Views: 3,343
टिम्पैनोप्लास्टी क्या है? – प्रकिया, प्रकार और खर्च – Tympanoplasty In Hindi
हर कदम पर समर्पित समर्थन!
हमारे डॉक्टर आपकी सहायता के लिए दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन उपलब्ध हैं!
आनंद को तेज आवाज में गाना सुनना पसंद है। वह कई सालों से लगातार तेज आवाज में गाने सुन रहा था। उसे पता ही नहीं चला कब धीरे-धरे ऊंचा सुनने की आदत हो गई। हालांकि, आनंद ने शुरू में इस लक्षण को नजरअंदाज कर दिया। लेकिन एक दिन जब अचानक से उसके बाएं कान में तेज दर्द उठा तो वह परेशान हो गया।
कान के दर्द को कम करने के लिए उसने ईयर ड्रॉप का इस्तेमाल किया। लेकिन कुछ घंटों के बाद उसके कण का दर्द दोबारा शुरू हो गया। कान का दर्द असहनीय होने पर वह तुरंत मुंबई स्थित प्रिस्टीन केयर क्लिनिक में गया और ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर येसु कृष्णा शेट्टी से मिला। डॉक्टर शेट्टी ने आनंद के कान का शारीरिक परीक्षण किया और फिर कुछ जांच कराने का सुझाव दिया।
इसे पढ़ें:- कान दर्द के लिए ईयर ड्रॉप
जांच की रिपोर्ट को देखते हुए डॉक्टर शेट्टी ने आनंद को बताया कि उसके कान के परदे में छेद है। इतना सुनते ही आनंद डर और घबरा गया। लेकिन डॉक्टर शेट्टी ने उसे सांत्वना दी और उसे बेस्ट इलाज के बारे में बताया। डॉक्टर शेट्टी की बातों को सुनकर आनंद को सुकून मिला और भरोसा हुआ कि उसके कान के पर्दे का छेद ठीक हो जाएगा।
आनंद ने डॉक्टर शेट्टी से अपनी बीमारी और उसके इलाज से संबंधित ढेरों प्रश्न किए। आइए जानते हैं डॉक्टर शेट्टी ने उसके प्रश्नों के क्या जवाब दिए।
टिम्पैनोप्लास्टी क्या है - What Is Tympanoplasty In Hindi
कान के पर्दे को ठीक करने के लिए जिस सर्जरी का उपयोग किया जाता है उसे मेडिकल की भाषा में टिम्पैनोप्लास्टी कहा जाता है। इस सर्जरी का इस्तेमाल खास तौर पर कान के सुनने की क्षमता को पुन: विकसित करने के लिए किया जाता है। टिम्पैनोप्लास्टी से कान के पर्दे में हुए छेद या दरार को ठीक किया जाता है।
के साथ अपनी सर्जरी करवाएं
टिम्पैनोप्लास्टी के पहले क्या होता है - What Happens Before Tympanoplasty In Hindi
टिम्पैनोप्लास्टी करने से पहले डॉक्टर आपके कान की जांच करते हैं। जांच करने के लिए डॉक्टर कई तरह के हियरिंग टेस्ट (hearing test) कर सकते हैं। इसके अलावा, डॉक्टर टिम्पैनोमेट्री (Tympanometry) और ट्यूनिंग फोर्क इवैल्यूएशन (tuning fork evaluation) का भी उपयोग कर सकते हैं।
आगे पढ़ें: कानों के सुनने की शक्ति बढ़ने के 5 उपाय
अगर आपके कान को किसी दूसरे तरीके से ठीक करना या किसी डिवाइस से आपके सुनने की क्षमता को पुनः विकसित करना संभव है तो टिम्पैनोप्लास्टी नहीं की जाती है। टिम्पैनोप्लास्टी का इस्तेमाल तब होता है जब इलाज के दूसरे सभी माध्यम कान के परदे का इलाज करने में असफल हो जाते हैं।
टिम्पैनोप्लास्टी के पहले खुद को कैसे तैयार करें?
