बवासीर क्या है? - Meaning of Piles in Hindi
बवासीर आमतौर पर पुरुषों में होने वाली एक आम बीमारी है। हालांकि बवासीर के कुछ मामले महिलाओं में भी देखने को मिलते हैं। बवासीर को चिकित्सकीय भाषा में पाइल्स व हेमरॉयड भी कहते हैं। इससे पीड़ित लोगों को बेहद तकलीफ का सामना करना पड़ता है। बवासीर के शुरुआती मामलों यानी की पहले और दूसरे चरण के बवासीर रोग के लिए इलाज की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन यदि इसका समय पर इलाज नहीं किया जाता है और यह तीसरी व चौथी स्टेज में पहुंच जाता है तो यह गुदा कैंसर जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है।
बवासीर के कारण गुदा के अंदरूनी और बाहरी हिस्से सहित मलाशय (रेक्टम) के निचले हिस्से की शिराओं में सूजन पैदा हो जाती है। इसकी वजह से ऐनस के अंदर या बाहर कहीं एक जगह पर मस्से बन जाते हैं। इन मस्सों को ही मेडिकल की भाषा में हेमरॉइड्स यानी की बवासीर कहा जाता है। बवासीर के कारण मरीज को शौच करने और बैठने में असहनीय दर्द होता है।
आमतौर पर बवासीर का इलाज इसकी स्टेज पर निर्भर करता है। यदि पाइल्स एक गंभीर स्थिति में पहुंच गया तो इसे लेजर सर्जरी की मदद से ठीक किया जाता है जबकि बवासीर के शुरुआती लक्षणों को 3 दिन में जड़ से खत्म किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए मरीज को डॉक्टर के दिशा निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता होती है।