हर्निया की सर्जरी के बाद सेक्स कब करें

वंक्षण हर्निया (inguinal hernia) पुरुषों में सबसे अधिक होने वाला हर्निया है। हर्निया के इस प्रकार में उभरे हुए ऊतक (tissue) इनगुइनल कैनाल को पार करते हुए पुरुष के अंडकोष में पहुँच जाते हैं। वहीं, महिलाओं को फीमोरल हर्निया (femoral hernia) की  सबसे अधिक शिकायत होती है, जिसमें उभरी हुई टिश्यू कमजोर मांशपेशियों को चीरते हुए फीमोरल कैनाल (canal) में पहुँच जाती है। फीमोरल कैनाल जाँघ में होता है।

पढ़ें- हाइटल हर्निया का घरेलू इलाज

क्या हम हर्निया में सेक्स कर सकते हैं? Can we have sex during Hernia in Hindi?

चाहे इनगुइनल हर्निया हो या फीमोरल हर्निया, सेक्स के दौरान असहजता होना तय है। हर्निया की वजह से माँसपेशियों में आए बदलाव के कारण सेक्स का आनंद नहीं मिल पाता है, तो कई बार सेक्स का प्रतिफल दर्द होता है। कई मामलों में सर्जरी ही एकमात्र विकल्प बचता है।

सर्जरी के बाद आप कुछ दिनों तक थकान महसूस करेंगे। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप सर्जरी की किस प्रक्रिया के जरिए हर्निया का इलाज करवा रहे हैं।

पढ़ें- बिना सर्जरी अम्बिलिकल हर्निया का घरेलू इलाज

शल्य क्रिया के दौरान उपयोग होने वाले एनेस्थीसिया के कारण आप लगभग हफ्ते भर थकान महसूस कर सकते हैं और इस दौरान आपको सेक्स करने की इच्छा न होगी। इससे परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि, यह पूरी तरह से सामान्य है।

“इंटरनेशनल जर्नल ऑफ यूरोलॉजी के अनुसार, लगभग 16 प्रतिशत रोगियों ने हर्निया सर्जरी के बाद यौन रोग के बारे में शिकायत की।”

नीचे दिए गए कुछ कारणों के आधार पर, Pristyn Care के सर्जन कुछ दिनों से कुछ हफ्तों तक सेक्स से बचने की सलाह देते हैं। जैसे-

  • हर्निया का स्थान
  • सर्जरी के लिए किस प्रक्रिया का इस्तेमाल हो रहा है
  • रोगी की आयु और सामान्य स्वास्थ्य क्या है
  • क्या प्रक्रिया के दौरान कोई जटिलताएं (complications) थीं

पढ़ें- हर्निया के लिए योग

अगर वंक्षण हर्निया का इलाज लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से हुआ है तो यौन संबंध बनाने में कोई रोक नहीं होती है। चीरा (cut) वाले स्थान पेर आप कुछ दिनों तक असहजता महसूस कर सकते हैं जो पूरी तरह से सामान्य है।

पुरुषों में, वंक्षण हर्निया के रिपेयर के बाद, अंडकोष का रंग बदल जाना, उनमें सूजन आना और कोमल हो जाना जैसी समस्या होती है। लेकिन, डॉक्टर एक सप्ताह के बाद यौन संबंध बनाने की इजाज़त दे देते हैं क्योंकि, तब तक चीजें सामान्य हो जाती हैं।

हर व्यक्ति के लिए रिकवरी टाइम अलग होता है, किसी को कम समय लग सकता है तो किसी को ज्यादा समय लग सकता है।

आमतौर पर हर्निया की सर्जरी के बाद अगर आपका मूड है और आप कम्फ़र्टेबल हैं तो सेक्स कर सकते हैं।

Hernia Surgery

हर्निया सर्जरी यौन क्रिया को क्यों प्रभावित करती है?

एक रिसर्च में पाया गया है कि वंक्षण हर्निया का इलाज के बाद कुछ पुरुषों की यौन-क्रिया प्रभावित हो जाती है। हर्निया की सर्जरी के दौरान कमजोर हिस्से को ताकत प्रदान करने के लिए एक प्रकार की जाली का इस्तेमाल किया जाता है और शरीर इसे एक दूसरा अंग समझ लेता है , जिससे शरीर के कुछ तत्व इसमें जलन और सूजन का कारण बन सकते हैं और इस वजह से यौन क्रिया पर गहरा प्रभाव पड़ता है।

पढ़ें- हर्निया के लिए 10 आसान घरेलू नुस्खे

हालांकि, ज्यादातर लोग इस समस्या का सामना नहीं करते हैं। यौन क्रिया पर कितना प्रभाव पड़ेगा, यह बात जाली के प्रत्यारोपण वाले स्थान पर निर्भर करता है।

क्या हर्निया की सर्जरी का प्रकार सेक्स जीवन को प्रभावित करता है?

