app download
प्रिस्टिन केयर
परामर्श बुक करें
Golden Colored Star Golden Colored Star Golden Colored Star Golden Colored Star Grey Colored Star प्ले स्टोर पर रेटिंग

अपॉइंटमेंट बुक करें

Eye Views: 1,423

फर्टिलिटी क्लिनिक में इलाज से पहले जरूर ध्यान दें ये 6 बातें और डॉक्टर से करें ये सवाल

महिला हो या पुरुष इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट (Infertility Treatment) कराने के लिए हर कोई एक अच्छा फर्टिलिटी क्लिनिक (fertility clinic) ढूँढ़ना चाहता है। कई दफा यह होता है कि जल्दबाजी में लोग गलत फर्टिलिटी क्लिनिक का चयन कर लेते हैं और बाद में उन्हें इसका ख़ामियाज़ा भी भुगतना पड़ता है।

फर्टिलिटी क्लिनिक में इलाज से पहले जरूर ध्यान दें ये 6 बातें

Social share:

Linkedin icon Whatsapp icon
अभी अपना परामर्श बुक करें
Arrow Icon
Arrow Icon

हर कदम पर समर्पित समर्थन!

हमारे डॉक्टर आपकी सहायता के लिए दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन उपलब्ध हैं!

Hero Action

गलत फर्टिलिटी क्लिनिक का चयन करने से न सिर्फ आपका धन जाता है बल्कि आपके स्वास्थ्य पर भी इसका दुष्प्रभाव देखने को मिल सकता है। 

वैसे तो फर्टिलिटी क्लिनिक का चयन करने से पहले कुछ बातों का ख़याल रखना बहुत जरूरी होता है लेकिन, यह तब और जरूरी हो जाता है जब आप किसी आर्टिफिशल रिप्रोडक्टिव ट्रीटमेंट (आर्ट) {Artificial reproductive treatment (ART)} मेथड के जरिये गर्भवती होना चाहती हैं। आईवीएफ (IVF), ज़िफ्ट (ZIFT) जैसे कई आर्ट  (ART) मेथड के जरिये गर्भधारण करने के लिए एक अच्छे डॉक्टर की आवश्यकता पड़ती है और गलत डॉक्टर का चुनाव आपके सक्सेस रेट (Success Rate) को बहुत कम कर सकता है।

और पढ़े: पुरुषों में इनफर्टिलिटी के प्रकार, कारण और इलाज के तरीके

 

अब तो आपको पता चल गया होगा की एक अच्छे फर्टिलिटी क्लिनिक का चयन करना कितना महत्वपूर्ण होता है। तो चलिए जानते हैं उन छह बातों को जिन्हें आपको किसी भी फर्टिलिटी क्लिनिक में इलाज कराने से पहले ध्यान में रखना चाहिए। इसके साथ आपको इलाज के पहले डॉक्टर से भी कुछ सवाल करने चाहिए।

एक नजर

  • किसी भी क्लिनिक का सक्सेस रेट यह बताता है कि वहां कितने ट्रीटमेंट सफलता पूर्वक होते हैं
  • इलाज के पहले अपने इलाज से जुड़े सभी प्रश्नों को फर्टिलिटी एक्सपर्ट से पूछना चाहिए

 

  1. सक्सेस रेट और क्लिनिक के रिव्यु पर दे ध्यान - Pay attention to the success rate and review of the clinic

    किसी भी क्लिनिक के सक्सेस रेट का मतलब यह है कि वह क्लिनिक कितने मरीज़ों का इलाज कर पाने में सफल हुआ है। सक्सेस रेट के बारे में जानने के लिए आपको उन मरीजों से बात करनी चाहिए जो वहां पर पहले ही इलाज करा चुके हैं। इसके अलावा किसी भी हॉस्पिटल या क्लिनिक का स्टाफ भी बहुत मायने रखता है इसलिए, क्लिनिक का रिव्यु जानना भी बहुत जरूरी होता है। क्लिनिक का रिव्यु भी वही लोग बता सकेंगे जिन्होंने उस क्लिनिक में अपना इलाज आपके पहले करवाया हुआ है।

  2. डॉक्टर मेडिकल बोर्ड से सर्टिफाइड है या नहीं - Whether or not the doctor is medical board certified

    आईवीएफ (IVF), आईयूआई(IUI), ज़िफ्ट (ZIFT) आदि कई आर्टिफीसियल रिप्रोडक्टिव ट्रीटमेंट मेथड के जरिये इनफर्टिलिटी का इलाज करने के लिए एक एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती है। इसलिए आपको यह देखना बहुत जरूरी हो जाता है कि आप जिस Gynecologist से इलाज करवाने वाले हैं उसे गवर्नमेंट काउंसिल से प्रसव उपचार और स्त्री रोग विशेषज्ञ का एक्सपर्ट के रूप में प्रमाणित किया जा चुका है। देखा जाए तो सक्सेस रेट और महिला के अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह बहुत जरूरी है।

  3. दो से तीन क्लिनिक के बारे में जानने की कोशिश करें - Try to learn about two to three clinics

    किसी एक क्लिनिक के बारे में जानकर बिना कुछ सोचे समझे वहां इलाज करा लेना मूर्खता से परे नहीं है। आपको दो से तीन क्लिनिक के बारे में रिसर्च करना चाहिए और उसके सभी पहलू जैसे- स्टाफ, रिव्यु, सक्सेस रेट, इलाज का वातावरण और अस्पताल की लोकेशन आदि पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जब आपको क्लिनिक की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाए तभी आप उस क्लिनिक में इलाज के लिए जाएं।

  4. क्लिनिक की लोकेशन क्या है? – where is clinic located?