- अगर आपको कोई बीमारी है और उसके इलाज के लिए किसी प्रकार की दवा का सेवन कर रहे हैं तो इसकी सूचना डॉक्टर को जरूर दें। सर्जरी से पहले डॉक्टर उन दवाओं का सेवन बंद करने का सुझाव देते हैं जिससे आपको एलर्जी होने की संभवना होती है।
- अगर आप खून पतला करने के लिए कोई सिरप आदि का सेवन करते हैं तो इसके बारे में डॉक्टर को बताएँ।
- टिम्पैनोप्लास्टी से पहले डॉक्टर से इस बारे में सलाह लें कि आपको क्या खाना-पीना है। कोई भी ऐसी चीज का सेवन न करें जिसे डॉक्टर ने मना किया है।
- डॉक्टर से यह जान लें कि सर्जरी के दौरान सिर्फ कान या पूरे शरीर को सुन्न किया जाएगा। अगर सुन्न किया जाएगा तो कितनी देर तक के लिए सुन्न किया जाएगा।
- टिम्पैनोप्लास्टी की प्रक्रिया कितने घंटे तक चलेगी यह सवाल जरूर पूछें। (इसे पढ़ें:- डॉक्टर की सलाह - क्या रिट्रैक्टेड ईयरड्रम खुद से ठीक हो सकता है?)
- अगर आपने कान में किसी भी तरह की दवाइयों का इस्तेमाल किया है तो उसके बारे में भी डॉक्टर को बताएँ।
टिम्पैनोप्लास्टी कैसे की जाती है - How Tympanoplasty Is Done In Hindi?
टिम्पैनोप्लास्टी करने से पहले डॉक्टर मरीज को लोकल एनेस्थीसिया देते हैं जिससे इलाज वाला हिस्सा पूरी तरह से सुन्न हो जाता है। एनेस्थीसिया देने के बाद डॉक्टर लेजर की मदद से एक्स्ट्रा टिश्यू को हटा देते हैं। उसके बाद, कार्टिलेज, फैट या फेसिया की मदद से एक खास किस्म का ग्राफ्ट तैयार किया जाता है। फिर कान के पर्दे में मौजूद छेद पर इस ग्राफ्ट को लगा दिया जाता है।
ग्राफ्ट को लगाने के बाद, स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए दूसरे मेडिकल तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। टिम्पैनोप्लास्टी सर्जरी के दौरान मरीज को जरा भी दर्द या दूसरी किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। यह एक संक्षिप्त, सुरक्षित, बहुत ही आसान और सफल प्रक्रिया है जिसके बाद मरीज की कम से कम समय में रिकवरी हो जाती है।
टिम्पैनोप्लास्टी के बाद क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए - What Precautions Should Be Taken After Tympanoplasty In Hindi
- भारी सामान उठाने से बचें
- मुंह खोलकर छींकना चाहिए
- जुकाम और सर्दी से बचना चाहिए
- इलाज के बाद नाक बहने से रोकना चाहिए
- दो सप्ताह बाद ही अपनी सामान्य दिनचर्या शुरू करें
- डॉक्टर द्वारा निर्धारित दवाओं का समय पर सेवन करें
- कान में पानी-तेल आदि कोई भी तरल पदार्थ न जाने दें
- अपने सिर को अचानक से किसी भी दिशा में घुमाने से बचें
- डॉक्टर द्वारा बताई गई सभी सावधानियों का अवश्य पालन करें
- कम से कम तीन महीने तक कान में बिलकुल भी पानी न जाने दें
- किसी भी एक्सरसाइज को करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें
- भरपूर नींद लें और जिस तरफ कान की सर्जरी हुई है उस तरफ न सोएं
- अगर डॉक्टर ने कोई ड्राप निर्धारित किया है तो उसे कानों में जरूर डालें
टिम्पैनोप्लास्टी के क्या साइड-इफेक्ट्स हैं - Side Effects Of Tympanoplasty In Hindi
आमतौर पर टिम्पैनोप्लास्टी के कोई साइड इफेक्ट्स देखने को नहीं मिलते हैं। लेकिन दूसरी सर्जरी की तरह इसके भी कुछ संभावित साइड इफेक्ट्स हैं। टिम्पैनोप्लास्टी के संभावित साइड-इफेक्ट्स में निम्नलिखित शामिल हैं:-
- कान जाम होना
- कान में हल्का दर्द जो दवा से ठीक हो जाता है
- कान से हल्का रक्तस्त्राव या किसी किस्म का तरल पदार्थ निकलना
ये आम साइड इफेक्ट्स थे जिनसे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। कान के परदे को ठीक करने के लिए उपयोग किया गया ग्राफ्ट खुद से ही 2 से 3 सप्ताह के बीच घुल जाता है। टिम्पैनोप्लास्टी के तीन से चार दिनों के बाद आप अपने जीवनशैली के सभी सामान्य कार्यों को शुरू कर सकते हैं। लेकिन तैराकी या उन कामों से दूर रहें जिससे कान के परदे को कोई भी खतरा होने की संभावना है।
टिम्पैनोप्लास्टी करवाने में कितना खर्च आता है - What Is The Cost Of Tympanoplasty In Hindi?
