Views: 37,578
पाइल्स लेजर सर्जरी क्यों है बेहतर उपचार? (Piles laser surgery guide)
हर कदम पर समर्पित समर्थन!
हमारे डॉक्टर आपकी सहायता के लिए दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन उपलब्ध हैं!
लेजर हेमरॉयडेक्टमी बवासीर का इलाज करने की एक नई तकनीक है। यह तकनीक बवासीर का उपचार करने वाली अन्य तकनीक की तुलना में बहुत एडवांस है, आइये जानते हैं कि बवासीर के लिए लेजर हेमरॉयडेक्टमी क्यों एक बेहतर उपचार है-
बवासीर किसी भी उम्र के महिला और पुरुष को हो सकता है। यह ज्यादातर unhealthy लाइफस्टाइल के कारण होता है। पाइल्स में गुदा में सूजन या मस्से हो जाते हैं। ऐसा मलाशय (Rectum) के आस-पास की नस सूज जाने के कारण होता है। इसमें असहनीय दर्द होता है।
बवासीर की लेजर सर्जरी (Piles laser surgery) बवासीर के प्रकार पर भी निर्भर करती है। यह दो तरह का होता है, पहला आंतरिक और दूसरा बाहरी। आंतरिक पाइल्स में रेक्टम की सूजी हुई नसें दिखाई नहीं देती हैं, परन्तु महसूस होती है। बाहरी पाइल्स में यह सूजन एनस के बाहर तक दिखाई देता है।
कुछ लोग स्टूल पास करते समय खून आने को बवासीर समझते हैं, लेकिन ये सच नहीं है। पाइल्स के सिर्फ 30 प्रतिशत केस में ही मरीज को मलत्याग करते समय खून आता है। यह बीमारी ज्यादातर उन्हें होती है, जिन्हें गंभीर रूप में कब्ज (Constipation) होता है।
पाइल्स के कारणों में कब्ज के साथ स्टूल पास करते समय जोर लगाना, लगातार दस्त, मोटापा शामिल हैं। लंबे समय तक बैठना, खानपान की गलत आदतें, लिक्विड का कम सेवन भी इस बीमारी के लिए जिम्मेदार हैं।
Table of Contents
बवासीर के क्या कारण और लक्षण हैं? (Symptoms and Causes of Piles)
लक्षण
- गुदा में खुजली और जलन होता है।
- गुदा में दर्द शुरू हो जाता है।
- एनस के आसपास गांठ जैसा महसूस होना।
- मल असंयम, रोगी का मल किसी भी वक्त लीक हो जाता है क्योंकि उसका उस पर कोई नियन्त्रण नहीं होता है।
- मल त्याग करने में दर्द होना और एनस (गुदा) से खून आना।
कारण
- मोटापा (Obesity)
- बहुत लंबे समय तक बैठे रहने से (खासकर टॉयलेट शीट में)
- कब्ज
- अगर परिवार में किसी को पाइल्स था तो दूसरे सदस्य को भी पाइल्स होने की गुंजाइश रहती है।
पढ़ें - बवासीर का ऑपरेशन
के साथ अपनी सर्जरी करवाएं
बवासीर की लेजर सर्जरी कैसे की जाती है? (How Piles laser surgery is performed?)
बवासीर की लेजर सर्जरी करने की कई विधियां हैं, ग्रेड के अनुसार किसी एक विधि का चयन किया जाता है। इसका उपचार करने के लिए पारंपरिक सर्जरी भी उपलब्ध है, जिसमें बवासीर के मस्से को काटकर अलग कर दिया जाता है। लेकिन उपचार के दौरान बहुत अधिक खून बहता है और रोगी को दर्द का सामना करना पड़ता है। पारंपरिक तरीके से की जाने वाली सर्जरी के बाद रूटीन लाइफ में आने में बहुत वक्त लगता है और बहुत चीजों से परहेज भी करना पड़ता है।
पढ़ें- बवासीर की लेजर सर्जरी या ओपन सर्जरी में किसका चयन करें?