    किसी भी फर्टिलिटी क्लिनिक में इलाज कराने से पहले उसका लोकेशन जानना बहुत जरूरी होता है। फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के दौरान फर्टिलिटी एक्सपर्ट्स आपको कई बार क्लिनिक बुला सकते हैं। जब आपका प्रोसीजर (Procedure) चालू हो जाएगा तब आपको बीच-बीच में डॉक्टर के पास जाना पड़ेगा। बीच-बीच में आपके शरीर में खून चढ़ाने की जरूरत पड़ सकती है। इसके अलावा ट्रीटमेंट के दौरान अगर आपके स्वास्थ्य में कोई उतार-चढ़ाव होता है तो यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आप तुरंत अपने फर्टिलिटी एक्सपर्ट से मिलें। लेकिन, अगर आपका घर क्लिनिक से दूर रहेगा तो अचानक से जरूरत पड़ने पर डॉक्टर या एक्सपर्ट से मिल पाना बहुत मुश्किल होगा। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप ऐसे क्लिनिक का चयन करें जिसकी दूरी आपके घर से ज्यादा न हो और उसका सक्सेस रेट भी अच्छा हो।

    अगर आपको कोई ऐसी क्लिनिक नहीं मिलती है तो आप क्लिनिक के आस-पास भाड़े का कमरा खरीद सकते हैं ताकि, बाद में आपको डॉक्टर से मिलने के लिए परेशान न होना पड़े। 

  5. क्या फर्टिलिटी क्लिनिक बहुत खर्चीला है? - Is the fertility clinic very expensive?

    कई दफा मरीज़ों को इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट की प्रक्रिया का खर्च नहीं पता होता है और वे बहकावे में आ जाते हैं। ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए आप तीन से चार क्लिनिक में उस प्रक्रिया के खर्च के बारे में पता लगा लें जिसके जरिये आपका इलाज होने वाला है। इसके अलावा आप इन्टरनेट में भी किसी विशेष प्रक्रिया के लगभग खर्च के बारे में जान सकते हैं।

  6. क्लिनिक में जाने के बाद इन बातों का दे ध्यान? - Pay attention to these things after going to the clinic?

    क्लिनिक जाने के बाद नीचे दिए गए बातों को जानना बहुत जरूरी हो जाता है।

    • इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट के दौरान क्लिनिक में आपको कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है?
    • क्या क्लिनिक में प्राधान्य फॉलो-अप (Recovery Follow-Up) की सुविधा है?
    • क्या क्लिनिक में इमरजेंसी सर्विसेज (emergency services) मौजूद हैं?
    • क्लिनिक के खुलने और बंद होने का समय क्या है?
हम आपकी देखभाल करते हैं
नो कॉस्ट ईएमआई, परेशानी मुक्त बीमा स्वीकृति
के साथ अपनी सर्जरी करवाएं
प्रिस्टिनकेयर ऐप
अधिक सुविधाएं मुफ्त में प्राप्त करने के लिए ऐप डाउनलोड करें
लक्षणों की जाँच करें
काउइन सर्टिफिकेट
अवधि ट्रैकर
दंत संरेखक
Google Play App Store

इलाज करवाने से पहले डॉक्टर से इन सवालों को जरूर पूछें - Be sure to ask the doctor these questions before getting treatment

  • इलाज के लिए कौन-कौन से टेस्ट कराए जाएंगे?
  • क्या हम नेचुरली प्रेग्नेंट हो सकते हैं और अगर नहीं हो सकते हैं तो क्यों?
  • क्या कोई ऐसा उपाय या तरीका है जिससे हम प्राकृतिक रूप से गर्भधारण कर सकें?
  • आप हमारा ट्रीटमेंट किस मेथड से करेंगे?
  • क्या इस मेथड के अलावा कोई दूसरा ट्रीटमेंट मेथड है जो इससे अच्छा हो और उसका सक्सेस रेट इसकी तुलना में ज्यादा हो?
  • ट्रीटमेंट का पूरा कॉस्ट कितना होगा?
  • ट्रीटमेंट का प्रोसीजर कितने दिन तक चलेगा?
  • जिस मेथड से आप ट्रीटमेंट करेंगे उसका सक्सेस रेट क्या है?
  • क्या ट्रीटमेंट के कोई साइड इफेक्ट्स हैं और अगर हैं भी तो यह कितने हद तक सेफ हैं?

तो ये थे कुछ ख़ास सवाल जिन्हें आपको आपके फर्टिलिटी एक्सपर्ट् से इलाज के पहले पूछना बहुत जरूरी है। अगर आपको इन प्रश्नों के सभी उत्तर सही-सही मिलें तभी आप उस डॉक्टर या उस क्लिनिक में अपना इलाज करवाएं।

 

और पढ़े: 

अन्य लेख
लैट्रिन (मल) में खून आना – कारण, लक्षण और इलाज । latrine me blood aana in hindi

लैट्रिन (मल) में खून आना – कारण, लक्षण और इलाज । latrine me blood aana in hindi

1 day ago

लेवोसेटिरिजिन क्या है — इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स

लेवोसेटिरिजिन क्या है — इस्तेमाल, फायदे और साइड इफेक्ट्स

1 day ago

भगंदर का आयुर्वेदिक इलाज और दवा | Ayurvedic Treatment For Fistula In Hindi

भगंदर का आयुर्वेदिक इलाज और दवा | Ayurvedic Treatment For Fistula In Hindi

2 days ago

ऐप खोलें