USFDA-Approved Procedure
Support in Insurance Claim
No-Cost EMI
1-day Hospitalization
महिलाओं के पेट के निचले हिस्से में एक चीरा लगाकर गर्भाशय को निकाल दिया जाता है। इस प्रक्रिया को हिस्टेरेक्टॉमी कहते हैं। आधुनिक सर्जरी की प्रक्रिया में गर्भाशय ग्रीवा (Cervix), अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब और गर्भाशय को भी निकाला जा सकता है।
इस प्रक्रिया को योनि में एक चीरा लगाकर भी पूरा किया जा सकता है जिसे वेजाइनल हिस्टेरेक्टॉमी (Vaginal hysterectomy) कहते हैं। हिस्टेरेक्टॉमी के बाद महिला कभी भी गर्भवती नहीं हो सकती है। अगर आप माँ बनना चाहती हैं तो इस सर्जरी को करवाने से पहले डॉक्टर से बात करें।
सबसे पहले डॉक्टर रोगी की फिजिकल कंडीशन देखेंगे कि, वह सर्जरी के लिए ठीक है या नहीं। रोगी की मेडिकल हिस्ट्री देखी जाएगी और कोई दूसरी बीमारी है या नहीं, इसका पता भी लगाया जाएगा। हिस्टेरेक्टॉमी करने से पहले ये निम्न परीक्षण किए जा सकते हैं-
परीक्षण के परिणाम को देखते हुए डॉक्टर सर्जरी का सुझाव दे सकते हैं। हिस्टेरेक्टॉमी लेप्रोस्कोप की मदद से की जाती है। लेप्रोस्कोप के माध्यम से पेट के निचले हिस्से में एक छोटे आकार का चीरा लगाया जाता है और सर्जरी की जाती है।
यह एक दिन की दर्द रहित प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया से इलाज कराने के बाद रिकवर होने में कम समय लगता है।
मॉडर्न हिस्टेरेक्टॉमी में सर्जरी की दो मुख्य प्रक्रियाएं शामिल हैं-
जी हाँ, हिस्टेरेक्टॉमी की प्रक्रिया के दौरान एनेस्थीसिया का प्रयोग किया जाता है। इससे सर्जरी के दौरान किसी भी प्रकार का दर्द नहीं होता है।
हिस्टेरेक्टॉमी के बाद महिला को थोड़े दिनों के लिए हल्की ब्लीडिंग और दर्द हो सकता है। दर्द रोकने के लिए आप डॉक्टर द्वारा दी गई पेन पिल्स का सेवन कर सकती हैं। बुखार है या बहुत खून बह रहा है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
हिस्टेरेक्टॉमी एक सुरक्षित प्रक्रिया है, लेकिन हर प्रकार की सर्जरी में कुछ सामान्य जटिलताएं होती हैं। हिस्टेरेक्टॉमी की भी कुछ जटिलताएं हैं, जैसे दर्द और ब्लीडिंग।
ये कुछ मुख्य कारण हैं जो हिस्टेरेक्टॉमी की प्रक्रिया में बाधा बन सकते हैं-
सर्जरी के कुछ देर बाद रोगी को छुट्टी दे दी जाती है। अगर सर्जरी के दौरान जनरल एनेस्थीसिया का प्रयोग हुआ है तो आपको थोड़ा अधिक समय हॉस्पिटल में बिताना पड़ सकता है।