मूत्र असंयम (यूरिनरी इनकंटीनेंस) यानी ब्लैडर पर खुद का कंट्रोल खत्म हो जाना। मूत्र असंयम (यूरिनरी इनकंटीनेंस) आम तौर पर कई महिलाओं को प्रभावित करता हैं, इससे embarrassment महसूस होता है। मूत्र असंयम (यूरिनरी इनकंटीनेंस) की गंभीरता इस चीज से आंकी जा सकती है कि महिला को खांसने या छींकने पर भी यूरिन लीक हो जाता है। ऐसी स्थिति में टॉयलेट जाने का भी समय नहीं मिल पाता है। उम्र बढ़ने और बूढ़े होने पर यूरिनरी इनकंटीनेंस होने का रिस्क बढ़ जाता है। कभी-कभी मूत्र अंसयम (यूरिनरी इनकंटीनेंस) रूटीन लाइफ को भी प्रभावित कर सकता है। अगर आपको मूत्र अंसयम (यूरिनरी इनकंटीनेंस) की समस्या हो रही है तो डॉक्टर को दिखाने में झिझक न करें।