आमतौर पर टिम्पैनोप्लास्टी का खर्च लगभग 40000-50000 रुपए तक आता है। लेकिन यह इस सर्जरी का फाइनक कॉस्ट नहीं है। क्योंकि टिम्पैनोप्लास्टी का खर्च काफी चीजों पर निर्भर करता है जैसे कि सर्जन का अनुभव, सर्जरी का प्रकार, क्लिनिक की विश्वसनीयता, हॉस्पिटलाइजेशन, सर्जरी के बाद की दवाएं और डॉक्टर के साथ फॉलो-अप्स मीटिंग आदि।
इसे पढ़ें:- कान में इंफेक्शन का कारण, लक्षण और इलाज
इतना सब जानने और संतोष होने के बाद आनंद ने डॉक्टर शेट्टी से अगले दिन का अपॉइंटमेंट लिया और टिम्पैनोप्लास्टी से अपने कान के पर्दे का इलाज कराने का फैसला किया। सर्जरी के बाद आज आनंद पूरी तरह से ठीक है और उसके ऊंचा सुनने की समस्या दूर हो चुकी है।
अगर आप भी कान के परदे में छेद होने के कारण बहरापन से पीड़ित हैं और इसका सफल इलाज चाहते हैं तो टिम्पैनोप्लास्टी का चयन कर सकते हैं।
प्रिस्टीन केयर क्लिनिक में टिम्पैनोप्लास्टी कराएं
अगर आपके कान के पर्दे में छेद है और अपने शहर के टॉप रेटेड क्लिनिक में इसका बेस्ट इलाज पाना चाहते हैं तो प्रिस्टीन केयर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। हमारे क्लिनिक में कान के पर्दे का सर्जिकल इलाज कराने के निम्नलिखित फायदे हैं:-
01. अनुभवी सर्जन
हमारे क्लिनिक में टिम्पैनोप्लास्टी सर्जरी को एक अनुभवी, कुशल और विश्वसनीय ईएनटी सर्जन के द्वारा पूरा किया जाता है। ये सर्जन अब तक कान के पर्दे की अनेकों सफल सर्जरी कर चुके हैं। हमारे सर्जन को टिम्पैनोप्लास्टी में सालों का अनुभव प्राप्त है। ये सर्जन अपने सालों के अनुभव और मॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी की मदद से आपकी बीमारी को कम से कम समय में बहुत ही आसानी से दूर कर सकते हैं।
इसे पढ़ें:- नाक की टेढ़ी हड्डी की सर्जरी कैसे होती है?
02. एक दिन में इलाज और डिस्चार्ज
अगर आप मात्र एक दिन में अपने कान के पर्दे में हुए छेद से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें। हमारे क्लिनिक में कान के पर्दे के छेद का इलाज टिम्पैनोप्लास्टी सर्जरी से किया जाता है। यह एक दिन की सर्जिकल प्रक्रिया है जिसे पूरा होने में मात्र 60-90 मिनट का समय लगता है। सर्जरी ख़त्म होने के कुछ ही घंटों के बाद डॉक्टर आवश्यक दवाएं निर्धारित करके मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर देते हैं।
03. कॉस्ट इफेक्टिव सर्जरी
हमारे क्लिनिक में कॉस्ट इफेक्टिव टिम्पैनोप्लास्टी सर्जरी की जाती है। इतना ही नहीं, हम मरीजों को ढेरों सुविधाएं भी प्रदान करते हैं। हमारी सुविधाओं में सर्जरी वाले दिन फ्री पिकअप और ड्रॉप, सभी जांचों पर 30% तक की छूट और सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक डॉक्टर के साथ प्राधान्य फॉलो-अप्स की सुविधा आदि भी शामिल हैं।
आगे पढ़ें:- सेप्टोप्लास्टी सर्जरी के क्या फायदे हैं?
04. इंश्योरेंस
हमारे क्लिनिक में सभी इंश्योरेंस कवर किए जाते हैं। इतना ही नहीं, आप 100% इंश्योरेंस भी क्लेम कर सकते हैं। अगर आपके पास इंश्योरेंस है तो उसकी मदद से आप अपने पॉकेट से होने वाले खर्च को काफी हद तक कम कर सकते हैं। क्योंकि आपकी सर्जरी के खर्च का कुछ प्रतिशत आपके इंश्योरेंस से कवर हो सकता है।
इन सबके आलावा भी हमारे क्लिनिक में कान के पर्दे का इलाज कराने के ढेरों फायदे हैं। अगर आप अपने शहर या उसके आस-पास के टॉप रेटेड क्लिनिक में कम से कम खर्च में टिम्पैनोप्लास्टी कराना कहते हैं तो हमसे अभी संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें
डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|