निदान
- अनियमित माहवारी का पता लगाने के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ महिला से उसके पुराने चिकित्सा इतिहास और मासिक धर्म चक्र (पीरियड साइकिल) का पता लगाते हैं।एनीमिया या अन्य डिसऑर्डर का पता लगाने के लिए डॉक्टर ब्लड टेस्ट कर सकते हैं, इससे खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा का पता चल जाता है। यदि महिला के शरीर में खून की कमी है तो उसे पीरियड्स में कम रक्तस्त्राव होता है या फिर पीरियड्स नहीं होता है।
- किसी प्रकार के इन्फेक्शन का पता लगाने के लिए डॉक्टर वजाइनल कल्चर करते हैं।
- यूटेराइन फाइब्रॉइड्स, पॉलिप्स या ओवेरियन सिस्ट का पता लगाने के लिए डॉक्टर पेल्विक अल्ट्रासाउंड या पेल्विक सीटी स्कैन करते हैं।
- किसी प्रकार के कैंसर सेल्स का पता लगाने के लिए डॉक्टर एंडोमेट्रियम बायोप्सी भी कर सकते हैं।
- एंडोमेट्रियम टिश्यू का सैंपल लेने के लिए डॉक्टर लेप्रोस्कोप का उपयोग करते हैं।
उपचार
कई बार अनियमित पीरियड्स होने का कारण शरीर में खून की कमी या अन्य सामान्य कारण होते हैं, जिसे निदान के बाद डॉक्टर कुछ दवाइयों की मदद से ठीक कर देते हैं, लेकिन कई बार अनियमित माहवारी होने के पीछे का कारण एंडोमेट्रियोसिस, फायब्रॉइड्स, पीसीओएस आदि हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में डॉक्टर कुछ प्रकार की सर्जरी कर सकते हैं। आमतौर पर इन समस्याओं (एंडोमेट्रियोसिस, फायब्रॉइड्स, पीसीओएस) के होने पर इनके कारण होने वाली जटिलताओं (कैंसर भी जटिलताओं में से एक है) से बचने के लिए इन्हें प्रजनन अंग से अलग कर देना उचित होता है। इसके लिए डॉक्टर हिस्टेरेक्टॉमी की प्रक्रिया करते हैं। हिस्टेरेक्टॉमी में गर्भाशय या उसके किसी एक हिस्से को हटा दिया जाता है।