r19-homeopathic-medicine-for-gynecomastia-in-hindi

गाइनेकोमैस्टिया को आम भाषा में मैन बूब्स के नाम से जाना जाता है। यह पुरुषों को होने वाली एक आम बीमारी है जो अधिकतर युवावस्था (Puberty) या बुढ़ापे में होती हैं। इस समस्या से पीड़ित होने पर पुरुषों के स्तनों में सूजन आ जाती है और उनके स्तनों का आकार अचानक से बढ़ने लगता है। गाइनेकोमैस्टिया आमतौर पर शरीर में हार्मोनल परिवर्तन होने के कारण होता है। यह कोई गंभीर या जानलेवा बीमारी नहीं है, इसलिए आपको इसके बारे में अधिक चिंता करने कि आवश्यकता नहीं है। अधिकतर लोगों को इस बीमारी के बारे में जानकारी नहीं होती है। इसलिए वे इसे शुरू में नज़रअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन जब इसके लक्षण गंभीर रूप लेने लगते हैं तो विशेषज्ञ डॉक्टर के पास जाना आवश्यक हो जाता है।

इसे पढ़ें: गाइनेकोमैस्टिया के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज

गाइनेकोमैस्टिया होने पर पुरुषों के स्तन महिलाओं के स्तनों के जैसे तो नहीं होते हैं, लेकिन कुछ मामलों में उनके आकार के बेशक हो सकते हैं। यह समस्या अधिकतर किशोरों (Teenagers) यानी कि 13-18 वर्ष कि आयु के लड़कों को होती है। गाइनेकोमैस्टिया अपने मरीज के आत्मविश्वास को कम कर सकता है तथा उसे अपने मनपसंद के कपड़ों, खासकर टी-शर्ट नहीं पहनने पर मजबूर भी कर सकता है। इतना ही नहीं, शोध ने इस बात कि पुष्टि भी की है कि गाइनेकोमैस्टिया से पीड़ित बच्चे अक्सर अपने दोस्तों के बीच मज़ाक का पात्र बनकर रह जाते हैं।

विशेषज्ञ का मानना है कि लोगों के बीच गाइनेकोमैस्टिया की जागरूकता होने से इस समस्या को इसकी शुरुआत में ही ठीक किया जा सकता है। अगर आप या आपके जान पहचान वाला कोई भी इस बीमारी से पीड़ित है तो कुछ लक्षणों को खुद में महसूस कर सकते हैं। ये लक्षण इस बात कि ओर इशारा करते हैं कि आपको गाइनेकोमैस्टिया है और जल्द से जल्द प्लास्टिक सर्जन से मिलकर समय पर इसका जांच और इलाज कराना चाहिए। गाइनेकोमैस्टिया के लक्षणों में स्तनों की ग्रंथि में सूजन होना, स्तनों में कोमलता होना, स्तनों में दर्द और गाँठ महसूस होना आदि शामिल हैं।

R19 होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल

गाइनेकोमैस्टिया का इलाज करने के ढेरों तरीके मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप अपनी इस समस्या को बहुत ही आसानी से खत्म कर सकते हैं। गाइनेकोमैस्टिया की होम्योपैथिक दवाओं में एक दवा R19 भी शामिल है। इस दवा में कुछ ऐसे खास गुण पाए जाते हैं जो गाइनेकोमैस्टिया के लक्षणों को कम करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। अगर गाइनेकोमैस्टिया अपनी शुरूआती स्टेज में है तो तो इस दवा की मदद से इसे ठीक किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्या मात्र एक दिन में गाइनेकोमैस्टिया से छुटकारा पाया जा सकता है?

R19 आपकी वजन को कम करने में मदद कर सकता है। अगर आपको गाइनेकोमैस्टिया का कारण मोटापा है तो यह दवा काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इस दवा में ग्लैडुला थाइम भी मिला होता है जो आपके शरीर में हार्मोनल असंतुलन को संतुलित बनाने तथा गाइनेकोमैस्टिया को दूर करने में कारगर साबित हो सकता है। इतना ही नहीं, R19 हार्मोनल असंतुलन को ठीक करने के साथ-साथ स्तनों के पफीनेस को भी दूर करने का काम करता है। इस दवा में कुछ ऐसे भी गुण शामिल हैं जो आपके पाचन तंत्र को भी ठीक कर सकते हैं।

R19 होम्योपैथिक दवा की खुराक

आमतौर पर डॉक्टर इस दवा के 15 बूंद को आधा कप हल्का गर्म पानी में मिलाकर पीने का सुझाव देते हैं। अगर आप गाइनेकोमैस्टिया से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस दवा का सेवन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आप इस दवा का सेवन एक होम्योपैथिक डॉक्टर की निगरानी में ही करें। कई बार R19 के साथ-साथ डॉक्टर दूसरी दवाओं के सेवन का भी सुझाव दे सकते हैं ताकि किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट्स के खतरे को दूर रखा जा सके। अपने मन मुताबिक इस दवा का सेवन आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए यह आवश्यक है कि आप डॉक्टर की निगरानी में ही इसका सेवन करें और किसी प्रकार की परेशानी होने पर दवा के सेवन को रोक कर तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

इसे पढ़ें: सर्जरी के बिना गाइनेकोमैस्टिया का इलाज

दवा की मदद से गाइनेकोमैस्टिया का इलाज इसकी शुरुआती स्टेज में किया जा सकता है। लेकिन जब दवा या इलाज के दूसरे माध्यमों से कोई फायदा नहीं होता है तब डॉक्टर सर्जरी की सलाह देते हैं। सर्जरी की मदद से गाइनेकोमैस्टिया को मात्र एक दिन के अंदर दूर किया जा सकता है। गाइनेकोमैस्टिया के लिए लिपोसक्शन को सबसे बेहतरीन सर्जिकल इलाज माना जाता है। यह सर्जरी का एक मॉडर्न और एडवांस तरीका है जिसके दौरान प्लास्टिक सर्जन स्तनों के आसपास मौजूद एक्स्ट्रा फैट को बहुत ही आसानी से बाहर निकाल देते हैं। अगर आप लिपोसक्शन सर्जरी की मदद से गाइनेकोमैस्टिया को कम से कम समय में बहुत ही आसानी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो प्रिस्टीन केयर से संपर्क करें। हमारे पास देश के सबसे अनुभवी और कुशल प्लास्टिक सर्जन हैं जो आपकी समस्या को अपने अनुभव और मॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी की मदद से बहुत आसानी से दूर कर सकते हैं।

आगे पढ़ें

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|