जी हाँ! हर्निया की सर्जरी का प्रकार अप्रत्यक्ष (indirect) रूप से सेक्स लाइफ को प्रभावित करता है। हर्निया की ओपन सर्जरी करवाने पर बड़ा कट होता है और इलाज के दौरान ज्यादा खून स्त्रावित होता है। बड़ा कट होने के कारण बड़ा टांका लगता है, जबकि हर्निया की लेप्रोस्कोपिक सर्जरी करवाने पर छोटा कट होता है और दो हफ्ते तक में आदमी रिकवरी हो जाता है।

आप जितना जल्दी सर्जरी से उबरेंगे उतना ही जल्दी सेक्स कर पाएंगे।

क्या वंक्षण हर्निया की सर्जरी के बाद भी इरेक्शन संभव है? – Is erection still possible after inguinal hernia surgery in Hindi?

हालाँकि, इनगुइनल रीजन (inguinal region) टेस्टिकुलर स्ट्रक्चर (वृषण संरचना- Testicular structure) के काफी नजदीक होता है। लेकिन, इसका इरेक्शन होने और न होने से कोई नाता नहीं होता है। सर्जरी के दौरान इरेक्शन पैदा करने वाली नसों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। हालांकि, सर्जरी के कुछ दिनों तक अंडकोष, या लिंग में सूजन हो सकता है जो स्वयं ही ठीक हो जाता है।

पढ़ें- हर्निया की सर्जरी

क्या सेक्स करने में परेशानी होगी? Will it hurt if i have sex?

हर्निया की सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक हल्का दर्द होना आम बात है। यह टाँकों की वजह से हो सकता है। इनगुइनल हर्निया होने पर अंडकोष और पेनिस में कुछ दिनों तक सूजन होने की वजह से आप सेक्स नहीं कर पाएंगे। अगर ऐसी हालत में सेक्स करते हैं तो दर्द होगा।

इसलिए, आप डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी टिप्स फॉलो करें और जल्दी रिकवर होने की कोशिश करें और उस पोजीशन का चयन करें जिससे सर्जरी वाली जगह पर कोई प्रेशर न पड़े।

अगर आप सेक्स के समय सर्जरी वाले क्षेत्र में सूजन और दर्द महसूस करते हैं तो तुरंत ही रुक जाएं। इसका इशारा यह है कि आप अभी हर्निया से पूरी तरह रिकवर नहीं हुए हैं।

हर्निया की सर्जरी के बाद सेक्स कब करें? When to do sex after hernia surgery in Hindi?

मुख्यतौर पर वंक्षण हर्निया की सर्जरी के बाद पहली बार सेक्स करने में आपको हल्का दर्द हो सकता है, जो धीरे-धीरे कम हो जाएगा। साथ ही, इसके लिए कोई सलाह नहीं है। जब आप रिकवर हो जाएं और सेक्स करने में कोई परेशानी न हो तब से ही आप सेक्स कर सकते हैं। दर्द होने पर डॉक्टर से बात करें।

पढ़ें- क्या पेट में सूजन हर्निया का कारण हो सकता है

हर्निया की सर्जरी के बाद सेक्स करने के लिए कुछ टिप्स

आप अपने पार्टनर को हर्निया की सर्जरी के बारे में बता दे ताकि, सेक्स के दौरान उनसे कोई ऐसी गलती न हो जिससे आपको दर्द झेलना पड़े। इसके साथ नीचे दी गई कुछ टिप्स फॉलो करें।

  • सेक्स के दौरान हमेशा ऐसी पोजीशन का चयन करें,जिससे प्रभावित क्षेत्र पर कोई प्रेशर न बने और दर्द न हो।
  • सेक्स की गति को धीमा रखें,तेज गति से सेक्स करने पर दर्द बढ़ सकता है।
  • जब तक पूरी तरह से रिकवर नहीं हो जाएं ओरल सेक्स की सहायता ले सकते हैं।
  • अगर सेक्स के दौरान कोई परेशानी हो रही है तो तुरंत ही सेक्स बंद कर दें और डॉक्टर से सलाह लें।
  • सेक्स के दौरान प्रभावित हिस्से पर जोर न पड़ें इसलिए पेट के नीचे तकिया का इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष- Conclusion 

हर्निया के बाद सेक्स कब करना है यह बात पेशेंट की रिकवरी पर निर्भर करता है। अगर रिकवरी के बाद सेक्स के दौरान किसी तरह की परेशानी हो रही है तो फॉलो-अप में डॉक्टर से इस बात का जिक्र करें।

वहीं, हर्निया की सर्जरी का इलाज के लिए लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का चयन करें। ओपन सर्जरी के मुकाबले, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के बाद पेशेंट कम समय में रिकवर होता है।

हर्निया कि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के लिए Pristyn Care एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि, Pristyn Care में- 

  • अनुभवी सर्जन हैं जिससे रिकवरी में कोई जटिलता नहीं होगी
  • सर्जरी के लिए उच्च टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है
  • जीरो EMI की सुविधा
  • इलाज के दिन रोगी के आने जाने की व्यवस्था
  • अस्पताल में खाने और सोने की निःशुल्क व्यवस्था
  • इंश्योरेंस क्लेम करवाने के लिए पेपर वर्क
  • फ्री फॉलो अप और डीलक्स रूम में इलाज

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|