ऐसी होती है प्रक्रिया
बवासीर से प्रभावित टिश्यू पर लेजर बीम डाली जाती है जिससे टिश्यू सिकुड़ जाती है और बवासीर से छुटकारा मिल जाता है। इसमें कोई रक्तस्त्राव नहीं होता है। जख्म बड़ा न होने की वजह से रोगी दो दिन बाद ही अपने काम पर जा सकता है और एक से दो सप्ताह के अंदर पूरी तरह से रिकवर हो जाता है।
बवासीर की लेजर सर्जरी करने में दस मिनट से आधा घंटा तक का समय लगता है। बवासीर के ग्रेड 4 में भी लेजर सर्जरी की जाती है, इसमें सर्जरी लेजर मशीन को कटिंग मोड़ में रखकर की जाती है। इसमें किसी तरह के टांके लगाए नहीं जाते हैं, जिससे किसी तरह टिश्यू के फटने और अस्पताल में ज्यादा समय भर्ती रहने जैसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।
पाइल्स की सर्जरी (Piles laser surgery) करने के लिए पहले कुछ जांच की जाती है, जिसमें ब्लड और यूरिन टेस्ट आम तौर पर किया जाता है। इन टेस्ट के जरिए जाना जाता है कि मरीज को कोई दूसरी बीमारी या शिकायत तो नहीं। आम तौर पर ये टेस्ट हर ऑपरेशन और सर्जरी करने के पहले किए जाते हैं। सर्जरी करने से पहले मरीज को एनेस्थीसिया देकर गुदा के आस-पास के क्षेत्र को सुन्न किया जाता है।
नोट- कुछ गंभीर मामलों में सर्जिकल हस्तक्षेप भी किया जा सकता है।
पाइल्स की लेजर सर्जरी कौन करवा सकता है और कौन नहीं? (Who is eligible for Piles laser surgery? )
सबसे पहले मरीज को पाइल्स है या नहीं, इसकी जांच की जाती है। डॉक्टर मरीज से लक्षण जानने के बाद एनस में gloved और lubricated उंगली डाल कर गुदा की जाँच करते हैं। अगर डॉक्टर को गुदा की स्थिति असामान्य लगती है तो वह sigmoidoscopy टेस्ट करने का सुझाव दे सकते हैं। अगर इन टेस्ट में पाइल्स होने की पुष्टि होती है तो डॉक्टर पाइल्स की स्टेज के अनुसार सर्जरी करने का सुझाव देते हैं। कई लोगों को किसी दूसरे कारणों से भी स्टूल पास करते समय खून आता है, अगर यह पाइल्स न हो तो डॉक्टर दूसरा इलाज बताते हैं।
पढ़ें- एनल फिशर का इलाज
बवासीर की लेजर सर्जरी में रिकवरी टाइम (Recovery time of Piles laser surgery)
पाइल्स की लेजर सर्जरी (Piles laser surgery) के बाद रिकवर होने में बहुत कम समय लगता है। पारंपरिक तरीके से हुए ऑपरेशन में चीर-फाड़ किया जाता है और टांके लगाए जाते हैं, जिससे दर्द होता है। ओपन सर्जरी में प्रभावित हिस्से के टिश्यू के डैमेज होने का डर भी रहता है। साथ ही कई किस्म का परहेज भी करना पड़ता है। ओपन सर्जरी के बाद बवासीर के दोबारा होने का खतरा बना रहता है।
पाइल्स की लेजर सर्जरी में रिकवरी बहुत जल्दी होती है। अलेजर सर्जरी में सिर्फ 10 मिनट से आधा घंटा का समय लगता है और मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ती है। लेजर सर्जरी की खासियत है कि इसमें कम दर्द होता है। लेजर सर्जरी के बाद अगले दिन से ही सामान्य काम (चलना-फिरना, चाय बनाना, ऑफिस जाना आदि) करने की इजाजत होती है। बवासीर की लेजर सर्जरी में कोई दाग नहीं बनता है, ये सर्जरी दाग रहित होती है। लेजर सर्जरी करवाने से पाइल्स दोबारा नहीं होता है।
पाइल्स की लेजर सर्जरी की क्या कीमत है? (What is cost of Piles laser surgery)
पाइल्स की लेजर सर्जरी (Piles laser surgery) की लागत अस्पतालों पर निर्भर है। आमतौर पर पाइल्स की लेजर सर्जरी में 30 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक का खर्चा आता है। लेजर सर्जरी में पाइल्स दोबारा न होने, कोई चीर-फाड़ न होने और टाँका न लगने की सुविधा होती है।
यदि आप इसके खर्च के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो पढ़ें- बवासीर के ऑपरेशन में कितना खर्च आता है?
Pristyn Care करता है बवासीर की एडवांस लेजर सर्जरी
अगर आप पाइल्स की लेजर सर्जरी (Piles laser surgery) करवाना चाहते हैं तो ‘Pristyn Care’ आपके लिए एक बेहतर विकल्प है, जिससे आपको कई फायदें हो सकते हैं:
- हमारे सभी सर्जन Well experienced हैं और इलाज का सक्सेस रेट पॉजिटिव है। पाइल्स की लेजर सर्जरी (Piles laser surgery) के दौरान हमारे सर्जन हर उस बात का ध्यान रखते हैं जिससे मरीज को नुकसान न पहुंचे। इसके साथ ही सर्जरी के दौरान मरीज के आने-जाने का खर्चा, पेपरवर्क भी हम ही करते हैं।
- बवासीर का इलाज के लिए हमारे सर्जन Advanced Technology का इस्तेमाल करते हैं, जिससे रिकवरी जल्दी हो जाती है।
- हम अपने मरीजों को प्राधान्य फॉलो-अप भी देते हैं।
- हमारी इंश्योरेंस टीम आपके बीमा को आधा घंटा में क्लेम करवा देती है, जिससे आप अपना उपचार मुफ्त में करा सकते है।
और पढ़े
- बवासीर के लिए आसान योग
- खूनी बवासीर के लक्षण, कारण, इलाज और सर्जरी
- भगंदर का इलाज
- लेजर सर्जरी पिलोनिडल साइनस
डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|