसे पढ़ें: प्राइवेट पार्ट्स का कालापन कैसे दूर करें

आगे पढ़ें

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|