कई दफा कठोर मल के कारण या गुदा में चोट लग जाने के कारण गुदा मार्ग में दरार या कट आ जाता है, इस परिस्थिति को एनल फिशर कहते हैं। आमतौर पर एनल फिशर खुद से ही हील हो जाता है लेकिन, यदि एनल फिशर खुद से ठीक नहीं होता है और दरार बढ़ता जाता है तो उस परिस्थिति को हम क्रोनिक एनल फिशर कहते हैं। क्रोनिक एनल फिशर को ठीक करने के लिए इधर-उधर पैसे बर्बाद करने से कोई लाभ नहीं मिलता है। यदि एनल फिशर को समाप्त करना है और इसके दोबारा होने के जोखिम को कम करना है तो लेजर सर्जरी ही एकमात्र विकल्प है।
USFDA-Approved Procedure
Support in Insurance Claim
No-Cost EMI
1-day Hospitalization
National High, Mumbai Agra highway Road Mumbai Naka Renuka Nagar...
Treatment
आमतौर पर एनल फिशर को बाहर से ही देखा जा सकता है, लेकिन कई बार एनल फिशर गुदा के भीतर भी हो जाता है और उसकी जाँच के लिए डॉक्टर एनोस्कोपी, कोलोनस्कोपी या अन्य इमेजिंग टेस्ट जैसे- सीटीस्कैन कर सकते हैं।
हालांकि, प्रारम्भिक एनल फिशर की जाँच के लिए सीटीस्कैन की कोई जरूरत नहीं होती है।
पुराने समय में एनल फिशर का उपचार करने के लिए प्रभावित क्षेत्र के चमड़ी को काटकर अलग कर दिया जाता था और वह खुद से हील हो जाता था। इस उपचार विधि के उपयोग के कारण रिकवरी में बहुत अधिक समय लगता था।
नासिक में Pristyn Care के सर्जन एनल फिशर का उपचार करने के लिए लेजर सर्जरी का उपयोग करते हैं। लेजर बीम की मदद से फिस्टुला का इलाज किया जाता है| लेजर सर्जरी से इलाज के बाद रिकवरी बहुत तेजी से होती है।
In Our Doctor's Word
"Many a times patients confuse fissure with piles. They keep taking home remedies or OTC medicines without knowing the exact cause. This often delays a proper diagnosis and eventually, the correct treatment. At times I have patients coming with severed conditions and combination of different anorectal diseases including grade 4 piles. This makes treatment difficult and recovery longer. So, as a rule of thumb, I will suggest do not trust home remedies/ OTC treatment for permanent cure of piles. If you experience continuous pain, bleeding and abscess, consult a good proctologist as soon as possible and let your doctor decide the best course of action."
Delivering Seamless Surgical Experience in India
Your safety is taken care of by thermal screening, social distancing, sanitized clinics and hospital rooms, sterilized surgical equipment and mandatory PPE kits during surgery.
A dedicated Care Coordinator assists you throughout the surgery journey from insurance paperwork, to free commute from home to hospital & back and admission-discharge process at the hospital.
Our surgeons spend a lot of time with you to diagnose your condition. You are assisted in all pre-surgery medical diagnostics. We offer advanced laser and laparoscopic surgical treatment. Our procedures are USFDA approved.
We offer free follow-up consultations and instructions including dietary tips as well as exercises to every patient to ensure they have a smooth recovery to their daily routines.
जब कोई एनल फिशर एक महीने से अधिक समय का हो जाता है और ठीक नहीं होता है तो उस एनल फिशर के उस फेज को क्रोनिक एनल फिशर कहते हैं। क्रोनिक एनल फिशर होने का कारण कब्ज या दस्त पर संयम न हो पाना है। इसके अलावा यदि एनल फिशर होने के बाद आप एक ही जगह पर ज्यादा देर तक बैठे रहते हैं तो इससे भी एनल फिशर हील नहीं होता है और यह क्रोहन रोग में परिवर्तित हो जाता है।
नासिक में एनल फिशर के उपचार में होने वाला खर्च इलाज का प्रकार और अस्पताल एवं डॉक्टर के अनुभव पर निर्भर होता है। Pristyn Care एनल फिशर कम बजट में अच्छा ट्रीटमेंट प्रोवाइड करता है। हमारे सभी अनुभवी सर्जन एडवांस इलाज करते हैं। नासिक में एनल फिशर का लेजर उपचार में 60 से 80 हजार तक का खर्च आ सकता सकता है।
नासिक में एनल फिशर का उपचार करने के लिए कई सर्जन हैं, उनमें से किसी अच्छे सर्जन का चयन कर पाना आपके लिए मुश्किल होगा। Pristyn Care आपके इस काम को आसान करने के लिए नासिक में 24×7 उपलब्ध है।
यदि एनल फिशर को अनुपचारित छोड़ दिया जाए तो यह क्रोनिक में बदल जाता है। जब एनल फिशर क्रोनिक में तब्दील हो जाता है तो वह खुद से हील नहीं हो पाता है और ऐसे में सर्जरी करना पड़ता है। इसलिए, एनल फिशर के लक्षण नजर आने पर किसी अच्छे डॉक्टर से तुरंत ही इसकी जाँच करवानी चाहिए। इसके अलावा एनल फिशर के कारण गुदा क्षेत्र में इन्फेक्शन होने के चांसेस बहुत अधिक हो जाएंगे।
यदि किसी मरीज के पास बीमा है जो एनल फिशर के उपचार को कवर करता है, तो प्रिस्टिन केयर टीम को 30 मिनट में अप्रूवल मिल जाएगा।
नासिक में एनल फिशर को सबसे उन्नत लेजर प्रक्रिया से ठीक किया जा सकता है, यह एक डेकेयर प्रक्रिया है। हम गुदा एवं मलाशय संबंधी बीमारियों को ठीक करने में मदद करने के लिए सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास तकनीक का उपयोग करते हैं। नासिक में लोगों के आहार की पसंद के कारण यहाँ गुदा से जड़ी समस्याओं का होना आम है, दरअसल यहाँ के लोग तैलीय और चटपटा खाने को ज्यादा तवज्जू देते हैं जिससे कब्ज और दस्त जैसी कई तरह की पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
एनल फिशर का उपचार करने के लिए हम ओपन सर्जरी की जगह लेजर सर्जरी का उपयोग करते हैं, क्योंकि-
यदि एनल फिशर को लाइलाज छोड़ा गया तो रोगी को दर्द के साथ इन्फेक्शन होने के बहुत अधिक चांसेस होते हैं, इसलिए जटिलताओं को रोकने के लिए और एनल फिशर के दर्द भरी परिस्थिति से उबरने के लिए आज ही Pristyn Care में फ्री अपॉइंटमेंट बुक करें।